हेलो दोस्तों आज मैं आपको Hostinger की Web Hosting के बारे में बताने जा रहा हूँ. अपने अभी तक बहुत सारे Website Hosting Services India में देखी होगी. लेकिन Hostinger इसमें से सबसे Cheap & Fast Web Hosting Indian Bloggers के लिए है. अगर आप कोई New Website बनाने की सोच रहे है और आप अपनी वेबसाइट के लिए Fast, Reliable, Budget Friendly Web Hosting चाहते है तो Hostinger आपके लिए अच्छी साबित होगी क्योकि ये सब चीज़े इस होस्टिंग में मिलती है, और Hosting के साथ Free Domain भी मिलता है आपको डोमेन खरीदने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
इस time में आपके लिए Hostinger से अच्छी और कोई Service नहीं है, मैं आपको यहाँ पर Hostinger & दुसरे Hosting Services Plan को Compare करके Details से बताऊंगा और इसका Proof भी दिखाऊंगा.
Hostgator,Bluehost की तरह Hostinger भी एक बहार की Hosting Company है इंडियन नहीं है. जो की Web, Cloud, VPS(Virtual Private Service) Hosting & WordPress Hosting Provide करता है. अभी तक Hostinger के साथ करीब 230 Million Clients जुड़ चुके है और 250 Million Website Live Hosting का use कर रहे है.
इसके साथ हर दिन 20 हज़ार से ज्यादा नए यूजर जुड़ते है, क्योकि Hostinger दुसरे किसी Hosting के मुकाबले कही सस्ता और अच्छा है और इसमें Hosting के साथ Free Domain Hosting & Free SSL, Free Website Builder tool, Easy & Advance hPanel के साथ 99.9% Uptime और 24*7 Live Support मिलता है।
WordPress,Drupal और Magento जैसे CMS Platform पर Web Hosting और VPS Hosting Services का सबसे ज्यादा Use किया जाता है और Hostinger CMS Plateforms के लिए Optimized है और इन्ही दोनों होस्टिंग Services में सबसे Cheap और Best Plan है.
Hostinger Shared Hosting Plan & Pricing:
इसमें basically 3 तरह के Shared Web Hosting Plan होते है, Single, Premium और Business Plan. Single Web Hosting Plan को छोड़ कर बाकि के दोनों Plans में Unlimited SSD Disk Space, Unlimited Bandwidth, Unlimited Database, Unlimited Website, Unlimited Business email,Free SSL के साथ-साथ Free Domain Name भी मिलेगा.
अगर Pricing की बात करे, तो इसका Price 45/Month से 189/month है. जो की अभी तक किसी भी Hosting Plan से सबसे सस्ता है.
Single | Premium | Business | |
Processing Power & Memory
|
1X | 2X | 4X |
Websites | 1 | 100 | 100 |
Disk Space | 10GB | 20GB | 30GB |
Bandwidth | 100GB | Unlimited | Unlimited |
MySQL Databases | 1GB | Unlimited | Unlimited |
Free Domain Registration | x | ✓ | ✓ |
Free SSL
|
x | x | ✓ |
Daily Backups | x | x | ✓ |
Email Accounts | 1 | 1 | 1 |
Easy Website Builder | ✓ | ✓ | ✓ |
99.9% Uptime Guarantee | ✓ | ✓ | ✓ |
24/7/365 Support
|
✓ | ✓ | ✓ |
Powerful Control Panel
|
✓ | ✓ | ✓ |
Hostinger VPS Hosting Plan & Pricing:
इसमें Plan1 से लेकर Plan6 तक, total 6 VPS Hosting Plan मिलेंगे. जो की बेहद Cheap Price $4.95/month से Start होता है और $75.95/month तक Maximum है. Hostinger दुनिया का पहला ऐसा Hosting Provider है, जो VPS के लिए 6 Plan देता है और वह भी इतने कम Price में, जिसके हर एक Plan में SSD Disk Drives के साथ Dedicated IP मिलेगा.
जब भी किसी Indian Blogger को Hosting Purchase करना होता है, तो ज्यादातर लोग उसे Godaddy,Hostgator या Bluehost के लिए Recommend करते है. क्योकि इन लोगो ने Oppo & Vivo जैसे Marketing पूरे India मे की हुए है. जिससे हर किसी के दिमाग में इन्ही Companies का नाम होता है. जबकि इन से कही ज्यादा Cheap और Fast Services दुसरे बहुत से Hosting Provider देते है, जिसमे से Hostinger top पर आता है।
Other Hosting:
India में ज्यादातर WordPress Blogger है, जो की Shared Web Hosting और VPS Hosting का सबसे ज्यादा Use करते है. अगर Hostinger Web Hosting की बात की जाये, तो इसका basic Plan मात्र 45/month से Start होता है. जो की 99% Uptime Guarantee के साथ 30 Day Back Guarantee भी देता है. जबकि Hostgator & Bluehost के Basic Web Hosting Plan $3.99/month और $2.95/month के हिसाब से मिलता है, एक बार Buy करने के बाद कोई Guarantee नहीं मिलता है.
इसी तरह VPS Hosting की बात की जाये, तो GoDaddy,Bluehost और Hostgator में करीब 1137 /Month और $19.99/Month के हिसाब से Start होते है. जबकि Hostinger के पास 6 Plans है VPS के लिए और यह 285/Month के हिसाब से Start होते है. जो की किसी Beginner & Experience दोनों तरह के Users के लिए अच्छी है.
Website Migration & Speed:
Website Migration का मतलब एक Hosting से दुसरे Hosting पर अपने Website को transfer करना. इंडिया में 90% Bloggers को ये नहीं पता होता है की Website Migrate कैसे करते है. ऐसे में वह अपने Hosting Provider से Customer Support लेते है, बहुत से Hosting Providers Site Migration करने के लिए पैसा लेते है या फिर Service ही नहीं देते है. जबकि Hostinger में यह Service बिलकुल free है.
इसी तरह अगर आपके Website का Loading Time कम ना हो तो आपका Website Slow हो जाता है. जिसके वजह से Search Engine और Visitor दोनों ही आपके Website को Ignore कर देते है. जिसके वजह से Alexa Rank, Traffic के साथ-साथ आपके Website Income भी कम होता है. Hostinger में आपको Hostgator और Bluehost दोनों से fast Speed मिलेगी लेकिन Hostinger Siteground से Speed के मामले में पीछे छूट जाती है क्योकि Siteground को one Of the Best Hosting माना जाता है और Siteground होस्टिंगर से बहुत expensive भी है।
Uptime:
कभी-कभी अपने देखा होगा की Website open करने पर 502 & 503 Error आता है. यह Error इसलिए आता है क्योकि Hosting का Uptime सही नहीं होता है. Hostinger Web Hosting & VPS Hosting में आपको उसके Features के हिसाब से 99.9% Uptime मिलेगा. जबकि Bluehost और Hostgator में यह 99% होता है, और आपको वेबसाइट down होने की दिक्कत आ रही है तो आप Cloud Hosting Purchase करे इससे आपकी Website कभी भी down नहीं होगी।
यहाँ पर बताये गए सभी Features को देखने के बाद आपको समझ में आ गया होगा की Hostinger Web Hosting Buy क्यों करना चाहिए. Hostinger में ऐसे बहुत सारे Feature मिलते है. जो की दुसरे किसी Hosting services से कही ज्यादा बेहतर है.
Features
- Unlimited SSD Storage
- Auto-Script Installer Up to 90 Apps
- No Downtime
- Cheapest Hosting Price
- PHP 7.1 Support
- 24*7 Customer Care Support
- Lowest Response (83ms)
- Free SSL & 3X WordPress Optimization
- Easy & Advance cPanel
एक Blogger के तौर पर अगर आप कोई WordPress Website के लिए Hosting Search कर रहे है तो इसमें आप Bandwidth, Uptime, Storage, cPanel, Price जैसे Feature Check करते है लेकिन Hostinger में आपको ये सभी Features दुसरे किसी भी अन्य Hosting Services से बहुत बेहतर है. मैंने भी इसका Premium Web Hosting Plan Buy किया है. इसके साथ मुझे एक Domain भी Free मिला है. अभी तक मैं Hostinger के Service से Satisfy हूँ और मेरी तरफ से Recommendation है की आप भी इसका Hosting Service का Use करे अगर आपको इसकी सर्विस पसंद नहीं आती है तो 30 के अंदर आप आपने पैसे वापिस भी ले सकते है।
Hostinger Review 2020: Pros and Cons
Pros
- Easy Interface यहां पर आपको cPanel की जगह पर hPanel मिलता है जोकि चलने में बहुत आसान है।
- यहां पर आपको 24×7 का chat Support मिलता है।
- Affordable Pricing
- Easy to Use Website Builder
- Free .Com/.in Domain
Cons
- Hostinger का सबसे बड़ा con ये है की यहां पर आपको SSL Certificate एक ही वेबसाइट के लिए मिलता है। अगर आपको दूसरी वेबसाइट होस्ट करना है तो आपको SSL Certificate को manually Install करना पड़ेगा और आपको फ्री में SSL install करना नहीं आता तो कमेंट कर सकते है में आपको बता दूंगा।
- No Contact for Support
- No cPanel (hPanel Available)
Cheap Hosting Buy करने के लिए क्लिक करे।
Average Rating: 9.5/10