Best Free Plagiarism Checker Online Software for English or Hindi

आज के समय मे किसी को भी duplicate और plagiarized content पसंद नहीं आता है, फिर चाहे वो कोई student हो या फिर कोई blogger. ब्लॉगर इसलिए कहा क्योंकि Blogging मे Plagiarism Checker की एक अगल भूमिका होती है। इसलिए लोग Online Plagiarism Checker ढूंढते है। आज मे आपके लिए कुछ Best Free Plagiarism Checker online Tools के बारे मे बताने जा रहा हु.

ऐसा इसलिए क्यूंकि एक Plagiarise Content में कभी भी originality देखने को नहीं मिलेगी, जिस कारण से इसे एक authentic content नहीं कहा जा सकता है ओर अगर आप एक Blogger है, तो Google आपके इस प्रकार के Copy content को पूरी तरह से reject कर देता है जिससे आपका Blog गूगल पर कभी भी रैंक नहीं कर पाता है। 

अब सवाल आता है की ये check कैसे किया जाए की आपका content मे plagiarism है भी या नहीं। तो आपको बता दूँ की Internet में ऐसे बहुत से Free और Paid Plagiarism Checker software/Tools उपलब्ध हैं जिससे आप अपने content का plagiarism English और Hindi दोनों मे चेक कर सकते हैं।

आज  “हिंदी ब्लॉग के लिए Best free Plagiarism checker in Hindi” में हम ऐसे Free Plagiarism Tools के विषय में जानेंगे जिनका इस्तमाल आप अपने Blog या कोई content में कर सकते हैं, तो फिर चलिए शुरू करते हैं –

उदाहरण के लिए, यदि आप कोई ऐसा content लिख रहे हैं जो की पहले से ही किसी दूसरे blog पर मोजूद है ओर आपने बिना किसी प्रकार का reference या क्रेडिट दिए अपने ब्लॉग पर use करते है तो ये Plagiarism Content कहलाता है।

मैंने ऐसे बहुत से Bloggers को भी देखा है जो की दूसरे ब्लॉग से ideas लेते हैं और उन्हें अपने ढंग से लिखते हैं तो ऐसे मे आपको Copyright strike तो नहीं आएगा लेकिन आपका ब्लॉग भी rank नहीं करेगा। ऐसे में यदि आप Blogging को लेकर serious हैं तब आपको ये सभी चीज़ें नहीं करनी चहिये। बल्कि आप अपने हिसाब से अपनी सोच के अनुसार चीज़ों को करने के ऊपर ध्यान दें।

free online plagiarism checker software

Plagiarism Checker Online Software क्या है?

Plagiarism checker software एक प्रकार का Tool होता है जो की online internet पर उपलब्ध होता है और इसकी मदद से आप किसी भी Content का Plagiarism check कर सकते हैं ये देखने के लिए की वो Copyright Free है या duplicate content है।

Plagrism checker मे आपने जो content डाला है वो चेक करने के लिए Plagrism checker पूरे Internet पर scan करता हैं ओर ढूढता है की आपके Content के समान कोई दूसरा कोई phrases, terms या quotes तो नहीं है। वहीँ कुछ Plagiarism Checker तो बहुत ही ख़ास होते हैं जो की Wording में समानता भी खोज लेते हैं जिससे आप ये बता सकते हैं की आपके article को किसी ने इस्तमाल किया है या आपने किसी के article का इस्तमाल किया हुआ है, लेकिन ये Feature आपको free वाले version मे देखने को नहीं मिलेगा।

Plagiarism Checker Tool का उपयोग क्यों किया जाता है?

Plagiarism Checker tool blogging फील्ड मे बहुत उपयोगी है क्योंकि इस Online Software से आपके द्वारा लिखे गए content की originality को चेक किया जाता है, इससे आपके Article की Uniqueness पता चलती है।

अगर आपका Article unique नहीं है तो आप अपने आर्टिकल से plagiarized content को बदल सकते है, ओर अपने Blog को एक नयी पहचान दे सकते है।

Best Free Plagiarism Checker Online Software 2020

1) Dupli Checker

DupliChecker एक Free Plagarism Checker Online Tool है। ये Tool चुकी पैड नहीं है इसलिए बिल्कुल Accurate तो नहीं है लेकिन फ्री Tools की गिनती मे Duplichecker बहुत अच्छा Tool है। अगर आप एक नए Blogger तो आपको Paid Tools की तरफ बिल्कुल भी नहीं जाना चाहिए आप इन Free Softwares की मदद ले सकते है।

Features

  1. Free Plagiarism Checker
  2. एक बार मे 1000 Words चेक कर सकता है 
  3. Grammer Checker
  4. Word Counter
  5. Reverse Image Search and many more tools

2) Paper Rater

PaperRater Plagiarism Checker Tool आपके लिए Free ओर Paid दोनों Versions मे उपलब्द है। Paperater एक अनलाइन प्लैजरिज़म चेकर है जोकि लगभग 10 Billion Documents(files) को Search करता है आपके content से match करने के लिए, इसलिए ये Free or Paid दोनों Version मे बहुत ही अच्छा टूल है।

Features

  1. Plagiarism Detection
  2. Grammar and Spelling Checker
  3. Feedback and Writing Instruction
  4. Automated Scoring
  5. Vocabulary Builder

3) Search Engine Reports

Search Engine Reports पर आपको बहुत सारे Tools मिल जायेगे जोकि बिल्कुल Free है ओर हमारे बहुत काम भी आने वाले है लेकिन इनमे से Plagiarism Checker बहुत ही महत्वपूर्ण tool है हम Bloggers के लिए, यहा पर आपको Plagiarism Check करने की Limit भी 2000 Words मिलती है जो दूसरे टूल्स के तुलना मे दुगनी है।

Features

  1. Free Plagiarism Detector
  2. 2000 Word Limit Per Search
  3. Plagiarism checker with percentage
  4. Grammer Checker
  5. Image Tools
  6. SEO Tools and more… 

4) QueText

Quetext ये Tool अपने आप मे ही एक बहुत ही शानदार Online Plagiarism Checker Tool है जो बिल्कुल फ्री है। ये tool premium version मे भी उपलब्द है लेकिन अगर आप अपने Blogging Carrier की शुरुआत कर रहे है तो आप के लिए Free Version ही ठीक रहेगा। चुकी ये Tool Free ओर Paid दोनों Version मे है, इसलिए आपको यहा पर कुछ Limitetion देखने को मिलेगी।

5) SmallSEOtools

SmallSEOtools अगर आप Blogging फील्ड मे है तो आपने जरूर ही SmallSEOTool का नाम सुना होगा, क्योंकि ये टूल फेमस है।

SmallSEOTools ब्लॉगिंग के लिए तो काम मे आता ही है साथ ही साथ जो लोग Blogging नहीं करते कुछ करते है उन लोगों के लिए भी काफी उपयोगी है।

Features

  1. Billions of web pages
  2. Automatic rewriting feature
  3. Multiple document formats
  4. Plagiarism checker with percentage
  5. URL integration
  6. Multiple languages

6) Plagiarism Checker

Plagiarism Detector ये Tool एक प्रीमियम Tool है लेकिन कुछ Limitetions के साथ आपके लिए ये फ्री मे भी उपलब्द है। Plagiarism Detector का कहना है की इस टूल का Resuls accurate है। चुकी ये Tool फ्री मे भी Available है तो मेरा मानना है की Free Version मे ये बिल्कुल Accurate रिजल्ट तो नहीं देगा लेकिन ओर Tools के मुकाबले काफी अच्छा है। 

Features

  1. Deep Search
  2. Easy to Use
  3. Latest Technology
  4. Accurate Reorts

Best Paid Plagiarism Checker Online Tools

अगर आप Blogging फील्ड मे बहुत टाइम से है ओर आप Earning भी कर रहे है तो आप Paid Tools की तरफ या सकते है, Paid Tools मे आपको Plagiarism Checker के साथ बहुत सारे प्रीमियम Features भी मिलों जाते है जैसे Grammer Checker, Unlimited Words ओर भी बहुत सारे फीचर्स।   

  1. Grammarly
  2. CopyLeaks
  3. UniCheck
  4. PlagScan

अगर आप एक नए ब्लॉगर है ओर आपकी Earning बिल्कुल भी नहीं है तो आप हमारे इस Posts की सहायता से अपनी income बना सकते है-

आप से रिक्वेस्ट है कि इसे अपने जानने वालों में Whatsaap, Facebook और Twitter के माध्यम से जरूर शेयर करें यदि आपके पास इस Article को लेकर कोई सवाल है तो उसे कमेंट बॉक्स में लिखें।

Leave a Comment