Pradhan Mantri Mudra Yojana क्या है और कैसे Apply करे?

हेलो दोस्तों आज Pradhan Mantri Mudra Yojana kya hai in Hindi के बारे में बात करेंगे। इस सरकारी योजना की सबसे अच्छी बात ये है की ये Loan PMMY सच में  मिलता है। ऐसे बहुत सारी योजनाए होती है जो की सिर्फ कागजो में ही होती है लोगो तक इसका फायदा पहुँचता ही नहीं लेकिन ये स्कीम में फायदा होता है। मे आपके लिए pradhan mantri mudra yojana in hindi के बारे मे सारी जानकारी बताउगा।

आज कल के Youngsters की इक्छा होती है की हम खुद का अपना कोई Business शुरू करे लेकिन यहां सबसे बड़ी परेशानी आती है पैसा Capital जो आपको बिज़नेस शुरू करने के लिए चाहिए। पैसा कई बार हमारे और घर वालो के पास होता नहीं है या फिर हम उनसे मांगना नहीं चाहते तो फिर ऐसे  पास एक ही ऑप्शन होता है, और Bank से  समय में लोन लेना आसान नहीं है।

हम बहुत उम्मीद से Banks जाते है लेकिन बैंक्स हमसे हमारी Income, Security Deposit और Guarantee मांगता है, जोकि अक्सर हमारे पास नहीं होता है और हम निराश हो कर घर लौट आते है इसलिए आज में आपको एक ऐसी Scheme के बारे में बताने जा रहा हु जिसका नाम है Pradhan Mantri Mudra Yojana in Hindi.

Pradhan Mantri Mudra Yojana kya hai in hindi

Pradhan Mantri Mudra Yojana In Hindi

8 अप्रैल 2015 को, भारत सरकार ने विभिन्न गैर-कृषि लघु / सूक्ष्म उद्यमों और गैर-कॉरपोरेट उद्यमों को उनकी वित्त पोषण आवश्यकताओं के साथ मदद करने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना(PMMY) की शुरुआत की। इन संगठनों को 10 लाख रुपये तक के ऋण देने की योजना शुरू की गई थी। इन Loans को MUDRA Loan के रूप में जाना जाता है। Loan किसी भी NBFC, MFI, Bank, Small Finance Bank और RRB से लिया जा सकता है।

अगर आप अपना खुद  Business शुरू करना चाहते है जैसे कोई दुकान, प्लांट या फिर फैक्टरी खोलना चाहते है तो आपको इस स्कीम के अंतर्गत 10 लाख तक का लोन मिल सकता है वो भी बिना किसी Guarantee और Security Deposit के और इसमें सारा काम भी ऑनलाइन होता है और इस पोस्ट में आपको कुछ ऐसे तरीके बताउगा जिससे आपको ये Loan मिलने के chances बढ़ जाएंगे तो अंत तक हमारे साथ रहे।

Pradhan Mantri Mudra Yojana in Hindi का Main Purpose है की जिन लोगो के पास लोन लेने के लिए कोई Guaranter नहीं  है और वे  खुद का Business चालू करना चाहते है तो Banks उन लोगो को Loans नहीं देते है तो इस Scheme के जरिये Banks को प्रोत्साहन दिया जाता है और बैंक को बोला जाता है की आप Loans बाँटिये बिना किसी Security के और कुछ हुआ या बैंक का पैसा डूब गया तो पैसा सरकार देगी, इसलिए Bank loan देने के लिए तैयार हो जाती है।

प्रधान मंत्री मुद्रा योजना लोन कौन-कौन ले सकता है?

इस loan को हर वो इंसान ले सकता है जो अपना Business शुरू करना चाहता है या फिर अपना किसी भी प्रकार का व्यापार चालू करना चाहता है वो व्यक्ति ये लोन ले सकता है। आप चाहे तो अपने Start Up Business के लिए Individual Firm, Partnership Firm किसी भी प्रकार का बिज़नेस हो ये लोन आपको मिल सकता है।

Pradhan Mantri Mudra Yojana Loan Interest Rate(ब्याज दर)

प्रधान मंत्री मुद्रा योजना लोन की ब्याज दर बैंक पर और RBI(भारतीय रिजर्व बैंक) की Guide lines पर भी निर्भर करती है लेकिन आज के समय के हिसाब से ये Loan आपको 8-9% की ब्याज दर पर मिल जायेगा। सरकार ने Corona को देखते हुआ अभी इस लोन में 2% की Subsidy(सब्सिडी) भी निकली है।

प्रधान मंत्री मुद्रा योजना के प्रकार (Types of PMMY)

प्रधान मंत्री मुद्रा योजना में लोन 3 प्रकार के होते है –

1) शिशु लोन(Shishu Loan)

अगर आपको 50000 तक का लोन चाहिए तो उसको शिशु लोन स्कीम कहते है कहते है। शिशु लोन में सरकार 2% की Interest ब्याज सब्सिडी भी दे रही है जोकि अगले 12 महीनो तक रहेगी।

2) किशोर लोन(Kishore Loan)

अगर आपको 5 लाख तक का लोन चाहिए तो उसको किशोर लोन स्कीम कहते है।

3) तरुण लोन(Tarun Loan)

अगर आपको 10 लाख तक का लोन चाहिए तो उसको तरुण लोन स्कीम कहते है।

प्रधान मंत्री मुद्रा योजना लोन कितने समय के लिए मिलेगा?

प्रधान मंत्री मुद्रा योजना लोन 1 साल से ले कर 5 साल तक के लिए मिलता है जोकि हम पर निर्भर करता है हम कितने अवधि के लिए लेना चाहते है।

प्रधान मंत्री मुद्रा योजना लोन कहा से मिलेगा?

जैसा कि पहले ही बताया गया है, की MUDRA Loan का लाभ उठाने के लिए, आप उन संस्थानों से संपर्क कर सकते हैं जो मुद्रा लोन के साथ भागीदार हैं। जैसे RBI(रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया), MFI, NBFC, Commercial Bank और Small Finance Bank से लोन प्राप्त किया जा सकता है। चूंकि इनमें से किसी भी संस्था से Loan प्राप्त किया जा सकता है, यह संभावित आप लोगो के लिए काफी सुविधाजनक और आसान हो जाता है।

इसके अलावा, ऋण के लिए (processing time)प्रसंस्करण समय लगभग 24 घंटे है। यह उन लोगों के लिए एक अतिरिक्त लाभ है जो लोन के लिए (Apply)आवेदन करना चाहते है। Loan के लिए आवेदन करते समय, Banks कुछ दस्तावेजों के लिए भी पूछ सकता है।

आप प्रधान मंत्री मुद्रा योजना लोन के लिए अपने घर से भी Online Apply कर सकते है – Apply Online

प्रधान मंत्री मुद्रा योजना लोन में लगने वाले दस्तावेज(Documents)

  • कंपनी के आधिकारिक दस्तावेज जिसमें उसका लाइसेंस, प्रमाण पत्र, पंजीकरण फॉर्म और आईडी शामिल हैं, और किसी भी अन्य प्रासंगिक दस्तावेज जो इसके अस्तित्व को साबित करने के लिए आवश्यक हो सकते हैं।
  • पहचान का प्रमाण और पते का प्रमाण, जिसमें आधार कार्ड / वोटर का आईडी कार्ड / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक स्टेटमेंट आदि शामिल हैं, इसके साथ ही आवेदक को अपने पासपोर्ट के आकार के फोटो भी जमा करने होंगे।
  • एक विशेष श्रेणी (यदि कोई हो) से संबंधित, जैसे कि एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक, आदि।
  • किसी भी नए व्यवसाय के लिए, पूरे व्यवसाय योजना का विवरण देने वाले दस्तावेजों को दिखाना भी आवश्यक है, जिसमें आपूर्तिकर्ताओं की सूची और उपकरण विवरणों की खरीद शामिल है। साथ ही, व्यापार विचार की व्यवहार्यता को दिखाने की जरूरत है। इसलिए, आने वाले वर्षों के लिए अनुमानित योजनाओं को दस्तावेजों के साथ उस प्रक्रिया का उल्लेख करना होगा, जिसके द्वारा उद्यम ऋण को चुकाएगा। यह विशेष रूप से शिशुपाल के मामले में है।

अधिक जानकारी के लिए आपने निकटम बैंक से संपर्क करे।

Pradhan Mantri Mudra Yojana Loan लेने के लिए कुछ Tips

ये Tips आप लोगो के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है क्योकि अगर आप Loan लेते समय इन tips का इस्तेमाल करते है तो आपको Loan मिलने के ज्यादा Chances हो जाते है –

  1. आप कम से कम Loan ले, जितनी आपको जरूरत हो। बैंक को बताये की आप अपना कितना पैसा बिज़नेस में लगा रहे है और कितने Loan की आपको जरूरत है, ऐसा ना हो की आपके पास पैसा है फिर भी आप Bank से लोन ले रहे है, ऐसे में आपका loan Approve नहीं होगा। 
  2. आपने Peper Work(Documents) अच्छा रखे, जिससे Bank को ये ना लगे की आप लोन चूका नहीं पाएंगे। आप पहले अपना पूरा Business Plan बना ले जैसे की अगर आप कोई Plant लगा रहे है तो Bank को बताये की आप उनका पैसा कैसे इस्तेमाल करेंगे Business Plan -Machinery, Raw material, Labour, Profit ETC Documents-Kyc Documents, Income Proof, ITR और Business Plan

आशा करता हु की आपको हमारी ये पोस्ट Pradhan Mantri Mudra Yojana क्या है इन हिन्दी 2021 पसंद आई होगी, अगर आपको इस पोस्ट से लेकर कुछ सवाल है तो हमे Comment कर सकते है। 

अभी के समय को देखते हुए यह एक महत्वपूर्ण जानकारी है आप से रिक्वेस्ट है कि इसे अपने जानने वालों में Whatsaap, Facebook और Twitter के माध्यम से जरूर शेयर करें यदि आपके पास कोई सवाल है तो उसे कमेंट बॉक्स में लिखें। 

Leave a Comment