Fau-G Game kya hain or Download kaise karte hain – Release Date

अगर आप हमारी ये पोस्ट पड़ रहे है तो इसका मतलब है की आप एक PubG Player है ओर India मे Pubg Ban होने के बाद आपको अब Akshay Kumar के नए Game Fau-G के launch date का बेसब्री से इंतेजार कर रहे होंगे। आज हम आपको बताएंगे की Fau-G Game क्या है डाउनलोड कैसे करते है ओर फऊ-जी गेम रिलीज कब हो रहा है तो चलिए शुरू करते है। 

भारत सरकार द्वारा PUBG mobile समेत 117 अन्य चाइनीस Apps पर प्रतिबंध लगाने के बाद युवाओं में PubG को लेकर काफी रोष देखा गया था | आपको तो पता ही होगा की पब्जी मोबाईल एक बहुत ही लोकप्रिय गेमिंग एप है जिसके भारत में करीबन 5 करोड़ से भी ज्यादा यूजर थे|

Fau-g game kya hai download kaise kare

Fau-G गेम क्या है?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ कर सपने को एक कदम ओर बढ़ाते हुए, बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने मल्टीप्लेयर गेम लांच करने की घोषणा Twitter पर कर दी है| एक Bengaluru Based Game Development Company “nCore Games” के साथ मिलकर एक भारतीय Game बनाने की घोषणा की है, जिसका नाम Fau-G रखा गया है। यह गेम PubG के जैसा ही बनाया जा रहा है।

ये Multiplayer Action game जिसे Fearless And United Guards or FAU-G के नाम से जान सकते हैं। ये गेम हमारे देश के नौजवानों के ध्यानमे रख कर बनाया जा रहा है। अक्षय कुमार ने यह कहा यह गेम भारतीय सैनिकों की मदद करेगी’ क्योंकि इस गेम से जो भी कमाई की जाएगी उसका 20% ‘भारत के वीर ट्रस्ट’ को दान किया जाएगा| 

Akshay Kumar’s Tweet

Supporting PM @narendramodi’s AtmaNirbhar movement, proud to present an action game,Fearless And United-Guards FAU-G. Besides entertainment, players will also learn about the sacrifices of our soldiers. 20% of the net revenue generated will be donated to @BharatKeVeer Trust #FAUG

https://twitter.com/akshaykumar/status/1301832896185954304

इस गेम की पहली level में आपको Pochinci की जगह पर Galwan Valley का map देखने को मिलेगा, जहाँ पर June 2020 मे भारतीय सैनिकों और चीनी सैनिकों के बीच मारामारी की घटना सामने आई थी।

NameFau-G(FEARLESS AND UNITED GUARDS)
Release DateOctober 2020
Size 1.5GB(Approx)
DevelopernCore Games
CategoryBattle Action Game
CountryIndia

Fau-G Game डाउनलोड कैसे करे

Fau-g game डाउनलोड करने के लिए आपको इस गेम के Launch होने का इंतेजार करना होगा जोकि October के last मे लॉन्च होगा। आप अभी FauG Game Download Link के लिए सर्च कर रहे होंगे लेकिन ये गेम की डाउनलोड लिंक कही भी नहीं मिलेगी क्योंकि ये गेम अभी Officially Launch नहीं हुआ है।

उम्मीद है की FauG Game Download करने के लिए आपको october के end तक Play Store मे देखने को मिलेगा, इसलिए आपको अभी FauG Game Downlaod करने के लिए नहीं मिलेगा।

FauG Game Download APK

जैसे ही ये Game FauG(FEARLESS AND UNITED GUARDS) Launch होता है वैसे ही आपके लिए Download Links Available कर दी जाएगी।

FauG Game Download Link For Android -Not Available

Pubg kr latest version obb and apk download

How to Download FauG Game on Android Devices

  • अपने Android Mobile पर Google Play Store को Open करे।
  • अब Simply आपको FauG गेम को Search box मे सर्च करना है।
  • अब आपके Mobile Screen पर FauG गेम दिखेगा अब उस पर क्लिक करे।
  • FauG Game को Install करे ओर Download होने दे।
  • जब आपके Mobile मे FauG गेम सफलता पूर्वक डाउनलोड हो जाए तो आप इसे खेल सकते है।

How to Download FauG Game on IOS(Apple) Devices

  • आपको अपने Iphone के App Store पर जाना होगा।
  • इसका Process भी Android के जैसा same है।
  • आपको अब Search Box मे Faug गेम को Search करना होगा।
  • अब आपके Iphone की Screen पर FauJi गेम या गया होगा।
  • आपको बस Install के Button पर Click करना है ओर Download होने तक का Wait करना है।
  • Game सफलतापूर्वक Download होने के बाद आप गेम को खेल कर आनंद उठा सकते है।

भारत मे PubG Mobile ban क्यों हुआ

आपको बता दे की PubG game एक chineese गेम नहीं है अब आपके मन मे ये सवाल या रहा होगा की फिर Pubg को Ban क्यों किया गया। PubG Game को Brendan Greene नाम के व्यक्ति ने बनाया था जोकि South Korea की Blue Hole नामक कंपनी मे काम करते है।

2017 मे PubG गेम को Desktop version मे रिलीज किया गया था बाद मे Tencent Company जो की एक Chineese कंपनी है PubG का Mobile Version बनाया। Pubg Mobile से जो कामायी होती थी उसका Profit China की Tencent को भी जाता है इसलिए India मे PubG को Ban किया गया।

अब खबर सुनने मे आ रही है की Blue Hole Company Pubg से Tencent की Partnership को खत्म करने जा रही है जिससे की इंडिया मे दोबारा से PubG की वापिसी हो सकती है लेकिन ये कब तक होगा इसका कुछ समय निश्चित नहीं है।

FauG Game Trailer

https://youtu.be/bp2Lh9vQtNk

आज आपने क्या क्या सीखा

उम्मीद है की आपको हमारी ये Post लेख FauG Game kya hain or Download kaise karte hain पसंद आया होगा। मेरी हमेशा से कोशिश रही है की आप लोगों को कम से कम शब्दों मे ज्यादा जानकारी मिले। आज की बात की जाए तो आज आपने –

  1. FauG गेम क्या है
  2. FauG Game डाउनलोड कैसे करे
  3. भारत मे PubG Mobile ban क्यों हुआ
  4. PubG वापिस कब आ रहा है

आप से रिक्वेस्ट है कि इसे अपने जानने वालों में Whatsaap, Facebook और Twitter के माध्यम से जरूर शेयर करें यदि आपके पास इस Article को लेकर कोई सवाल है तो उसे कमेंट बॉक्स में लिखें।

Leave a Comment