आज कल लोग Online पैसे कमाना बहुत आसान हो गया है, आज के इस दोर मे सब लोग Online पैसे कमाना चाहते है ओर बहुत से लोग तो कमा भी रहे है। अगर आपके पास कोई एक अच्छी Skill या Creativity है तो आप आसानी से paisa कमा सकते है, फिर चाहे आप Youtube, Blogging, Facebook, Instagram या फिर Telegram या किसी दूसरे अन्य Platform इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, बस आपको कमाने का तरीका आना चाहिए।
आज मे आपको Telegram Se Paise Kaise Kamaye बताने जा रहा हु। आज के समय मे Telegram से पैसे कमाना कोई बड़ी बात नहीं है। Telegram Application से पैसे कमाने केलिए आपको तोड़ी सी Creativity जरूरत है क्योंकि आज के समय Telegram App के 500M से भी ज्यादा Users है तो फिर आप अंदाजा लगा ही सकते है, की Telegram से आप कितना paisa earn कर सकते है।
सबसे पहले मे आपको बता दु की Telegram खुद से कोई पैसा नहीं देता है, अगर आप समझ रहे हो की Youtube ओर Facebook के जैसे आप Telegram से भी Monetisation करके पैसा कमा सकते है तो ऐसा बिल्कुल नहीं है, क्योंकि Telegram से आप Directly पैसा नहीं कमा सकते है।
Telegram से आप Indirect way मे पैसा कमा सकते है, ओर बहुत सारे लोग telegram से Paisa कमाते भी है कोई 20,000-30,000 कमाता है ओर कोई लाखों मे।
अनुक्रम
Telegram से पैसा कैसे कमाए?
Telegram App से पैसे कमाने के लिए आपको Telegram App पर Account बनना होगा जोकि बहुत ही आसान है, अगर आपका Account नहीं है तो सबसे पहले Play Store मे जा कर Telegram Application Download कर ले ओर अपना अकाउंट बना ले।
अब आप ये कभी नहीं पूछेंगे की Mobile se paise kaise kamaye या Telegram से पैसा कैसे कमाए लेकिन उसके लिए आपको पूरा पोस्ट को ध्यान से पड़ना होगा।
Telegram से पैसे कमाने के आसान तरीके
टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए आप नीचे दिए गए तरीकों का इस्तेमाल करके आसानी से महीने के 40-50,000 रुपये तक कमा सकते है, ये आपके Telegram Channel के Subcribers पर निर्भर करता है।
- Channel Promotion ओर Brand Promotion
- Donetion के द्वारा
- Products ओर Services Sell करना
- Affiliate Marketing के जरिए पैसे कमाए
- Link Shortner का इस्तेमाल करे
Telegram पर Channel कैसे बनाए
Telegram पर Account बनाने से बाद अब आपको एक New Channel Create कर लेना है, Channel बनाने के समय आपको Channel का Name ओर Discription डालना होगा तो आप एक अच्छा सा नाम सोच कर डाल सकते है। अपने Telegram Channel पर Name डालने के बाद आप अपने चैनल पर जो भी service देना चाहते है वो Channel के Discription मे लिख दे ओर Profile Picture डाल कर चैनल setup कर ले।
अब इसके बाद आपको 2 Type के Channel दिखेंगे एक Public Channel ओर Private Channel आपको इन Option मे से एक Select कर ले, Public Channel Search मे आता है ओर Private Channel Search मे नहीं आता है लेकिन पैसा दोनों तरह के चैनल से कमाया जाता है इसलिए अभी के लिए आप Public Channel का उपयोग करे।
Public Channel पर Click करने के बाद आपको अपने चैनल की Link बनानी होगी, Telegram Channel की link आप अपने Channel के अनुसार बना सकते है। अब आपको अपने Channel मे Contact मे से Subscribers को Add करना है ओर आपका Telegram Channel Paise कमाने के लिए तैयार हो गया।
आप Telegram मे Movies, 18+ Content, Shoping Deals ओर अपने Interest Based Channel बना कर Telegram पर Grow कर सकते है।
Telegram पर Channel बनाना तो बहुत आसान है लेकिन अब बात आती है की Telegram चैनल को Grow कैसे करे की उस चैनल से आपकी Regular Income Generate हो पाए। अगर आपको Telegram Channel Grow करना नहीं आता है तो आप नीचे दी Youtube Video देख सकते है, इस video को देखने के बाद आप अपने channel को आसानी से Grow कर पाएंगे।
अपने Telegram Channel को Grow करने के बाद अब बात आती है की अपने चैनल से पैसे कैसे कमाए। वैसे तो Telegram Channel से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है, लेकिन आज कुछ Populer Method आपके साथ share कर रहा हु जिनके जरिए आप बहुत आसानी के साथ पैसे कमा सकते है।
1) Channel Promotion ओर Brand Promotion
जब आपके अच्छे Followers हो जायेगें तो आप दूसरों के Telegram Channels का Promotion अपने चैनल पर कर के पैसा कमा सकते है, आपको ऐसे बहुत से Telegram Users मिल जाएंगे जोकि अपना Promotion करवाना चाहते है ओर इसके बदले मे आप उनसे कुछ पैसे ले सकते है।
आप Channel Promotion के बदले मे कितने पैसे ले सकते है ये आपके Channel के Followers ओर Channel की Category पर Depend करता है।
आप अपने चैनल Category के Related किसी Brand के Product ओर Services का Promotion भी कर सकते है, Brand Promotion मे Channel Promotion के मुकाबले मे बहुत पैसा मिलता है, लेकिन Brand promotion आपको जब मिलेंगे जब आपके Followers अच्छे-खासे हो।
2) Donetion के द्वारा
अगर आप एक Content Creater है तो आप अपने Subscribers से Donetion भी ले सकते है। आप अपने Channel पर Free मे अपने Subscribers के लिए Content provide करते है तो आप अपने उस Premium Content के लिए जो आप फ्री मे दे रहे है, Donetion ले सकते है। आपका Content अगर आपके Subscriber को पसनद आता है तो वे लोग आपको अपनी तरफ से कुछ Donetion दे सकते है।
Donetion की लेने की ये प्रथा बहुत पहले से चली या रही है, जोकि लोग Premium Content को Free मे Provide करते है उन्हे Donetions मिल जाते है।
3) Products ओर Services Sell करना
आप अपने Product ओर Services को भी Telegram पर Sell कर सकते है, आप Telegram पर अपने किसी भी Service ओर Product को Sell कर अपने Business को Grow कर सकते है, ओर Telegram से पैसे कमा सकते है।
Examples
आप अपने किसी भी Product को Telegram पर Photos डाल कर sell कर सकते है ओर अपने Product को Delhiver कर सकते है।
Telegram Channel के जरिए आप Services को भी सेल कर सकते है जैसे - आप Freelancing कर सकते है, आप अपने Online Courses को sell कर सकते है इसी तरह की आप सभी Digital Services को Sell कर सकते है।
4) Affiliate Marketing के जरिए पैसे कमाए
Telegram पर पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका Affiliate marketing है, क्योंकि Affiliate marketing मे इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता है की आपके Telegram Channel मे कितने Subscribers है आपको बस अपने Suscribers के लिए अपनी Channel Category से जुड़ी Product Deals अपने channel पर डालनी है ओर आपकी Earning शुरू हो जाएगी। आपके Subscriber कम है तो भी आप Affiliate marketing कर सकते है।
आप Telegram Channel से पैसे कमाने के लिए Amazon Affiliate Program या फिर Cuelinks Affiliate Program से जुड़ सकते है ओर पैसे कमाना शुरू कर सकते है।
आज आपने क्या सीखा
टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए इस Post को पूरा पड़ने के बाद आप जान ही गए होंगे की Telegram से पैसे कैसे कमाए जा सकते है, मेरी पूरी कोशिश रही है की इस विषय मे आपको अच्छे से सारी जानकारी प्राप्त हो जाए, आपको कही ओर Website पर या youtube पर नहीं जाना पड़े।
अगर अभी भी आपके मन मे कोई Doubt है या कोई Information है जो आप हमारे साथ शेयर करना चाहते है तो हमे Comment कर सकते है।
अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी है तो Facebook, Whatsapp, Twitter पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करे, और ऐसे Post के अलर्ट पाने के लिए Allow Button पर क्लिक कर हमे Subscribe करे क्योकि हम नियमित रूप से ऐसे post शेयर करते रहते है।
टिप्पणियाँ(0)