Shared Hosting Vs WordPress Hosting || आपके लिए कोनसी अच्छी रहेगी?

आज हम जानेगे की Shared Hosting Vs Managed WordPress Hositng में क्या अंतर होता है। 

आप लोग जब भी Hosting Purchase करने जाते होंगे तो आपको कई प्रकार की hosting दिखती होंगी जैसे Cloud Hosting,VPS Hosting,Dedicated Hosting,Managed WordPress Hosting और Shared Hosting लेकिन आज हम Shared और WordPress hosting के बारे में बात करेंगे। 

Shared Hosting Vs WordPress Hosting

आज हम लोग इन दोनों होस्टिंग के बारे में समझेंगे की कोनसी hosting बेहतर है। क्या आपको WordPress Hosting लेनी चाहिए या नहीं और इसके फायदे क्या है??

WordPress Managed Hosting की बात करे तो ऐसे बहुत सारी Hosting Companies है जो की WordPress Hosting के नाम पर Shared Hosting ही देते है बस Marketing के लिए Managed WordPress Hosting नाम कर देते है जैसे SiteGround की बात करे तो Siteground की Shared और WordPress Hosting दोनों ही same है लेकिन सिर्फ मार्केटिंग के लिए उसको अलग अलग कर दिया है।

SiteGround की Shared Hosting और WordPress Hosting दोनों ही Hosting बहुत अच्छी है। इसलिए SiteGround में किसी तरह की दिक्कत नहीं आती है। लेकिन बहुत सी ऐसे कंपनी है जो Shared और WordPress Hosting दोनों में एक ही होस्टिंग बेचते है, तो Problem आ जाती है। 

A2 Hosting और NameCheap की बात करे तो यहां पर आपको Managed WordPress Hosting के लिए अलग से Option मिल जाता है। Market में बहुत सारी कम्पनीज है जो same रखती है और काफी कम्पनीज है जो की अलग से ऑप्शन देती है तो इसको पता करने के लिए आपको उस Company के Customer Support से बात करनी होगी। 

तो चलिए जानते है की दोनों Shared Hosting और WordPress Hosting क्या होती है और ये काम कैसे करती है। 

If you doubt what web host to use, try UserWay. Read the UserWay Review to Learn more.

Shared Hosting क्या होती है

Shared Hosting में एक बड़ा Server होता है जिसमे बहुत सारी Websites को Host किया जा सकता है, और इस सर्वर में से एक छोटा सा भाग(Space) आपको दिया जाता है। Shared Hosting Beginners बहुत अच्छी रहती है क्यकि सबसे Cheap Hosting रहती है और शुरुआत में Low Traffic रहता है इसलिए Shared Hosting Best है। 

Managed WordPress Hosting क्या होती है 

WordPress Hosting में Shared Hosting पर ही कुछ Extra Tweaks और Services add कर देते है जिससे की WordPress के लिए Server की Speed बढ़ जाये और Websites भी Fast हो जाये। 

Managed WordPress Hosting को Shared Hosting,Cloud,Dedicated और VPS Hosting पर भी रखा जा सकता है लेकिन ये depend करता है की कोनसी Conpany किस Server पर रखना चाहती है। इसलिए आपको इसका Price भी अलग-अलग होता है कही पर आपको 5$/Month में भी मिल सकती और 20$/Month में भी मिल सकती है ये Company तो company change होता रहता है। 

What is Difference Between Shared Hosting vs WordPress Hosting

अगर आप अपनी website को wordpress के द्वारा ही बनना चाहते है तो ही आप WordPress Hosting पर जाए क्योकि WordPress Hosting आपकी वेबसाइट के लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन है। और अगर आप Shared और WordPress Hosting को लेकर परेशान है तो आप बिना सोचे SiteGround की WordPress Managed Hosting ले सकते है, और आपको Discount Coupons भी मिल जायेगे। ये Best WordPress Hosting Site है। 

ध्यान रखे की अगर आप WordPress पर अपनी Website नहीं बनना चाहते है तो आप Shared और दूसरी Hosting की तरफ जाये क्योकि WordPress Hosting वर्डप्रेस के लिए ही बेस्ट है। 

 Shared Hosting 
WordPress Hosting 
Tweak Servers for WPNoYes 
Special Services NoYes 
Special PluginsNoYes 
Best For WordPress Yes Yes 
Best For Other Websites Yes No 
Always Cheap Rate YesNo

https://youtu.be/eLRxYvDSfqk

Note- अगर आपको यह post पसंद आयी और अगर आपको किसी भी प्रकार की परेशानी आती है तो आप Comment कर के हमसे पूछ सकते है हम आपका reply जरूर करेंगे। Bell icon को दबाये और Subscribe करे Digitalgurujie.com को।

मैं Digital GuruJi (digitalgurujie.com) ब्लॉग का संस्थापक और एक Professional Blogger और Digital Marketer हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए SEO, Technology, Internet से जुड़ी जानकारी शेयर करता रहता हु।

Sharing Is Caring:

3 thoughts on “Shared Hosting Vs WordPress Hosting || आपके लिए कोनसी अच्छी रहेगी?”

  1. Thanks for your marvelous posting! I actually enjoyed reading it, you are a great author.I will always bookmark your blog and may come back from now on. I want to encourage you to ultimately continue your great job, have a nice day!

    Reply
  2. Hello, my friend! I want to say that this post is amazing, nice written, and include almost all significant info. I like to see more posts like this.

    Reply
  3. Hi are using WordPress for your site platform? I’m new to the blog world but I’m trying to get started and create my own. Do you require any html coding knowledge to make your own blog? Any help would be really appreciated!

    Reply

Leave a Comment