अब भारत में चलेगा Bitcoin आप भी कमा सकते है करोङों

Bitcoin क्या है, ये कैसे काम करता है। क्या आप Bitcoin में निवेश करके पैसा कमा सकते है? आपके मन में ऐसे बहुत सारे सवाल होंगे जिनका जबाब आज आपको इस में मिल जायेगा तो चलिए शुरू करते है 😉 

Bitcoin एक प्रकार की Virtual Money है जिसके द्वारा आप दुनिया में कही पर भी E-Transaction कर सकते है, और अब Bitcoin को Tesla ने भी Accept कर लिया है जोकि एक Car कंपनी है ओर धीरे धीरे भारत में भी Legal हो रहा है।

bitcoin kya hai in hindi india

Bitcoin क्या है – What is Bitcoin in Hindi?

Bitcoin एक प्रकार की Virtual Money है जिसके द्वारा आप दुनिया में कही पर भी E-Transaction कर सकते है, और अब Bitcoin भारत में Legal हो गया है।

आसान भाषा में कहे तो Bitcoin एक प्रकार की करेंसी है जैसे की रुपया और डॉलर होता है लेकिन बिटकॉइन और रुपया में एक अंतर है की आप रूपए या डॉलर को छू सकते है लेकिन Bitcoin को नहीं छू सकते है क्योकि Bitcoin एक प्रकार की Crypto Currency है।

Bitcoin की शुरुआत जापानी इंजीनियर Satoshi Nakamoto ने 2008  में बनाया था और 2009 में Open Sorce Software की तरह जारी कर दिया। धीरे धीरे इस Virtual Money लोकप्रियता बढती गयी और दुनिया भर में चलन में आ गयी। Bitcoin एक decentralized currency है, जिसका मतलब ये है की इसे control करने के लिए कोई भी bank या authority या सरकार नहीं है यानि की कोई इसका मालिक नहीं है।

Bitcoin का इस्तेमाल कोई भी व्यक्ति कर सकता है जैसे हम सब internet का इस्तेमाल करते हैं और उसका भी कोई मालिक नहीं है ठीक उसी तरह Bitcoin भी है। 

आज दुनिया में सबसे Popular Virtual Money Bitcoin है आज आप Bitcoin दुनिया के बहुत से देशो में खरीद सकते है और बेच सकते है और आप बिटकॉइन से अपने जरूरत की चीज़े भी खरीद सकते है। 

BitCoin India में Legal है?

जी हाँ दोस्तों Supreme Court के आदेशानुसार Bitcoin जो की एक क्रिप्टो करेंसी है 2020 में भारत में भी लीगल हो गयी है, वैसे तो दुनिया भर के बहुत से देशो में ये Virtual Money Bitcoin अपनी लोकप्रियता हासिल कर चूका है और इसके द्वारा लेन-देन भी होता है। 

Crypto Currency किन देशो में वैद्य(Legal) है

  1. जापान(Japan)
  2. अमेरिका(America)
  3. जर्मनी(Germany) 
  4. माल्टा(Malta)
  5. कनाडा(Canada)
  6. नीदरलैंड(Netherlands)
  7. वियतनाम(Vietnam)
  8. सिंगापूर(Singapore)
  9. थाईलैंड(Thailand)
  10. रूस(Russia)

ये वो देश है जहां पर Crypto Currency मान्य है यानि की इन देशो में Bitcoin जैसे Virtual Currency के द्वारा लेन-देन होता है और अब इस List में एक और नाम शामिल होने जा रहा है India क्योकि Supreme Court ने Crypto Currency में व्यापार करने की अनुमति दे दी है। 2018 में RBI ने क्रिप्टो करेंसी को Ban कर दिया था लेकिन अब Bank में भी Bitcoin से लेन-देन कर सकते है। 

Bitcoin का उपयोग कैसे कर सकते है

ऐसे बहुत सारी websites है जो की Bitcoin के द्वारा व्यापार करती है और अब आप भारत में भी Bitcoin के द्वारा व्यापार कर सकते है। इसका मतलब अब भारत में भी Bitcoin के जरिये आप सामान को खरीद और बेच सकते है और आप Bitcoin में निवेश भी कर सकते है।

बिटकॉइन कैसे ख़रीदे (How to Buy Bitcoin in India)

इन दोनों App और Website के जरिये आप India में Bitcoin को बड़ी आसानी से खरीद और बेच सकते है। आप यहां पर बिटकॉइन का Real Time Price भी देख सकते है। 

  • Unocoin 
  • Zebpay

Bitcoin से पैसे कैसे कमाए?

Bitcoin से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है की बिटकॉइन को कम दाम पर ले कर अधिक दामों पर बेच दे, ये तरीका लगभग सभी जानते होंगे, क्योकि Share market के भी ऐसे तरीके से पैसे कमाते है लोग बस आपको पता होना चाहिए की कोनसा सही समय है, Bitcoin Buy और Sell करने का।

बिटकॉइन का Rate ज्यादा होने के कारन सभी इसको नहीं ले पाते है, इसलिए Bitcoin में भी रूपये और पैसे जैसे एक छोटी इकाई होती है, जिसे “Satoshi” कहते है। अगर आपके पास 1 Bitcoin खरीदने के पैसे नहीं है तो आप Satoshi खरीद सकते है। 1 Bitcoin में 10 करोड़ Satoshi होते है, तो आप धीरे धीरे Satoshi खरीद कर Bitcoin बना सकते है और जब बिटकॉइन या सातोशी का दाम बढ़ जाए तो बेच सकते है। 

Crypto Currency के फायदे और नुकसान

Bitcoin जैसी Virtual Money को उपयोग करने के फायदे ज्यादा है और नुकसान कम है। 

फायदे(Pros)
  • Bitcoin में व्यापार करने से धोखाधड़ी की उम्मीद बहुत काम हो जाती है। 
  • Crypto Currency में ने निवेश(Investment) करना एक फायदे का सौदा है क्योकि Bitcoin की कीमतों में बहुत तेज़ी से उछाल आता है। 
  • बाजार में Crypto Currency के बहुत सारे Wallet उपलब्ध है जिसके चलते क्रिप्टो करेंसी के जरिये Online खरीदारी और लेन-देन काफी आसान हो चूका है।
नुकसान(Cons)
  • Crypto Currency का कोई भैतिक अस्तित्व नहीं है जिससे इस Virtual Money का मुद्रण नहीं किया जा सकता है मतलब ना तो इस Currency के नोट छापे जा सकते है और नाही इस currency के PassBook जारी की जा सकती है। 
  • इसको Control करने के लिए कोई सरकार या संस्था नहीं है जिससे इसकी कीमतों कभी बहुत तेज़ उछाल देखने को मिलता है तो कभी गिरावट भी देखने को मिलती है, इसलिए Bitcoin में निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है। 
  • Bitcoin का उपयोग गलत कारोबार जैसे हथियार,Drugs और काला बाजार में आसानी से हो जाता है क्योकि इसका इस्तेमाल दो लोगो के बीच ही किया जाता है।

अभी के समय को देखते हुए यह एक महत्वपूर्ण जानकारी है आप से रिक्वेस्ट है कि इसे अपने जानने वालों में Whatsaap, Facebook और Twitter के माध्यम से जरूर शेयर करें यदि आपके पास कोई सवाल है तो उसे कमेंट बॉक्स में लिखें। 

Leave a Comment