नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension System (NPS)) भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी एक निवेश कम-पेंशन योजना (रिटायरमेंट सेविंग स्कीम) है। एनपीएस एक प्रकार की पेंशन कम Investment Scheme है जो कि बाजार आधारित रिटर्न की गारंटी देती है। एनपीएस को ई-ई-ई यानी अंशदान पर-निवेश-प्रतिफल और निकासी तीनों स्तर पर कर में छूट है जैसा कि कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) और लोक भविष्य निधि (पीपीएफ) योजनाओं के मामले में है। नेशनल पेंशन स्कीम डिटेल्स इन हिंदी मे जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
NPS की शुरुआत जनवरी 2004 में सरकारी कर्मचारियों के लिए की गई थी लेकिन 2009 में यह सभी वर्गों के लिए खोल दिया गया। इस योजना का आप लाभ उठाना चाहते है तो आप 18 से 60 साल के बीच उठा सकते है। इसके बाद 60 साल की उम्र पूरी होने पर इकट्ठा हुई राशि के 60% पैसा निकाल सकता है और बची हुई राशि से वह नियमित तौर पर पेंशन के रूप में आय प्राप्त कर सकते हैं।
इस योजना के सहारे सरकार ने आपको आत्म निर्भर बनाने और स्वयं को पेंशन की जिम्मेदारी से मुक्त करने की कोशिश की है। सरकार की भूमिका केवल शुरुआती दौर में बराबर के अंशदाता के रूप में है। सरकार द्वारा चलाई गई स्कीम में मई 2020 तक 70 लाख से भी अधिक लोग निवेश कर चुके हैं। इस nps योजना में अकाउंट खोलने की उम्र 18 से 60 साल के बीच की है।
नेशनल पेंशन सिस्टम क्या है -हिंदी
आपने NPS यानि की नेशनल पेंशन सिस्टम का नाम जरूर सुना होगा, फिर आपके मन मे ये सवाल जरूर आता होगा की आखिर ये NPS kya hai और यह कैसे काम करता है तो चलिए जानते है।
National Pension System ऐसी योजना है जिसके जरिए आप अपने बुढ़ापे के लिए एक आर्थिक सहारे का इंतजाम कर सकते है। इसकी शुरुआत जनवरी 2004 में सरकारी कर्मचारियों के लिए की गई थी लेकिन 2009 में यह सभी लोगों के लिए इस योजना के दरवाजे खोल दिए गए। इस योजना के तहत आप अपने कामकाजी उम्र के दौरान नियमित तौर पर योगदान कर सकते हैं। इसके बाद 60 साल की उम्र पूरी होने पर इकट्ठा हुई राशि का 60% पैसा निकाल सकते है और बची हुई राशि से वह नियमित तौर हर महीने पेंशन के रूप में आय प्राप्त कर सकते हैं। एनपीएस से हर महीने महज 5 हजार के निवेश से बुढ़ापे में 20 हजार की पेंशन का इंतजाम कर सकते हैं। आइए इस योजना के बारे में जानते हैं और फिर यह जानते हैं कि इसमें अंशदान किस तरह किया जा सकता है।
एनपीएस से मिलने वाले फायदे
- Nps ग्राहकों को Section 80CCD (1) और 80CCE के तहत Income Tax मे भी छूट मिलती है।
- कम लागत और चक्रवर्ती व्याज से दुगना लाभ।
- उपयोग करने मे आसान, अब nps खाता आप अनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खोल सकते है।
NPS ka Full Form
NPS का Full Form National Pension System, National Pension Scheme और राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) होता है।
National Pension System का खाता कोन खोल सकता है?
National Pension System का खाता लगभग भारत का हर व्यक्ति खोल सकता है, फिर चाहे आप नौकरी करते हो या बिजनस आप NPS मे अपना अकाउंट खोल सकते है। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको बस 18-70 साल के बीच होना चाहिए, तो चलिए जानते है की कोन कोन nps मे निवेश कर सकता है।
- केंद्रीय सरकार के कर्मचारी
- राज्य सरकार के कर्मचारी
- प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारी
- आम नागरिक
- नॉन रेजिडेंट इंडियन (NRI)
National Pension System खाता कैसे खोले
National Pension Scheme के लिए आप Account Online और Offline दोनों तरह से खोल सकते है।
एनपीएस खाता ऑफलाइन कैसे खोले
- एनपीएस खाता ऑफलाइन खोलने के लिए सबसे पहले आपको अपने पास के POP Point-of-Presence खोजना होगा, POP बैंक भी हो सकते है।
- POP खोजने के लिए आप इस POP Link पर जा कर देख सकते है या फिर अपने Bank मे भी पता कर सकते है।
- यहा पर आपको अपने Kyc documents के साथ जाना होगा, 125 का एक बार रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करना होगा
एनपीएस खाता ऑनलाइन कैसे खोले
- NPS खाता अनलाइन खोलना काफी आसान है, आपको बस अपना Pan Card, Adhar Card और Mobile Number तैयार रखना है।
- आप National Pension System की इस Website पर जा कर अपना Registration कर सकते है।
नीचे दी गई Video के जरिए आप nps kya है और nps खाता कैसे खोले के बारे मे आसानी से समझ सकते है।
National Pension Scheme Calculator
नैशनल पेंशन स्कीम कैलकुलेटर के जरिए आप अपनी द्वारा की गई Investment को देख सकते है, की आपको कितने सालों मे कितना पैसा जमा हो जायेगा। मान लेते है –
- आप अभी 30 साल के है
- आप Rs5000 हर महीने एनपीएस स्कीम मे जमा कर रहे है
- 30 साल बाद 60 वर्ष की उम्र मे आपके टोटल ₹ 18,00,000 जमा हो जाएंगे
- 10% के हिसाब से ₹ 95,02,440
- Maturity Amount ₹ 1,13,02,440
60 साल की उम्र मे आप Maturity Amount ₹ 1,13,02,440 का 60% हिस्सा निकाल सकते है और बाकी का आपको पेंशन के रूप मे हर महीने दिया जायेगा। आप भी इसी तरह से अपने लिए NPS Calculator का इस्तेमाल कर सकते है।
आप हमे Comment कर बता सकते आपको ये Post कैसे लगी। अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी है तो Facebook, Whatsapp, Twitter पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करे, और ऐसे Post के अलर्ट पाने के लिए Allow Button पर क्लिक कर हमे Subscribe करे क्योकि हम नियमित रूप से ऐसे post शेयर करते रहते है।
NPS क्या है?
National Pension System ऐसी योजना है जिसके जरिए आप अपने बुढ़ापे के लिए एक आर्थिक सहारे का इंतजाम कर सकते है। इस योजना के तहत आप अपने कामकाजी उम्र के दौरान नियमित तौर पर योगदान कर सकते हैं। इसके बाद 60 साल की उम्र पूरी होने पर इकट्ठा हुई राशि का 60% पैसा निकाल सकते है
NPS का फुल फॉर्म क्या होता है?
NPS का Full Form National Pension System, National Pension Scheme और राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) होता है।
NPS अकाउंट कैसे खोलें?
एनपीएस खाता ऑफलाइन खोलने के लिए सबसे पहले आपको अपने पास के POP Point-of-Presence खोजना होगा, POP बैंक भी हो सकते है।
POP खोजने के लिए आप इस POP Link पर जा कर देख सकते है या फिर अपने Bank मे भी पता कर सकते है।
यहा पर आपको अपने Kyc documents के साथ जाना होगा, 125 का एक बार रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करना होगा