Flipkart से पैसे कमाने के 3 बेहतरीन तरीके | Flipkart se paise kaise kamaye?

दोस्तों आज के समय मे internet बहुत ही ज्यादा प्रचलित हो गया है ऐसे में Social Networking और E-commerce वेबसाइट काफी चलन मे है, आज हर व्यक्ति Online Shopping करना जनता है जिनमे india की Popular वेबसाइट जो की flipkart है। 

Online Shopping के लिए Flipkart लोगो के बीच बहुत प्रचलित है। अनलाइन शॉपिंग करने के लिए लोग एक बार Amazon और Flipkart जरूर से ही ओपन करते है। आज हम आपको बताएंगे की फ्लिपकार्ट से पैसे कैसे कमा सकते है?

अब बात आती है की Flipkart Se Paise Kaise Kamaye. आज के समय मे अधिकतर लोग जान गए है की Online भी पैसे कमाए जा सकते है लेकिन उन्हे सही तरीका नहीं पता होता है इसलिए लोग Google और Youtube पर सर्च करते रहते है की Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye, Telegram Se Paise Kaise Kamaye आदि, आज के समय मे Online पैसे कमाने के बहुत से तरीके है। 

Flipkart से तो हर कोई सामान ख़रीद सकता है, लेकिन समान खरीदने के साथ Flipkart से पैसे कमाना सबको नहीं आता। क्या आप ये जानते हैं कि Flipkart पर पैसे ख़र्च करने के साथ-साथ पैसे कमायें भी जा सकते हैं। अगर आप अभी तक इस बात को नहीं जानते तो मेरे दोस्त यह पोस्ट आपके लिए ही है। इस पोस्ट को पूरा पढे क्योंकि इसमें हम आपको Flipkart से पैसे कमाने के बारे में बताएंगे। (Flipkart se paise kaise kamaye)

flipkart se paise kaise kamaye

Flipkart से पैसे कैसे कमायें?

वैसे तो अनलाइन फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने के तो बहुत से तरीके है, लेकिन हम आपके आज जिन तरीके बताने वाले है इन तरीकों से लोग अच्छी खासी कमाई भी करते है तो चलिए जानते है कोन से है, Flipkart से Online पैसे कमाने के 3 तरीके है :-

  1. Flipkart की affiliate marketing कर
  2. Flipkart से Shopping करके पैसे कमाए 
  3. Flipkart seller बन कर

Flipkart से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है, अब ये आप पर निर्भर करता है की आप किस तरीके के जरिए Flipkart से पैसे कमा सकते है। आप Flipkart के जरिए अच्छी Income कर सकते है, इसके लिए आपको हमारा ये आर्टिकल पूरा पड़ना होगा। तो चलिए शुरू करते है – 

अगर आप Wholeseller, Manufacturer है और आपके पास अच्छा product है तो आप flipkart seller बन कर अच्छा पैसा कमा सकते है। Flipkart Seller बनकर पैसे कमाने की तुलना में फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम से पैसे कमाना ज्यादा आसान है, और आपको किसी प्रकार की पूंजी की जरूरत भी नहीं है तो जानते है Flipkart Affiliate Program के बारे मे –

Flipkart Affiliate Program से पैसे कमायें

Flipkart, Amazon दूसरे e-commerce कंपनियों की तरह ही ख़ुद का एक Affiliate Network Program चलती है। जिस के जरिए आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं बस आपको इनके Affiliate program में Enroll/Sign Up करना है और उसके बाद आपको अपनी Audience के हिसाब से Products को choose करना है ओर उनकी Affiliate Link अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स और वेबसाइट पर शेयर करना है।

Note– ध्यान रहे की Products की Affiliate Links को शेयर करने के लिए बहुत सारे Rules और Limits होते है, इनको पढ़ कर ही Affiliate Link को शेयर करे नहीं तो आपका Account बैन हो सकता है। 

अगर कोई व्यक्ति आपके एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके Flipkart से कोई भी प्रोडक्ट ख़रीदता है तो Flipkart उस प्रोडक्ट की कीमत का कुछ हिस्सा आपको कमीशन के रूप मे देगा। जब आपकी earning Widhdraw करने लायक हो जाए तो आप उसे Withdraw कर सकते हैं।

Flipkart Affiliate Program में आपको हर product category के अनुसार कितना अलग अलग commision % कमीशन मिलेगा। इसकी जानकारी आपको Affiliate Commision पर विज़िट करके मिल जायेगी।

Flipkart Affiliate Program कैसे join करें?

Flipkart के Affiliate Program को join करने के लिए नीचे बताये गए सभी steps को फॉलो करे।

1. सबसे पहले आपको Flipkart Affiliate साइट को ओपन करना है या फिर आप Google पर भी Flipkart Affiliate search कर सकते है।

2. यहाँ पर Flipkart Affiliate Program का होम पेज खुल जायेगा। जिसमें आपको Sign Up पर क्लिक करना है।

3. क्लिक करते ही आप के सामने एक नया Page Open होगा। जिसमें आपको अपनी Email ID और Password डालकर रजिस्टर करना होगा। (अगर आपका पहले से Flipkart Account है तो उससे भी Register कर सकते है) उसके बाद उसी के नीच दिए हुए “I agree” के कॉलम पर टिक करके “Registar Me” के बटन पर क्लिक कर देना है।

4. अब आपके Email id को Verify करने के लिए फ्लिपकार्ट एक वेरिफिकेशन लिंक भेजेगा, जिसे आपको Open करना है। ओपन करते ही नया पेज खुल जाएगा, जिसमें आपको अपना नाम , ईमेल, मोबाइल नम्बर, पता और country code भरकर save कर देना है।

5. अगले टैब में आपको Website details जैसे अपना वेबसाइट URL, उस पर एक महीने में कितने visiters आते हैं, वेबसाइट टॉपिक औऱ वेबसाइट की Ads केटेगरी को भरकर Save कर देना है।

6. आपको अपनी Payment Datails को भरना है। जिसमें आपको Affiliate Type में Individual को सेलेक्ट करना है। उसके बाद PAN Card Number और Payment Mode भरकर Save And Upload पर क्लिक कर देना है।

7. सारे स्टेप्स फॉलो हो जाने के बाद आपको फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम में लॉगिन करना है, उसके बाद आपको जिस प्रोडक्ट की Affiliate link चाहिये, उस product के लिंक को Copy करके affiliate link generator में जाकर पेस्ट करना है जिससे लिंक जेनेरेट हो जाएगी।

8. अब आपका काम इस Affiliate link को promote करना है। जब भी कोई आपके दिए हुए Affiliate link पर click करके  flipkart से कुछ खरीदेगा तो आपको उसका कुछ commission मिलेगा।

आप केवल उन्ही product को promote करे, जिस तरह की आपकी audience है। जैसे की मान लीजिये आपका Technology से Related ब्लॉग है, तो आप नए नए SmartPhone या दूसरे Electronic gadgets को अपनी website पर review देकर, उस पोस्ट में अपनी product की Affiliate लिंक लगा सकते है।

Flipkart से Shopping करके पैसे कमाए

ये Flipkart से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है, इससे पैसे कमाने के लिए आपको Pan Card, Aadhar Card, GST Number या फिर Blog, Youtube Channel किसी की भी जरूरत नहीं है। आपको बस अपने Friends, Family और अपनी Audience को Product Choose करवा कर Order करना है, उस प्रोडक्ट का कुछ प्रतिशत हिस्सा आपको Commision के रूप मे दिया जायेगा। 

सबसे पहले आपको Shopsy Android Application अपने मोबाईल मे डाउनलोड कर लेना है, ये एक तरीके से Flipkart App ही है, आपको बस इतना करना है की Flipkart Application की जगह पर Shopsy के द्वारा Order Place करना है और आपका Commision आपके Bank Account मे आ जायेगा। 

  • Shopsy App Download कर ले। 
  • जो Account Flipkart मे login है वही Account Shopsy मे Login कर ले (आप नया भी बना सकते है)
  • अब आपको Product अपने दोस्तों, रिस्तेदारों और अपनी Audience के साथ शेयर करने है, याद रहे Order आपको अपने ही Shopsy Account से करने है। 
  • Product का Return Period खत्म होने के बाद, आपका Commision आपको मिल जायेगा।

अगर आप बहुत दिनों से Online Paise Kaise Kamaye के बारे मे सोच रहे है तो अब आपको इसके बारे मे ज्यादा सर्च नहीं करना पड़ेगा क्योंकि Shopsy Flipkart का ही एक App है, और आज के समय मे हर कोई Online Shopping करता है तो आपको ज्यादा परेशानी नहीं होगी। 

Note– Shopsy Flipkart के जरिए पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी तरह के Blog, Youtube Channel या फिर किसी भी Social Media Account की जरूरत नहीं है, आप इसे Whatsapp का इस्तेमाल करके भी कमा सकते है। आपको Orders अपने ही मोबाईल से करना है, और Costumer का Address डाल देना है।

Flipkart seller बनकर पैसे कमायें।

आज के समय मे Flipkart India की सबसे बड़ी E-Commerce कंपनियों में से एक है। Flipkart से हम जो भी सामान ख़रीदते है वह Flipkart का नहीं होता बल्कि Company का और एक साधारण हमारे जैसे seller का होता है। Flipkart तो एक प्रकार की अनलाइन दुकान है जिस पर सभी लोग अपना समान बेचते ओर खरीदते है, आप भी एक Flipkart Seller बनकर पैसे कमा सकते हैं।

Flipkart सेलर बनने के लिए आपको फ्लिपकार्ट पर अपना सेलर एकाउंट बनाना होगा। फ्लिपकार्ट आपके एकाउंट को वेरीफाई करेगा जिसके बाद आप अपने प्रोडक्ट को फ्लिपकार्ट पर लिस्ट कर सकते हैं।

जब भी कोई फ्लिपकार्ट के ज़रिए आपका प्रोडक्ट आर्डर करेगा तो फ्लिपकार्ट उसे आपको फॉरवर्ड कर देगा। आपको बस आर्डर तैयार रखना है बाकि काम फ्लिपकार्ट के सप्लायर्स कर लेंगे।

● Flipkart पर Seller एकाउंट कैसे बनायें?

फ्लिपकार्ट पर अपने प्रोडक्ट बेचने के लिए आपको अपना सेलर एकाउंट बनाना ज़रूरी है। Flipkart पर seller एकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए हुए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें।

1. सबसे पहले आपको Flipkart Seller पर विजिट करना है। वहाँ आपको अपने फोन नंबर रजिस्टर करके Account बनाना होगा।

2. रजिस्टर करते पर एक फॉर्म खुल कर आएगा। आपको सारी डीटेल्स ध्यान से भरनी है। गलती होने पर आपका फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा।

3. डिटेल्स भरने के बाद आपसे कुछ ज़रूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे। जैसे- GSTIN / TIN नम्बर, Pan Card, KYC डॉक्युमेंट्स, बैंक डिटेल्स, बिज़नेस रजिस्ट्रेशन के आधार पर TAN या CIN नम्बर, बिज़नेस की जानकारी आदि।

4. आपको T&C के कॉलम में टिक करके रजिस्टर पर क्लिक करना है। जिसके बाद आपको सिर्फ़ approval का इंतज़ार करना है।

5. आपका Seller Account Approve होने के बाद आपको मिले हुए ID और Paasword के जरिए Flipkart Seller की साइट को ओपन करके लॉगिन करना है।

6. लॉगिन करने के बाद आपको अपने प्रोडक्ट्स की कैटेगरी को सेलेक्ट करना होगा और फ़िर आपको listing के लिए अपने प्रोडक्ट्स की Details और Photo अपलोड करनी होगी।

7. ध्यान रहे कि हर एक प्रोडक्ट की कम से कम 3 फ़ोटो ज़रूर अपलोड करें। क्वालिटी टेस्ट औऱ अप्रूवल के बाद प्रोडक्ट की कीमत औऱ उसका कितना स्टॉक आपके पास है, यह जानकारी ज़रूर डालें।

8. यह सब हो जाने के बाद आप अपने प्रोडक्ट्स को फ्लिपकार्ट App ओर Website पर देख पाएंगे।

Flipkart seller बनने के लिए टिप्स

• Online हो या ऑफलाइन, जो दिखता है वही बिकता है, तो अपने product की अच्छी से अच्छी फोटोज click कराए और ज़्यादा से ज़्यादा product की जानकारी दे।

• Product को हमेशा Time से Pack करे, जिससे Product की Shiping और  delivery टाइम पर हो।

• अपने products के main keywords को उसके Title और Description में ज़रूर से लिखे और जितना हो सके उतना clear और detail में लिखे जिससे की लोग आपके Product को Search कर पाए। 

• जैसे आपके order कम्पलीट होंगे और review आएगे, वैसे ही Flipkart पर आपकी ranking ऊपर आएगी।

आप हमे Comment कर बता सकते आपको ये Movie कैसे लगी। अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी है तो Facebook, Whatsapp, Twitter पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करे, और ऐसे Post के अलर्ट पाने के लिए Allow Button पर क्लिक कर हमे Subscribe करे क्योकि हम नियमित रूप से ऐसे post शेयर करते रहते है।

मैं Digital GuruJi (digitalgurujie.com) ब्लॉग का संस्थापक और एक Professional Blogger और Digital Marketer हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए SEO, Technology, Internet से जुड़ी जानकारी शेयर करता रहता हु।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment