Hello friends आप लोगो ने Migration Certificate का नाम तो सुना ही होगा और आप अगर नहीं जानते है की Migration Certificate क्या होता है तो ये post आपके काम की साबित हो सकती है क्योकि आज में आपको इसे के बारे में बताने जा रहा हु , इस Post को पड़ने के बाद आप माइग्रेशन सर्टिफिकेट के बारे में अच्छे से जान जायेगे।
Migration Certificate क्या होता है?
यदि आप Collage या School के student है तो आपने Migration Certificate के बारे में कभी न कभी सुना ही होगा। जब हम किसी एक School और Collage से किसी दूसरे School/Collage में admission लेते है तो उसे Migration कहते है और admission लेने के लिए माइग्रेशन सर्टिफिकेट की आवश्य्कता पड़ती है।
उदहारण के लिए – अगर आपकी School की शिक्षा पूरी हो चुकी है और आप किसी Collage में admission लेने जा रहे है तो आपको Migration Certificate के लिए Apply करना होगा, और अगर आप Collage में और किसी दूसरे Collage/University में Admission लेने जा रहे है तब भी आपको migration certificate की आवश्यकता पड़ेगी।
Normally Migration Certificate 2 प्रकार का होता है
Inter Collage Migration Certificate
अगर आपने किसी School से 12 Pass out किया है और आप किसी Collage/University में Admission लेने जा रहे है तो आपको Inter Collage Migration Certificate के लिए apply करना होगा। Inter Collage Migration Certificate आपको आपके School से प्राप्त होगा और आपके Collage में Submit होगा।
2. Inter University Migration Certificate
अगर आप किसी Collage/University से अपना Course पूरा कर चुके है और किसी दूसरे Course के लिए Apply करना चाहते है तो Rules के अनुसार आपको Migration Certificate के लिए Apply करना होगा और आप जिस Collage में Course करना चाहते है उसमे Inter University Migration Certificate देना होगा।
तो चलिए अब बात करते है की अगर आपके पास Migration Certificate नहीं है तो क्या करना होगा। अगर आपके पास माइग्रेशन सर्टिफिकेट नहीं है तो आप Online Apply कर सकते है और आप UP Board/MP Board से है तो आपको सीधे आपने School और Collage से संपर्क करना होगा क्योकि यह पर आप online apply नहीं कर सकते है। वैसे तो आज कल Marksheet के साथ ही Migration Certificate दे देते है, क्योकि माइग्रेशन सर्टिफिकेट की आवश्यता सभी स्कूलों और कॉलेजो में होती है और इस के बगैर admission नहीं मिलता है।
Online Apply कैसे करें
अगर आप Maharashtra से है तो आप इस Website पर जा कर माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है और साथ साथ आप इस वेबसाइट से बहुत सारे Government Certificate के लिए Online Apply कर सकते है। और आप महाराष्ट्र से नहीं है और आप Online Migration Certificate के लिए अप्लाई करना आपके लिए यह Website है जिस पर जा कर आप Online Apply कर सकते है। आपको यह पर जा कर कुछ Simple Steps Follow करने करने है और अपने बारे में information Fill करनी है बस आपकी Request को Submit करना होगा और आपके Migration Certificate Apply कर दिया है।
आप Maharashtra की वेबसाइट से Apply करना चाहते है तो आपको तोड़े जटिल प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा इसके लिए आप निचे दी गयी Video को देख कर आप Migration Certificate के लिए Online Apply करना सिख जायेगे। और आप महाराष्ट्रा से नहीं है तो आप दूसरी वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है इसके लिए आपको कुछ Information FIll करते ही आपका Form Submit हो जायेगा
Note- अगर आपको यह post पसंद आयी और अगर आपको किसी भी प्रकार की परेशानी आती है तो आप Comment कर के हमसे पूछ सकते है हम आपका reply जरूर करेंगे। ऐसे ही Technology से Related जानकारी पाने के लिए हमे Subscribe करे। और Bell Icon को दबाये।