हेलो दोस्तों आज में आपके लिए Hybrid Sim Slot के बारे में बताने जा रहा हु। आज के समय में Mobiles में हाइब्रिड सिम स्लॉट आने लगे है लेकिन ज्यादातर लोगो को ये पता ही नहीं होता है की Hybrid Sim Slot और Dedicated Sim Slot क्या होता है और लोग ये जाने बिना ही Mobiles खरीद लेते है।
Hybrid Sim Card Slot क्या है?
आज कल Mobile Phones में या तो 1 सिम का स्लॉट आने लगा है या फिर Hybrid sim slot आने लगा है। हाइब्रिड सिम स्लॉट कोई ऐसे ज्यादा दिमाग लगाने वाली चीज़ नहीं है ,हाइब्रिड सिम स्लॉट में आपको 2 सिम या फिर 1 सिम और 1 Micro SD Card लगाने की सुबिधा मिलती है। इससे आप अपने मोबाइल में या तो 1 sim और 1 Card लगा कर चला सकते है या फिर आप को अपने मोबाइल में 2 सिम चलनी है तो 2 सिम भी चला सकते है।
ये हाइब्रिड सिम स्लॉट मोबाइल कम्पनिया इसलिए देती है क्योकि हाइब्रिड सिम स्लॉट से mobile में कम space लगता है इसलिए कम्पनिया आज कल हाइब्रिड सिम स्लॉट देने लगी है ,इसे यूजर को यह नुक्सान है की इसमें आप 2 sim और SD Card साथ में नहीं लगा सकते है। अगर आप mobile खरीदने की सोच रहे है पहले उसमे ये जरूर देख ले की उसमे हाइब्रिड सिम स्लॉट है या फिर Dedicated sim slot है।
Dedicated Sim Slot
इसमें आपको 2 सिम और 1 Micro SD Card को एक साथ लगाने की सुविधा मिलती है। आप अपने Smartphone में 2 sim और Card दोनों साथ में उपयोग कर सकते है इसे Hybrid sim slot से अच्छा माना गया है क्योकि इसमें SD Card के लिए अलग से जगह मिलती है।
आज से समय में SmartPhones में दोनों तरह के Slot उपलब्ध है इसलिए आप अपनी जरूरत के अनुसार देख कर खरीद सकते है, की आपको Hybrid sim Slot से काम चल जायेगा या फिर Dedicated Card Slot की जरूरत पड़ेगी। आप ये information GsmArena पर जा कर ले सकते है यहां पर आपको किसी भी mobile की जानकारी मिल जाएगी।
Note- अगर आपको यह post पसंद आयी और अगर आपको किसी भी प्रकार की परेशानी आती है तो आप Comment कर के हमसे पूछ सकते है हम आपका reply जरूर करेंगे। ऐसे ही Technology से Related जानकारी पाने के लिए हमे Subscribe करे।