Hyperloop Kya hai और यह कैसे काम करती है?

नमस्कार दोस्तों हमारे आर्टिकल पर आपका हार्दिक स्वागत है। इस पोस्ट के माध्यम से हम आप को आज बताएंगे कि हाइपरलूप क्या है? और यह किस प्रकार से इसकी तकनीक कार्य करती है? और साथ ही आप यह भी जानेंगे कि हाइपरलूप क्या होता है? hyperloop meaning in hindi? hyperloop technology in hindi

Hyperloop एक ऐसी तकनीक है जिसके माध्यम से आप दुनिया में कहीं भी जा सकते हैं लोगों को तेज गति के साथ सुरक्षित एवं कुशलता पूर्वक एक जगह से दूसरी जगह ले सकते हैं और इससे पर्यावरण पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। इस तकनीक का पहली बार प्रयोग 2022 में किया था। हमारे देश में भी हाइपरलूप के ऊपर काम जारी है और आने वाले भविष्य में बहुत ज्यादा उपयोगी साबित होगी।

हाइपरलूप क्या है (what is hyperloop)

Hyperloop kya hai

हाइपरलूप एक ट्यूब मॉड्यूलर ट्रांसपोर्ट सिस्टम है, जो कि फ्रिक्शन से मुक्त होकर कार्य करता है यह सिस्टम में की यात्रा कार्गो वाहन को एयरलाइन की स्पीड से एक स्तर ट्यूब के माध्यम से निकट वेक्यूम में 1 लाइनें इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल करके पूरी गति प्रदान करता है। इसमें ट्यूब के अंदर एक पार्ट भी होता है जो हवा के प्रसार से कार्य करता है।

पाड का मतलब होता है कि ट्रेन की बोगी सपोर्ट में 24 लग्जरी सीट या फिर 50 बिजनेस क्लास या फिर 80 से 90 इकोनामी क्लास की सीटें भी होती है। यह कहा जा रहा है कि यह पाठ करीब से करीब 1080 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से कार्य करती है।

हाइपरलूप की गति (hyperloop speed)

हाइपरलूप कैप्सूल का योजना मूल क्षेत्र इसके 3 भाग होते हैं सामने वायु कंप्रेसर होता है बीच में यात्री डिब्बा होता है जो कि 2×14=28 होता है और पीछे बैटरीओं के लिए जगह खाली होती है इसमें घरसन बिल्कुल भी नहीं होता है इसलिए इसकी गति 1000 किलोमीटर प्रति घंटा से भी अधिक होती है।

हाइपरलूप तकनीक की कार्य विधि:-

  • इस तकनीक में विशेष प्रकार से डिजाइन किए गए कैप्सूल एयरपोर्ट्स का प्रयोग पूरे बेहतरीन तरीके से किया जाता है। जिसमें यात्रियों को बिठाकर या कार्गो लोड पर इन कैप्सूल सपोर्ट्स को जमीन के ऊपर बड़े-बड़े पारदर्शी पाइपों में इलेक्ट्रिकल चुंबक पर चलाया जा सकता है, और चुंबकीय प्रभाव से यह पोस्ट ट्रैक सहित कुछ ऊपर उठ जाएंगे जिससे गति ज्यादा से ज्यादा तेज और घर्षण कम होगा।
  • बहुत ही ज्यादा खतरनाक ग्रेड कोचिंग से बचने और वन्यजीवों की रक्षा के लिए इसका निर्माण भूमिगत सुरंगों तथा जमीनों के ऊपर से स्तंभों पर भी पूरी तरह से किया जा सकता है।
  • जानकारी के लिए आप सभी को बता दे कि पायलट की त्रुटियों और मौसम संबंधी खतरों से पूरी तरह बचाओ के लिए इससे स्वचालन तकनीक से युक्त किया गया है। साथ ही यह भी बिना किसी प्रत्यक्ष कार्बन उत्सर्जन के सुरक्षित और स्वच्छ प्रणाली में रहेगी।

हाइपरलूप पाउडर क्या हैं? (what is hyperloop powder)

हाइपरलूप ट्रेन चुंबकीय शक्ति पर आधारित एक तकनीक है। जिसके अंतर्गत खंभों के ऊपर पारदर्शी ट्यूब बिछी हुई होती है। इसके भीतर बुलेट जैसी शक्ल की एक लंबी सिंगल बोगी हवा में तैरती रहती है।

हाइपरलूप टेक्निक क्या है?

हाइपरलूप में एक विशेष तरह के डिजाइन भी किए गए हैं इस डिजाइन में कैप्सूल एयरपोर्ट्स तकनीक का प्रयोग किया गया है। इन यात्रियों को बिठाकर या फिर कार्गो लोड करके इन कैप्सूल या उसको जमीन के ऊपर ट्रांसपेरेंट पाइप के द्वारा जो कि काफी बड़ा होता है, उसमें इलेक्ट्रॉनिक लैंग्वेज पर उसे चलाया जाता है।

यह आपको बता दें कि चुंबकीय प्रभाव से यह पोड ट्रैक से कुछ ऊपर उठ जाते हैं इसी कारण स्पीड बहुत ज्यादा तेज हो जाती है, फ्रिक्शनल कम होता है, एक मैग्नेटिक ट्रैक बनाकर जिस पर वेक्यूम अपने आप जनरेट हो जाती है ।जिससे कि ट्रेन काफी स्पीड से एक जगह से दूसरी जगह पर चली जाती है।

हाइपरलूप के फायदे

  • हाइपरलूप ने एक बहुत ही ज्यादा बेहतरीन तकनीक है। जिससे कि आने वाले समय में पूरी दुनिया को फायदा होने वाला है।
  • हाइपरलूप से यात्री का समय बहुत ज्यादा बचता भी है।
  • इस हाइपरलूप से सामान भी एक जगह से दूसरी जगह कम समय में पहुंचाया जा सकता है।
  • हाइपरलूप में बैठने के पश्चात आप डायरेक्ट अपने डेस्टिनेशन पर ही उतरेंगे क्योंकि ट्रेन की तरह या बीच-बीच में आने वाले स्टॉपेज पर नहीं रुकता है।
  • हाइपरलूप भूकंप और खराब मौसम होने जैसी स्थिति में काफी सुरक्षित रहता है।

हाइपरलूप ट्रेन कैसे चलती है (how to run hyperloop train)

हाइपरलूप तकनीक में खंभों के ऊपर ट्रांसपेरेंट ट्यूब बिछाई हुई होती है। इसके अंदर लंबी-लंबी सिग्नल बोगी हवा में तैरते हुए चलती रहती है। इसमें घरसन बिल्कुल भी नहीं होता है। इसी के चलते इसकी स्पीड 1100- 1200 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड में चलती है।

हाइपरलूप की विशेषताएं

  • इसमें विद्युत खर्च न्यूनतम होता है।
  • यह घरसन रहित संचालन का कार्य करता है।
  • यात्रियों में माल परिवहन में सालाना 15 फ़ीसदी बढ़ोतरी होती रहती है।

हमारे भारतवर्ष में हाइपरलूप परिवहन की वर्तमान स्थिति:-

  • महाराष्ट्र सरकार ने वर्जिन हाइपरलूप वन(Virgin Hyperloop One) को मुंबई से पुणे के बीच हाइपरलूप लिंक आरंभ करने की पूरी तरह इजाजत दे दी है। यह मुंबई के बी.के.सी से पुणे के वकड स्टेशन तक लगभग 117.5 किलोमीटर की एक लंबी दूरी तय करेगा।
  • इस पूरे प्रोजेक्ट में हाइपरलूप वाहन की रफ्तार 496 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से रहेगी। ज्ञातव्य है कि इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए 70,000 करोड रुपए तक का खर्च रहेगा एवं इसे पूरा होने में 7 वर्ष तक लगेगा।
  • इस प्रोजेक्ट के पहले चरण में 5000करोड़ रुपए की लागत से एक पायलट प्रोजेक्ट तैयार कर लिया जाएगा। जिससे 11.8 किलोमीटर की दूरी तय कर ली जाएगी। इसके सफल होने के पश्चात मुख्य प्रोजेक्ट का कार्य शुरू किया जाएगा।
  • ध्यान देने वाली बात यह है कि मुंबई पुणे के बीच हर साल यात्रियों की संख्या बढ़कर दोगुनी होती जा रही है, और वर्ष 2026 तक यह संख्या लगभग 75 मिलियन हो जाने की उम्मीद है। इसलिए इस परियोजना को लागू करने हेतु इस क्षेत्र को बहुत ही खास तरीके से चुना गया है।

दुनिया के किनकिन देशों में यह प्रस्तावित हुआ?

दुनिया के बहुत से विकसित देशों में इस हाइपरलूप परिवहन प्रणाली को अपनाने के लिए बड़े से बड़े कदम उठा लिए गए हैं। उदाहरण के लिए अमेरिका कनाडा और सऊदी अरब जैसे देश इन देशों में भी हाइपरलूप वन कंपनी इस परिकल्पना को साकार रूप से देखने के काम में पूरी तरह जुट गई है, और जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि आबू धाबी और दुबई के बीच में भी हाइपरलिंक प्रोजेक्ट पर कार्य शुरू हो गया है।

हाइपरलूप की महत्वपूर्णता

  • बढ़ती वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए तेज संस्कृत सुरक्षित और कुशल परिवहन साधनों की महत्वपूर्ण आवश्यकता।
  • इसके साथ ही साथ पिछले 100 वर्षों से हमने परिवहन के किसी नए माध्यम को भी नहीं खोजा था।
  • मौजूदा परिवहन माध्यम जैसे सड़कें बंदरगाह की भीड़ -भाड़ हवाई अड्डे से युक्त इसे अपनाने से भारी ट्रैफिक से निजत भी मिल जाएगी।
  • ऐसे में हाइपरलूप ही वर्तमान परिवहन माध्यम से जुड़े रहने और बिना किसी रूकावट के एकत्रित होने में महत्वपूर्ण योग्यता निभाएगी।
  • अतः में विशेष रुप से ultra-fast ,ऑन डिमांड उत्सर्जन मुक्त एवं ऊर्जा कुशल हाई स्पीड वाले दूसरे परिवहन माध्यमों की तुलना में सबसे छोटे पद चिन्ह वाले परिवहन माध्यमों की जरूरत है।
  • हाइपरलूप कार्बन उत्सर्जन के साथ ही साथ बहुत ज्यादा टिकाऊ भी है ऐसा माना जा रहा है कि इसे अपनाने से 30 वर्षों में ही ग्रीनहाउस गैस के उत्सर्जन में 36000 टन की कमी आएगी।

निष्कर्ष:-

हां तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप यह तो जान गए होंगे कि HyperLoop Kya hai और हाइपरलूप किस प्रकार से कार्य करता है। क्योंकि यह आने वाले वक्त के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है जिससे कि लोग एक जगह से दूसरे जगह आसानी से कुछ ही मिनटों में पहुंच जाएंगे और इस पोस्ट में आप जान ही गए होंगे कि हाइपरलूप क्या होता है? हाइपरलूप ट्रेन किस प्रकार से कार्य करती एवं प्रचलित होती है।

What is hyperloop in hindi – HyperLoop Kya hai?

हाइपरलूप एक ट्यूब मॉड्यूलर ट्रांसपोर्ट सिस्टम है, जो कि फ्रिक्शन से मुक्त होकर कार्य करता है यह सिस्टम में की यात्रा कार्गो वाहन को एयरलाइन की स्पीड से एक स्तर ट्यूब के माध्यम से निकट वेक्यूम में 1 लाइनें इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल करके पूरी गति प्रदान करता है। इसमें ट्यूब के अंदर एक पार्ट भी होता है जो हवा के प्रसार से कार्य करता है।

पाड का मतलब होता है कि ट्रेन की बोगी सपोर्ट में 24 लग्जरी सीट या फिर 50 बिजनेस क्लास या फिर 80 से 90 इकोनामी क्लास की सीटें भी होती है। यह कहा जा रहा है कि यह पाठ करीब से करीब 1080 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से कार्य करती है।
 

हाइपरलूप कैसे काम करता है?

हाइपरलूप में एक विशेष तरह के डिजाइन भी किए गए हैं इस डिजाइन में कैप्सूल एयरपोर्ट्स तकनीक का प्रयोग किया गया है। इन यात्रियों को बिठाकर या फिर कार्गो लोड करके इन कैप्सूल या उसको जमीन के ऊपर ट्रांसपेरेंट पाइप के द्वारा जो कि काफी बड़ा होता है, उसमें इलेक्ट्रॉनिक लैंग्वेज पर उसे चलाया जाता है।
यह आपको बता दें कि चुंबकीय प्रभाव से यह पोड ट्रैक से कुछ ऊपर उठ जाते हैं इसी कारण स्पीड बहुत ज्यादा तेज हो जाती है, फ्रिक्शनल कम होता है, एक मैग्नेटिक ट्रैक बनाकर जिस पर वेक्यूम अपने आप जनरेट हो जाती है ।जिससे कि ट्रेन काफी स्पीड से एक जगह से दूसरी जगह पर चली जाती है।

हाइपरलूप बोर्ड की गति क्या है?

Speed of Hyperloop हाइपरलूप कैप्सूल का योजना मूल क्षेत्र इसके 3 भाग होते हैं सामने वायु कंप्रेसर होता है बीच में यात्री डिब्बा होता है जो कि 2×14=28 होता है और पीछे बैटरीओं के लिए जगह खाली होती है इसमें घर्षण बिल्कुल भी नहीं होता है इसलिए इसकी गति 1000 किलोमीटर प्रति घंटा से भी अधिक होती है।

Leave a Comment