NFT kya hai एनएफटी से पैसे कैसे कमाए

NFT Kya hai – आज की दुनिया बदलने के साथ-साथ अध्यन करने और बिजनेस करने के तरीके भी पूरी तरह से बदल चुके हैं। इसी से एक शब्द को जन्म दे दिया है जिसे आजकल बिजनेस मार्किट मे NFT और Non-Fungible Token नाम से जाना जाता है।

एनएफटी आज वह शेर मार्केट जिसमें आने के लिए दुनिया के कई औद्योगिक घरानोंने की हस्तीयो से लेकर भारत के बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन, सलमान खान और तमाम क्रिकेट खिलाड़ियों ने अपनी लालायित दिखाई है।

NFT Kya Hai?(meaning of NFT)

NFT kya hai - Non-fungible token

Meaning of NFT – NFT को जानने से पहले हमे nft का अर्थ जानना होगा, एनएफटी का Full Form Non-fungible token होता है। जिसमे Fungible का मतलब है Replaceable और Non-Fungible का मतलब है Non-Replaceable जैसे की कोहिनूर हीरा और मोनालिसा की पेंटिंग जोकि Non-Fungible है। इसी तरह की चीजों के अनलाइन बेचने का जो Format है उसे हम Non-fungible token कहते है। इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आप कभी नहीं पूछेंगे की NFT kya hai or nft se paise kaise kamaye. 

NFT एक प्रकार का डिजिटल आर्ट यानी संपत्ति होता है। इसे ब्लॉकचेन तकनीक के जरिए बनाया जाता है। इस तकनीक की सहायता से GIF तस्वीरें, Video Clips, कोई तरह की पेंटिंग और अन्य कीमती डिजिटल संपत्तियों का मालिकाना तैयार किया जाता है। यह सारी चीजें आजकल डिजिटल ऑफसेट में आती है, और इसकी खरीद बिक्री डिजिटल रूप में की जाती है। एनएफटी को और बेहतर तरीके से समझने के लिए हम नीलामी की तरह समझ सकते हैं।

हम मान लेते हैं कि कोई आर्ट वर्क या फिर कोई ऐसी चीज जिस की दूसरी कॉपी दुनिया में होती ही नहीं है उसे NFT करके लोग पैसे कमा लेते हैं। उदाहरण के रूप में जब आप ऑनलाइन एनएफटी में कोई प्रकार की पेंटिंग जीआईएफ वीडियो क्लिप्स आदि खरीदते हैं तो यह सभी चीजें आपको फिजिकल रूप में नहीं मिलती है। इन के सिवाय आपको एक तरह की यूनिक टोकन दी जाती है जिसे NFT Token या Non-fungible token भी कहा जाता है।

अगर आप यह टोकन आपके पास है तो आप इन डिजिटल सामग्रीयो या ऑफसेट के मालिक हो सकते हैं। मतलब आपको डिजिटल ओनरशिप मान लिया जाएगा। इसके पश्चात आप इन्हें अपने फायदे एवं नुकसान के हिसाब से खरीदे या बेचे भी सकते हैं। एनएफटी आमतौर पर Cryptocurrency(क्रिप्टोकरेंसी) के जरिए ही कार्य करती है। मतलब अगर आप कुछ एनएफटी बेचना या खरीदना चाहते भी हैं तो उसके लिए जो ट्रांजैक्शन होता है वह क्रिप्टोकरेंसी के लिए ही जारी होती है।

क्या है NFT Tokens?

NFT टोकेंस यानी यह यूनिट टोकेंस आपकी डिजिटल असेट्स होती है, जो की वैल्यू को जनरेट करती है। उदाहरण के लिए अगर आप ₹10 के नोट को ₹5 के दो नोटों में बांटना या बदलना चाहते हैं और इसका मूल्य समान होगा या कोई घर या कोई पेंटिंग भी हो सकती है। यानी आप अपनी डिजिटल संपत्ति को या टुकड़े की तरह एनएफटी में खरीद या बेच भी सकते हैं।

एनएफटी किस प्रकार से होता है?

एनएफटी यानी इस नॉन फंजिबल टोकन(NON-FUNGIBLE TOKEN) के स्वामित्व यानी मालिकाना हक के लिए ओनरशिप सर्टिफिकेट भी मिलता है। जिस किसी व्यक्ति की कोई भी सामान कोई प्रकार की सामग्री, कला, तस्वीर, Video Clip, GIF आदि इस कैटेगरी में आ जाती है। उन्हें ओनरशिप की सर्टिफिकेट के साथ ही साथ उस आइटम से संबंधित सभी अधिकार उसके ऑनर के पास चली जाती है। खास बात तो यह है कि एनएफटी आने के पश्चात अब कुछ समय से ऑनलाइन गेमिंग, क्लिप आर्ट आदि के लिए भी एनएफटी टोकन का इस्तेमाल शुरू हो गया है।

किस प्रकार से होती है एनएफटी में खरीद-फरोख्त?

जैसा कि एनएफटी करने के लिए डिजिटल ही एक जरिया होता है इसलिए इसमें एक खास तरह की तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है जिसे ब्लॉकचेन तकनीक भी कहा जाता है। इसमें भी आजकल एथेरियम ब्लाकचैन का प्रयोग किया जाता है। जिसमें एक बार एंट्री होने के किस पश्चात उसमें किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ या डिलीट की प्रक्रिया नहीं होती है।

NFT कहा पर खरीदे और बेचें?

अगर आप एक आर्टिस्ट जिन्हे अपना डिजिटल आर्ट Nft के रूप मे बेचना है या फिर आप एक Investor है जिन्हे nFt मे अपना पैसा इन्वेस्ट करना है तो आप इन Platform पर जा कर NFT को खरीद और बेच सकते है है, आपको बस इन Marketplace पर अपना एक अकाउंट बना लेना है फिर आप आसानी से Nft को खरीद और बेच सकते है। 

  1. OpenSea 
  2. Rarible
  3. Cent

एनएफटी में कैसे पैसे कमाए जाते हैं?

अभी तक आप ये तो जान गए होंगे की NFT क्या है और कैसे काम करता है तो चलिए जानते है की एनएफटी में कैसे पैसे कमाए जाते हैं। NFT मे पैसे कमाने के बहुत से तरीके है –

NFT बना कर बेचें

एक तो आप किसी भी चीज की NFT बना कर मार्केट मे बेच सकते है, वो चीज कोई भी हो सकती है Movie, Art, Painting का Digital Art बना कर यानि NON-FUNGIBLE TOKEN बना कर सेल कर सकते है और अच्छा खासा प्रॉफ़िट कमा सकते है। 

Royalty से पैसे कमाए

जो भी आप NFT बना कर बेच रहे है उस nft पर आप royalty भी ले सकते है जैसे की मान लेते है Xyz NFT आपने राम को बेच दी और उसके लिए आपको 10000 मिले है, इसके बाद राम आगे किसी और दूसरे व्यक्ति को वो nft बेचेगा तो आपको उस Amount का कुछ Commission आपको Royalty के रूप मे मिलेगा, ये Comission आप अपने हिसाब से सेट कर सकते है। 

पैसे निवेश करके

अगर आप Nft नहीं बना सकते है तो चिंता मत कीजिए आप किसी दूसरे व्यक्ति से Nft खरीद कर किसी और व्यक्ति को ज्यादा पैसे मे बेच सकते है लेकिन उसके लिए आपको सही Nft का चुनाव करना होगा और सही समय आने का इंतेजार भी करना होगा।  

निवेशकों को एनएफटी पर कमाई करने के लिए लंबे वक्त तक इंतजार करना पड़ता है। ऐसा भी हो सकता है कि मार्केट में किसी खास सिक्के की डिमांड हो जाती है। लेकिन बेचने वाला तैयार नहीं होता है किसी दूसरे देश के स्मृति चिन्ह या फिर किसी खास म्यूजियम में सिक्के की वैल्यू सामने वाले के लिए बहुत ज्यादा होती है। दूसरी तरफ किसी और व्यक्ति की नजर में उसकी कोई वैल्यू ही नहीं होती है। इस तरह के निवेश में अच्छा पैसा कमाने के लिए इंतजार एक अहम भूमिका अदा करती है।

किस प्रकार कार्य करती है Blockchain?

Blockchain तकनीकी एक ऐसी प्लेटफॉर्म है जहां ना सिर्फ Digital Currency चलती है, किसी भी प्रकार की डिजिटल बनाकर उसका रिकॉर्ड अपने पास रखा जा सकता है यानी ब्लॉकचेन एक डिजिटल लेज़र है वही बिटकॉइन एक डिजिटल माध्यम होता है। जिसके जरिए हम और आप कोई भी दूसरे प्रकार की चीजें बेच या खरीद सकते हैं।

एनएफटी का इतिहास(history of NFT)

नॉन फंजिबल टोकन का यथार्थ NFT को भारत में पहली बार 2014 में केविन मैककॉल और अनिल दास द्वारा शुरू किया गया था। यह Ethereum blockchain तकनीक के सिद्धांत पर कार्य करती है कोई ऐसी तकनीक आर्ट, जिसके बारे में यह दावा कर लिया जाता है कि वह यूनिक है और उसका मालिकाना हक यानी ऑनर्स राइट किसी एक खास व्यक्ति के पास ही रहता है इसी मालिकाना हक को नॉन फंजिबल टोकन या एनएफटी कहा जाता है।

हमारे भारत में एनएफटी का भविष्य

हमारे भारत में एनएफटी NFT के फ्यूचर के लिए अलग-अलग प्रकार के राय रखे गए हैं क्योंकि यह बिल्कुल नया कांसेप्ट है क्रिप्टो करेंसी को लेकर भी भारत के लोगों के बीच में आशंकाएं बहुत ही ठीक उसी तरह एनएफटी को लेकर भी अभी कई प्रकार की धारणाएं हैं। एनएफटी NFT की वजह से कई लोग इस बात को लेकर बहुत हैरान रहते हैं कि कोई सिर्फ ऑनलाइन मौजूद प्रॉपर्टी के लिए इतना पैसा खर्च क्यों करे लेकिन भारत में रसूखदार हस्तियों की किस से लेकर की गई घोषणा से लगता है कि बहुत जल्दी ही भारत में यह अपनी जगह बना लेगा।

इसके साथ ही साथ भारत में एनएफटी को लॉन्च करने के लिए ‘क्रिप्टो एक्सचेंज’ नाम कि एक भारतीय कंपनी भी इसकी तैयारी के लिए जानी जाती है।

एनएफटी का मार्केट क्या है?

एक शोध कंपनी Dapp Rader के अनुसार एथेरियम ब्लाकचैन में जारी है NFT का कुल मूल्य 14.3 billion-dollar होता है जो पिछले साल लगभग 340 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया था मार्केट रिसर्च फॉर्म हरीश द्वारा मार्च में की गई है कि स्टडी के अनुसार 11% अमेरिकन ओं का मानना है कि उन्होंने एनएफटी खरीदा गया है। जो की कॉमेडीटी मार्केट में खरीदारी करने वाले लोगों से कुछ ही प्रतिशत तक काम है।

एक अन्य एनालिस्ट जो फ्रिज के अनुसार अगले साल तक एनएफटी का मूल्य दोगुना हो जाएगा। और करीब 2025 तक इसका मूल्य 80 बिलियन तक पहुंच जाएगा। और इन सब बातों के अलावा इस टोकन का उपयोग भी बहुत ज्यादा ही बढ़ जाएगा।

निष्कर्ष:-

हां तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में अब तो यह जान ही गए होंगे कि एनएफटी क्या है और इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं? और यह किस प्रकार से कार्य करता है आशा करते हैं कि यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा सुविधाजनक और ज्ञान से भरपूर रहा होगा।

NFT से पैसे कैसे कमाए?

NFT मे पैसे कमाने के बहुत से तरीके है एक तो आप किसी भी चीज की NFT बना कर मार्केट मे बेच सकते है, वो चीज कोई भी हो सकती है Movie, Art, Painting का NON-FUNGIBLE TOKEN बना कर सेल कर सकते है और अच्छा खासा प्रॉफ़िट कमा सकते है। आप NFT मे Invest करके भी पैसे कमा सकते है।

एनएफटी का उपयोग किस लिए किया जा सकता है?

NFT का उपयोग Digital Art की लेन-देन के लिए किया जाता है, आप भी nft बना कर पैसे कमा सकते है।

एनएफटी क्या है और यह कैसे काम करता है?

एनएफसी टोकेंस यानी यह यूनिट टोकेंस आपकी डिजिटल असेट्स होती है, जो की वैल्यू को जनरेट करती है। उदाहरण के लिए अगर आप ₹10 के नोट को ₹5 के दो नोटों में बांटना या बदलना चाहते हैं और इसका मूल्य समान होगा या कोई घर या कोई पेंटिंग भी हो सकती है। यानी आप अपनी डिजिटल संपत्ति को या टुकड़े की तरह एनएफटी में खरीद या बेच भी सकते हैं।

NFT कैसे बनाते है?

NFT बनाने के लिए आप 8Bit Painter एप की मदद ले सकते है, ये Application आपको Play Store पर मिल जाएगी। 8Bit Painter की मदद से आप आसानी के साथ Digital Art बना सकते है और Sell कर सकते है।

NFT kya hai – Meaning of Nft in Hindi

Meaning of NFT – NFT को जानने से पहले हमे nft का अर्थ जानना होगा, एनएफटी का Full Form Non-fungible token होता है।

NFT एक प्रकार का डिजिटल आर्ट यानी संपत्ति होता है। इसे ब्लॉकचेन तकनीक के जरिए बनाया जाता है। इस तकनीक की सहायता से GIF तस्वीरें, Video Clips, कोई तरह की पेंटिंग और अन्य कीमती डिजिटल संपत्तियों का मालिकाना तैयार किया जाता है। यह सारी चीजें आजकल डिजिटल ऑफसेट में आती है, और इसकी खरीद बिक्री डिजिटल रूप में की जाती है। एनएफटी को और बेहतर तरीके से समझने के लिए हम नीलामी की तरह समझ सकते हैं।

मैं Digital GuruJi (digitalgurujie.com) ब्लॉग का संस्थापक और एक Professional Blogger और Digital Marketer हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए SEO, Technology, Internet से जुड़ी जानकारी शेयर करता रहता हु।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment