2021 में Successful Blogger kaise bane- Full Hindi Guide

यदि आप College student, House Wife, या फिर आप एक Job search कर रहे है और Part time/Full Time online पैसे कमाने के लिए कोई तरीका ढूंढ रहे है जिससे आप घर बैठकर ऑनलाइन अपनी पढाई के साथ साथ कुछ पैसे बना सको और अपना खर्चा निपटा सको तो आप बिलकुल सही जगह पर है। आप ये Post Successful Blogger kaise bane जरूर पड़े। 
Successful Blogger कैसे बने- Full Hindi Guide

कॉलेज Students इंटरनेट पर ऑनलाइन part time जॉब से money जमा कर सकते है। अगर आप एक छात्र है और अपने खाली समय में पैसे कमाना चाहते है तो आपके लिए बहुत सी online jobs है जिनसे आप अपनी पढाई के साथ income कर सकते है। जी हाँ दिलचस्पी रखने वाले कुशल लोगों (students) के लिए बहुत से तरीके (नौकरियाँ) है जिनमे से कुछ के बारे में विद्यार्थीयों के लिए इस post में बता रहा हूँ।

साथ ही अगर आप full time वर्क करना चाहते है और पैसे कमाना चाहते है तो आपको ये पोस्ट बड़े ध्यान से और अंत तक पढ़िए।

Blogger बनकर पैसे कैसे कमाए-Online Blogging Jobs

अगर आपके पास लोगों को कुछ सिखाने के लिए या फिर बताने के लिए कुछ अच्छी और मजेदार चीज़े है तो आप अपनी इस काबिलियत से ब्लॉगर बनकर online कमा सकते है। इसके लिए आपको blogging में कदम रखना होगा और अपनी वेबसाइट और ब्लॉग बनानी होगी जिस पर आप अपनी नॉलेज लोगों के साथ share कर सकते है ऐसी नॉलेज जो लोगों को आपकी साईट की और आकर्षित करे।

अगर आपने पहले बार Blogging का नाम सुना है तो, सबसे पहले आपको blogging के बारे में जानना चाहिए की Blogging क्या होती है और कैसे की जाती है। किसी Website या Online Platform के जरिये आप अपनी Knowledge(जानकारी) दुसरो के साथ share करने की प्रकिय्रा को Blogging कहते है। जिस तरह आप ये ब्लॉग पढ रहे है, इसी को Blogging कहते है। आप Blogging को अपने अनुसार Part Time और Full Time दोनों तरह कर सकते है, क्योकि आज के समय में Bloggers लाखों रुपए कमाते है।  

अब आपके मन में ये सवाल तो जरूर ही आ रहा होगा की एक अच्छा successful blogger kaise bane. जब आपको लगे की आप ब्लॉगर बन सकते है और blogging कर सकते है तो अपनी website बनाए वेबसाइट बनाये। website या Blog आप उसी बारे में बनाये जिस की आपको ज्यादा और अच्छी Knowledge हो, अगर आप ऐसे Blog बनायेगे तो आप जल्दी Success हो सकेंगे। जब आपका ब्लॉग चलने लगे तो Adsense के Ads लगा कर और Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते है। अब Blogging आपके लिए Online Job बन गयी है।

Successful Blogger कैसे बने(Tips)

Successful Blogger बनने के लिए आपको कुछ Steps Follow करने होने, जोकि करना थोडा सा मुस्किल है लेकिन ना मुमकिन नहीं है। अगर नीचे दिए गए नियमों का पालन कर लेते है तो Successful Blogger kaise bane ये पूछना आप भूल जाओगे ओर Blogging मे Success मिल जायेगा –

  • सबसे पहले आपको एक अच्छी Topic Choose करना होगा जिसमे आपका Interest हो। 
  • उस Topic से Related TLD Domain खरीदे (.com, .in, .net आदि)
  • अब आपको एक अच्छी Hosting लेनी होगी, आपका बजट कम है तो Hostinger ले सकते है।
  • अब WordPress पर एक अच्छी सी Theme लेकर Blog बनाए। 
  • हफ्ते मे कम से कम 3 पोस्ट पब्लिश करे। 
  • Long Tail Keyword को अपने Blog Post मे Target करे।
  • Keyword Reseach के लिए शुरुआत मे Free Tool UberSuggest का उपयोग करे। 
  • Blog का On-Page Seo और Off-Page Seo करते रहे।
  • अपने ब्लॉग पर Copyright Content या Illegal Content कभी शेयर ना करे। 
  • Blogging मे सीखना ओर अपने Blog के माध्यम से सिखाना कभी ना छोड़े। 
  • Hard Work करते रहे और Patience बनाए रखे। 
  • अपने Blog/website को एक Business के नजरिए से देखे। 

अगर आप इन नियमो का पालन करते है तो 6-8 महीने के अंदर आपकी income होना चालू हो जाएगी और आपको एक Successful Blogger बनने से कोई भी नहीं रोक सकता है।

Domain कहा से और कैसे खरीदे?

आप Domain किसी भी website से ले सकते फिर चाहे वो Hostinger, GoDaddy या Hostgator हो, जहा पर आपको कम का मिले आप ले सकते है, लेकिन आपको Top Level Domain यानि की(.com, .in, .net, .org)  ही लेना है।

Hosting कहा से खरीदे?

डोमेन के बाद अब बात आती है की Hosting कहा से ले एक सक्सेस्फल ब्लॉगर बनने के लिए आपको एक अच्छी Hosting की आवश्यता रहेगी जोकि आप HostingerHostgator से ले सकते है। जिसमे आपको 1 साल का प्लान लेने पर एक Doamin भी फ्री मिलेगा।

WordPress Themes ओर Plugin

अपने Blog को सुन्दर बनाने के लिए आपको एक अच्छी से Adsense Friendly WordPress Theme को लेना होगा  और On Page SEO के लिए आप Yoast SEO या Rank Math Wordpress Plugin को Install कर सकते है ये दोनों Plugin Free है।

अगर आप अपने Blog/Website को Automation में चलना चाहते है या फिर Affiliate Marketing करना चाहते है तो आप ये Plugin भी ले सकते है – [Download] WP Automatic Plugin Free v3.46.12 

अगर आपको इसमें कोई भी Problem आ रही है तो आप हमे कर Comment करके या Contact भी कर सकते है। हमे आपका Reply करने में ख़ुशी होगी। 

Solved Queries

  • successful blogger kaise bane
  • blogger kaise bane in hindi
  • 2021 में Successful Blogger कैसे बने- Full Hindi Guide
  • how to start a blog and make money
  • how to start a blog in hindi
  • how to start blogging
  • Successful Blogging Tips

3 thoughts on “2021 में Successful Blogger kaise bane- Full Hindi Guide”

  1. एक अच्छे और सफल ब्लॉगर बनने के लिए जरूरी टिप्स जो आपने दिये हैं वो बहुत ही सटीक हैं. ब्लॉगिंग से संबंधित और लेख आप इसी प्रकार से लिखते रहें.

    Reply

Leave a Comment