Starlink Project क्या है ओर Starlink हम अपने घर पर कैसे लगवा सकते है

आज हम बात करने जा रहे है Starlink kya hai. दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति Elon Musk जो की भारत देश मे अपनी उपग्रह इंटरनेट सेवा, स्टरलिंक को लांच करना चाहते है| एयरोस्पेस कंपनी की वेबसाइट ने कई भारतीय स्थानों को इस लिस्ट मे शामिल किया है|

स्टरलिंक सेवाओं को PreBook करने का बिकल्प भारतीय यूजर को $99 की बाप्सी राशि लगभग 7299 मे वेबसाइट पर उपलब्ध है। स्टरलिंक छोटे इंटरनेट उपग्रहों का एक संघरय है जो अपनी प्रथ्बी से करीब 550 km की उचाई पर बड़े नेविगेशन और संचार उपग्रहों की तुलना मे है जो 2000 km से 35000 km की माध्यम हों का सञ्चालन करते है। पृथ्वी से इनकी निकटता के कारन स्टरलिंक और इसी तरह के कई उपग्रह बेलमबता के मामले मई बेहतर है, जिनके कारन इंटरनेट सेवाएं कई ज्यादा बेहतर है।

StarLink Kya Hai

Starlink Internet kya hai यह एक सैटेलाइट इंटरनेट तारामंडल है जिसका निर्माण SpaceX उपग्रह इंटरनेट एक्सेस प्रदान करके कर रहा है। नक्षत्र जमीनी ट्रांसीवर के साथ मिलकर काम करते हुए कम पृथ्वी की कक्षा (LEO) में हजारों बड़े पैमाने पर उत्पादित छोटे उपग्रहों से मिलकर बनेगा। स्पेसएक्स की योजना सैन्य, वैज्ञानिक या खोजपूर्ण उद्देश्यों के लिए कुछ उपग्रहों को बेचने की है। रेडमंड में स्पेसएक्स उपग्रह विकास सुविधा, वाशिंगटन में स्टारलिंक अनुसंधान, विकास, विनिर्माण और कक्षा नियंत्रण है। मई 2018 में SpaceX द्वारा तारामंडल के डिजाइन, निर्माण और तैनाती के लिए दशक भर की परियोजना की लागत कम से कम 10 बिलियन अमेरिकी डॉलर होने का अनुमान लगाया गया था।

starlink kya hai

Starlink Project की भारत मे भूमिका

SpeceX जोकि एक Space Station है, का यह दावा है कि बहुत सारे उपग्रहों को Starlink प्रोजेक्ट के लिए लॉन्च कर दिया गए है, और अधिक जमीनी नेटवर्क स्टेशनो की स्त्थापना और नेटवर्को सॉफ्टवेयर के उन्नयन मे और सुधार होगा। कंपनी ने 12000 स्टरलिंक उपग्रह लांच करने की योजना बनाई है और आगे की सोच कर अभी उनमे से केवल 1000 setelite को अंतरिक्ष मे भेजा गया है।

भारत मे  इंटरनेट की बहुत ज्यादा सम्भाबना है क्योकि यह स्पीड की बाधाओं को आसानी से पार कर सकता है और उन छेत्रो मे भी आसानी से पाउच सकता है जहां इंटरनेट की स्पीड न के बराबर है और जहां ऑनग्राउंड मोबाइल नेटवर्क टावर के माध्यम से कबरेज प्रदान करना मुश्किल है| WEF (world economic forum) के अनुसार भारत मे अगस्त 2020 तक लगभग 50% लोगो के पास इंटरनेट की सेवाएं उपयोग मे नहीं है और यदि इनकी तुलना अमेरिका से की जाये तो अमेरिका में मात्र 14 % लोगो के पास यह सेवा नहीं है हलाकि 2019 और 2020 मे भारत मे लगभग यह आकड़ा 23% तक गिरा है।

SpaceX भारत के बाजार पर नज़र रखने वाला एक मात्र उपग्रह इंटरनेट नहीं है। हुजेस नेटवर्क सिस्टम की सहायक कंपनी हुजेस इंडिया ने हाल ही मे लदाख, अरुणाचलप्रदेश, मिजोरम, त्रिपुरा, और 5000 गांवों मे इंटरनेट सेवाएं प्रदान करने के लिए भारतीय अंतरिक्ष (ISRO) के साथ समझौता किया है| कंपनी भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी के संचार उपग्रहों जीसेट -19 और जीसेट -11 का उपयोग करेगी।

भारतीय एयरटेल भी 2022 तक One Web के LEO तारामंडल उपग्रहों का उपयोग करके एक उच्च गति उपग्रह इंटरनेट सेवा सुरु करने की योजना बना रही है| टेल्को लागत प्रभावी एक्सेस टर्मिनल बनाने के लिए ISRO के साथ बातचीत कर रहा है। 

Elon Musk के SpaceX कथित तौर पर 30000 स्टरलिंक ब्रॉडबैंड उपग्रहों को जोड़ना चाहता है। फर्म के पास पहले से ही यूएस फेडरल कम्युनिकेशन कमिशन से 12000 स्टरलिंक स्लिप को कम पृथ्वी की कक्षा मे लांच करने की अनुमति है और जल्द ही यह सॉफ्टवेयर भारत मे उपलब्ध होगा।

Starlink Internet हम अपने घर पर कैसे लगवा सकते है

मौजूदा समय मे USA, Australia, Maxico जैसे देशो मे ग्राहकों को यह सुभिधा प्राप्त हो चुकी है, जिसमे उन्हें एक starlink किट मिली है जिसके अंदर उनको राउटर, एंटीना, माउंट और पावर सप्लाई केबल मिला है और यह सुभिधा बहुत जल्द सारे देशो के पास होगी जिस किसी को भी इस network की जरुरत हो वह सबसे पहले Starlink की वेबसाइट पर जाएं।

अपना सेवा क्षेत्र खोजने के लिए अपना ईमेल और पता दर्ज करे। देखे की कब स्टरलिंक का अनुमान है की यह आपके स्थान पर सेवा प्रदान करेगा फिर सबसे आखिर में आता है इसका payment method जिसमे आपको $ 99 जमा करने होंगे जो $99 की Monthly fee, $499 hardware cost और shipping से घटाया जायेगा। जमा भुगतान consumers को अपने area मे Starlink सेवाओं के लिए कतार मे priority position देता है और यह राशि एक अंतिम खरीद के लिए लागू होगी|

अगर आप Starlink लेना चाहते है तो जल्द ही आपको Starlink की Website पर जाना होगा ओर order करना पड़ेगा, क्योंकि Starlink अभी Limited users के लिए ही उपलब्ध है ओर पहले आओ पहले पायो की नीति पर काम कर रहा है। 

Musk ने Tuesday को tweet किया की एक बार नकदी प्रवाह की भविष्यवाणी करने के बाद Starlink IPO की योजना बना सकता है।

निष्कर्ष

आज हमने इस आर्टिकल मे बताया है की Starlink kya hai ओर Starlink हम अपने घर पर कैसे लगवा सकते है, Starlink Project Tesla Company के Owner Elon Musk का प्रोजेक्ट है। Elon Musk Starlink के जरिए पूरी दुनिया मे High Speed Internet मुहैया करना चाहते है, अभी यह प्रोजेक्ट पूर्ण रूप से नहीं हुआ है Complete होने पर ही आपको High Speed Internet का आनंद उठा सकते है।

उम्मीद है की आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। हमारी इस पोस्ट से आपकी काफी मदद हुई होगी, तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि दूसरों की भी मदद हो सके।

स्टरलिंक इंटरनेट भारत में कब आएगा?

स्टरलिंक इंटरनेट भारत में 2022 के आखिर मे December तक आ सकता है, क्योंकि इसकी सर्विस सही से देने के लिए अभी इस पर काम चल रहा है।

स्टरलिंक की कुल कीमत कितनी होगी?

Starlink का Pre-Order अभी चालू है, आप इसे $99 मे बुक कर सकते है, और बाद मे आपको installation के टाइम पर कुल कीमत $499 देने होंगे जिसमे से $99 घटा लिए जाएंगे।

मैं Digital GuruJi (digitalgurujie.com) ब्लॉग का संस्थापक और एक Professional Blogger और Digital Marketer हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए SEO, Technology, Internet से जुड़ी जानकारी शेयर करता रहता हु।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment