प्रधानमंत्री आवास योजना मे अपना नाम कैसे देखे 2022

अब घर बनाने का सपना होगा साकार- प्रधानमंत्री आवाज योजना के साथ

आजकल, सरकार आपको बेहतर महसूस कराने के लिए दिन प्रतिदिन नई नई रणनीतियाँ विकसित करती है। आपके जीवन को अधिक आरामदायक और किफायती बनाने के लिए, उन्होंने एक नई योजना “प्रधानमंत्री आवास योजना” शुरू की है। प्रधानमंत्री आवास योजना मे अपना नाम कैसे देखे 2022 के लिए पूरा पोस्ट पढे।

हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का सपना है की 2022 तक भारत मे हर व्यक्ति के पास एक पक्का मकान हो इसलिए उन्होंने Pradhan Mantri Avas Yojna की शुरुआत की थी और इस योजना का लक्ष्य है की जो व्यक्ति अभी भी झुग्गी या झोंपड़ मे रहते है उन लोगों को एक अच्छा ओर पक्का मकान उपलब्ध करना। 

प्रधानमंत्री आवास योजना मे अपना नाम कैसे देखे 2021

प्रधानमंत्री आवास योजना मे अपना नाम कैसे देखे 2022

अगर आप भी कच्चे मकान मे रहते है और आपको किसी नए आवास की तलाश है तो आपके लिए “Pradhan Mantri Awas Yojna List PDF Download” एक बेहतरीन योजना है। यह भारत सरकार द्वारा शुरू की गई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई एक महान पहल है जिसमें समाज के कमजोर वर्गों, निम्न आय वर्ग के लोगों, शहरी गरीबों और ग्रामीण गरीबों को किफायती आवास प्रदान किया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत, सरकार द्वारा घर खरीदने के लिए निम्न आय वर्ग के लोगों, शहरी गरीबों और ग्रामीण गरीबों को होम लोन के ब्याज पर निम्न दरो पर सब्सिडी प्रदान की जाती है l

यदि आपके पास मोबाइल फोन है, तो आप कुछ आसान चरणों का पालन करके प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2022 मे अपना नाम आसानी से देख सकते हैं:

  • सबसे पहले ब्राउज़र खोलेंl
  • आप PMAY List 2021 या PMY लिख सकते हैं, फिर Pmay लिखा हुआ पेज खोलेंl
  • फिर, इस लिंक पर क्लिक करें: https://rhreporting.nic.in/netiay/SocialAuditReport/BeneficiaryDetailForSocialAuditReport.aspx
  • आपको MIS रिपोर्ट को select करके सिलेक्शन फ़िल्टर पर जाना हैl
  • फिर, राज्य, जिला और विकास खंड का नाम चुनें l
  • ग्राम पंचायत के नाम का चयन करेंl
  • जिस साल की लिस्ट आपको देखनी है उसे सेलेक्ट करें फिर, पीएमएवाई चुनेंl
  • विभिन्न सूचियाँ खुल जाएँगी जो PMAY के अंतर्गत आती हैंl
  • आप पीडीएफ या एक्सेल फाइल भी अपलोड कर सकते हैंl

 प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए इन नंबरों पर फोन कर जानकारी प्राप्त कर सकते है। +011-23060484, +011-23063285, +011-23061827, +011-23063620, +011-23063567

यदि आप पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, कच्चे घर में रहते हैं और अब तक आपका नाम इस सूची में नहीं जोड़ा गया है, तो आप टोल-फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। जिससे आपको प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी।

प्रधानमंत्री आवास योजना मे अपना नाम कैसे देखे Video के माध्यम से

प्रधानमंत्री आवास योजना के विशेष लाभ: (Special Benefit)

इस योजना की सबसे खास बात यह है कि प्रधानमंत्री आवास योजना” के तहत घरों का निर्माण एक ऐसी तकनीक के माध्यम से किया जाएगा जो पर्यावरण के अनुकूल हो, आपके स्वास्थ्य और कल्याण के अनुकूल हो।
इस योजना के तहत  लाभार्थी 20 वर्ष की अवधि के साथ गृह ऋण पर 6.5 प्रतिशत ब्याज छूट प्राप्त कर सकता हैं। अब आप बिना किसी financial परेशानी के 4041 जिलों और वैधानिक कस्बो में अपना घर बना सकते है, सिर्फ PMAY के साथ।

क्या आप भी उठा सकते है प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ:

  • इस योजना का फायदा उठाने के लिए व्यक्ति की आयु 21 से 55 वर्ष के बीच में होनी चाहिएl
  • व्यक्ति के पास पहले कोई अपना मकान ना हो।
  • आवेदनकर्ता नेपहले कभी भी  इस योजना का फायदा ना उठाया  हो।
  • व्यक्ति का आधार कार्ड जरूर होना चाहिए।
  • For LIG: पारिवारिक आय की सीमा ₹6 लाख प्रति वर्ष हैl
  • For EWS: पारिवारिक आय की सीमा ₹3 लाख प्रति वर्ष हैl
  • For MIG-I की आय ₹6 लाख से ₹12 लाख प्रति वर्ष के बीच हैl
  • लाभार्थी के पास भारत के किसी भी हिस्से में परिवार के किसी सदस्य के नाम पर कोई भी घर या आवास इकाई नहीं होनी चाहिए l
  • ऋण आवेदक को पीएमएवाई योजना के तहत घर खरीदने के लिए केंद्र/राज्य सरकार की कोई सब्सिडी या लाभ नहीं लेना चाहिए l

क्या आप भी पा सकते है मौका लाभार्थी बनने का?

सरकार ने हर साल प्रधानमंत्री आवास योजना में लोगों के नाम जोड़ने का सुनिश्चित किया है ताकि वो एक बेहतर आवास का सपना जल्द से जल्द  पूरा कर  सके, इसके लिए सरकर ने लाभार्थियों की कुछ category को सुनिश्चित किया है, आइये देखते है कौन है वो सदस्य जो पा सकते है मौका लाभार्थी बनने का:

प्रधानमंत्री आवास योजना PMAY 2021 के लाभार्थी

  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग
  • महिला
  • मध्यम आय वर्ग 1
  • मध्यम आय वर्ग 2
  • अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति
  • कम आय वाली आबादी

यदि आप मानदंड को पूरा करते हैं, कच्चे घर में रहते हैं और अब तक आपका नाम इस सूची में नहीं जोड़ा गया है, तो आज ही apply करे और पाए इस आकर्षक योजना का लाभ, जैसे ही आप प्रधानमंत्री विकास योजना के लिए आवेदन करेंगे तो आपको एक आवेदन संख्या प्राप्त होगी। यह जांचने के लिए कि आपका नाम सूची में शामिल है या नहीं।

प्रधानमंत्री आवास योजना 2021 Online आवेदन फॉर्म:

अब आप घर बैठे भी प्रधानमंत्री आवदेन फॉर्म भर सकते इसके लिए आपको इसकी वेबसाइट पर जाना होगा (https://rhreporting.nic.in/netiay/SocialAuditReport/BeneficiaryDetailForSocialAuditReport.aspx ) वेबसाइट खोलने के बाद आपको एक पेज दिखाई देगा जिसमें कई सारे विकल्प होंगे। उनमे से सबसे सीनियर असेसमेंट का चुनाव करें । जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे तो उसमें आप को कुछ और विकल्प भी दिखाई देंगे ।

अगर आप बस्ती में रहते हैं तो आप slum dwellers का चयन करेंगे और यदि किसी और जगह से हो तो benefit under three components को चुनेंगे। Option का चयन करते ही आपका आधार कार्ड या आपका कोई और दस्तावेज मांगा जाएगाl आपको अपना आधार कार्ड या किसी भी आईडी संख्या को भरना होगा, परन्तु यह ध्यान रखना पड़ेगा की आधार कार्ड पर दिया गया आपका नाम ठीक होना चाहिए ।

यदि आपके पास इसके अतिरिक्त दस्तावेज है तो आप अन्य पर क्लिक करेंगे और उस पर दी गई संख्या को और नाम को ध्यान पूर्वक भरेंगे । आधार कार्ड या अन्य दस्तावेज अपलोड करते समय उसमें कोई भी स्पेस मत छोडिये और फिर नीचे ब्लैक बटन पर क्लिक कर दें

सभी जानकारी उपलब्ध करने के बाद एक पेज और खुल जाएगा और अगर आपने अपनी सभी जानकारी सही भरी है तो तुरंत रजिस्ट्रेशन नंबर आपके फोन नंबर पर आएगा l आवेदन फॉर्म को भरते समय आपको जो रसीद मिलती है उसी रसीद के ऊपर यूनीक संख्या लिखी होती है जिसका इस्तेमाल करके आप आवेदन स्तिथि का पता कर सकते हैl

यदि आप पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, कच्चे घर में रहते हैं और अब तक आपका नाम इस सूची में नहीं जोड़ा गया है, तो आप टोल-फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। जिससे आपको प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी।

अगर आपको हमारे द्वारा बताई गई ये जानकारी प्रधानमंत्री आवास योजना मे अपना नाम कैसे देखे 2022अच्छी लगी तो हमे Comment करके जरूर बताए, और ये Post अपने आस पड़ोस मे दोस्त, रिश्तेदारों तक Facebook, Whatsapp के मध्यम से जरूरत मंदों तक जरूर पहुचाए।

मैं Digital GuruJi (digitalgurujie.com) ब्लॉग का संस्थापक और एक Professional Blogger और Digital Marketer हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए SEO, Technology, Internet से जुड़ी जानकारी शेयर करता रहता हु।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment