Photo से Video बनाने वाले Top 10 Apps Free Download

हैलो दोस्तों यह पोस्ट आपको Photo से Video बनाने वाले Top 10 Free Apps के बारे में जानने में मदद करेगी जो आपको Photo Se Video Banane wala Apps Download करने में मदद कर सकती है है। अगर आप भी फ्रीलान्सिंग से पैसा कमाना चाहते है तो इस पोस्ट को पढ़े। फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड करने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें –

Photo Se Video Banane wala Apps

Photo Se Video Banane wala Appsफोटो से वीडियो बनाने वाले एप्लीकेशनस

फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप्स – आपके स्मार्ट फोन पर उपलब्ध ऐप्स, जिनके माध्यम से आप अपनी कई फोटो एक साथ बार-बार बिना स्लाइड किए एक वीडियो में देख सकते है।

आप इन ऐप्स की सहायता से किसी भी फोटो मे म्यूजिक, फिल्टर, टाइटल ऐड करके एक खूबसूरत वीडियो बना सकते है। आप बनाई हुई वीडियो को अपने मोबाइल की गैलरी में सेव कर सकते है।

आप इन वीडियो को व्हाट्सएप/ यू-ट्यूब/ ई-मेल/ सोशल नेटवर्किंग साइटस जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक, आदि पर शेयर कर सकते है। आपको इसके लिए किसी कंप्यूटर की आवश्यकता नहीं है।

आपको यह वीडियो सोशल नेटवर्क पर अपलोड करना हो या स्टेटस लगाना हो इन ऐप्स की मदद लीजिए और शानदार वीडियो बनाइए। आइए जानते हैं फोटो से वीडियो बनाने वाले 10 लेटेस्ट ऐप्स के बारे में –

  1. वीडियो एडिटर एंड वीडियो मेकर- इनशॉट(InShot-Video Editor and Video Maker)
  2. फोटो वीडियो मेकर ( photo video maker)
  3. वीडियो मेकर (Video Maker)
  4. पावर डायरेक्टर ऐप (Powerdirector App)

Editor’s Choice (एडिटर्स चॉइस)

  1. स्लाइड शो मेकर (SlideShow Maker)
  2. काइन मास्टर वीडियो एडिटर (KineMaster Video Editor )
  3. पिक्सग्राम (Pixgram)
  4. फोटो स्लाइड शो विद म्यूजिक (Photo Slideshow With Music)
  5. क्विक (Quik)
  6. नॉइज वीडियो एडिटर (Noizz Video Editor)

Video Editor and Video Maker-Inshot

एक फोटो और वीडियो एडिटिंग ऐप है जो किसी भी वीडियो के अंतिम रूप को बेहतर बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह आपके फोटोज को बेहतर बनाता है और अपने एडिटेड वीडियो को अपने डिवाइस की मेमोरी में सेव करने देता है। यह फिलहाल सबसे ज्यादा प्रसिद्ध ऐप है।

Size44 MB
Rating4.8 Star
Downloads100 Miliion+

Downlaod

फोटो वीडियो मेकर ( photo video maker)

इस एप्लीकेशन का प्रयोग पहले फोटो एडिट करने के लिए किया जाता था लेकिन अब इसमें एक नया फीचर एड कर दिया है। अब आप फोटो एडिट के साथ-साथ इसमे वीडियो भी बना सकते है। इस ऐप में वीडियो एडिट करने के लिए कई सुंदर-सुंदर थीम्स मौजूद है, जिनसे वीडियो को बहुत अच्छे से कस्टमाइज कर सकते है।

Size33 MB
Rating4.6 Star
Downloads10 Miliion+

Download

फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप्स

वीडियो मेकर (Video Maker)

फोटो से वीडियो बनाने के लिए यह है एक बिल्कुल सही ऐप है। इसमें आप अपने गैलरी या एल्बम के फोटोज को मर्ज करके एक खुबसूरत वीडियो बना सकते है जैसा कि कोई वीडियो ग्राफिक शादी के एल्बम से वीडियो बनाता है।

फीचर्स –  शानदार एडिटिंग टूल/ Popular Music  लगाने का मौका मिलता है।

Size34 MB
Rating4.6 Star
Downloads100 Miliion+

Download

पावर डायरेक्टर ऐप (Power director App)

(एडिटर्स चॉइस)

यह बहुत पहले से इस्तेमाल होता आ रहा ऐप है। यह खास तौर पर बड़े-बड़े वीडियो ग्राफर द्वारा प्रयोग किया जाता है क्योंकि इसके माध्यम से बहुत ही कम समय में किसी भी फोटो को वीडियो में बदलना आसान होता है। फोटो से वीडियो बनाने वाला यह एक बहुत अच्छा App है। 

इस एप्लीकेशन में “Chroma-Key” Feature होता है जिससे आप वीडियो के बैकग्राउंड इमेज( Background image) को हरा कर सकते है।

Size86 MB
Rating4.5 Star
Downloads100 Miliion+

Download

स्लाइड शो मेकर (Slideshow Maker)

फीचर्स –  स्पेशल एंड ब्यूटीफुल इफेक्ट/  फोटो पर स्टिकर्स/ बैकग्राउंड  म्यूजिक/ वीडियो में फोटो स्लाइड सिलेक्शन/ बैकग्राउंड म्यूजिक/ फोटो रोटेशन (Photo Rotation)/ यूजर फ्रेंडली/

इस ऐप मे बनाए गए स्लाइड शोज को आप सीधे फेसबुक और यूट्यूब पर शेयर कर सकते हो।

Size34 MB
Rating4.4 Star
Downloads10 Miliion+

Download

काइन मास्टर वीडियो एडिटर (KineMaster Video Editor )

यह प्ले स्टोर का बहुत ही पॉपुलर ऐप है, जिसका इस्तेमाल अधिकतर यू-ट्यूब चैनल (Youtube channel) वाले ही करते है। इसमें एक साथ बहुत सारी फ़ोटो को कम्बाइंड करके वीडियो बनाते है। इस एप्लीकेशन में आप फ़ोटो के बैकग्राउंड इमेज या बैकग्राउंड म्यूजिक को भी एडिट कर सकते है।

Size96 MB
Rating4.4 Star
Downloads100 Miliion+

Download

पिक्सग्राम (Pixgram)

फीचर्स – बेहतरीन फिल्टर्स/ इंटर फ्रेश/ बेहतरीन फीचर्स जैसे (Lightning या blur Background)/ एक साथ अनेक फ़ोटो को जोड़ना/ Social Sharing के जरिये अपने दोस्तों के साथ शेयर करना।

Size11 MB
Rating4.2 Star
Downloads10 Miliion+

Download

फोटो स्लाइड शो विद म्यूजिक (Photo Slideshow With Music)

फीचर्स- सॉन्ग एडिशन/ Preview of current वीडियो/ sharing on सोशल नेटवर्किंग साइटस (Facebook, WhatsApp, Instagram)/ अलग-अलग तरीको से फोटो को जोड़ना।

Size24 MB
Rating4.3 Star
Downloads50 Miliion+

Download

क्विक (Quik)

GoPro, कंपनी द्वारा निर्मित एक बेहतरीन वीडियो एडिटिंग ऐप जो प्रोफेशनल वीडियो के लिए ज्यादा यूज किया जाता है।

फीचर्स – Best Themes/ वीडियो कस्टमाइजेशन (Customise Your Video) / बेहतर आवाज(Perfect SoundTrack)/ HD-Quality।

Size120 MB
Rating4.4 Star
Downloads10 Miliion+

Download

नॉइज वीडियो एडिटर (Noizz Video Editor)

फीचर्स – शॉर्ट व लोंग वीडियो/ स्लो या फास्ट वीडियो/ पसंदीदा स्टिकर/ बैकग्राउंड/ फ़ोटो एडिटिंग।

Size36 MB
Rating4.1 Star
Downloads100 Miliion+

Download

ये सभी ऐप्स गूगल प्ले स्टोर पर निशुल्क उपलब्ध है।

इन Photo se Video banane wala apps को यूज कीजिए और अपने खूबसूरत लम्हों को फिर से ताजा कीजिए। अपने परिवार, दोस्तों  को उनके जन्मदिन या शादी की वर्षगांठ या किसी भी यादगार दिन को और यादगार बनाने के लिए एक खूबसूरत वीडियो का उपहार दीजिए।

आप किस ऐप का उपयोग कर रहे हैं, तो कृपया मुझे नीचे Comment में अपने विचार बताएं।

वीडियो बनाने के लिए कौन सा एप्स अच्छा है?

Slideshow Maker
Noizz Video Editor
Slideshow Maker
Power director App
Photo Slideshow With Music
kineMaster
VN
Filmora Go

सबसे अच्छा फोटो बनाने वाला एप्स कौन सा है?

अगर आप अपने मोबाईल से Photos edit करना चाहते है तो आप PicsArt, Literoom और Snapseed का इस्तेमाल कर सकते है, इन apps की मदद से आप अपने फोटो के साथ कुछ भी एडिट कर सकते है

Leave a Comment