आज कल के समय में PassPort सबकी जरूरत बन गयी है अगर आप Travel करते है और आप India के बाहर जाना चाहते है तो आपको पासपोर्ट की आवश्यकता जरूर पड़ेगी। आज के समय मे पासपोर्ट केवल किसी दूसरे जाने के लिए जरूरी Document नहीं है बल्कि अगर आपसे आपकी ID मांगी जाती है तो या Date oF Birth Proof तो आप अपना Passport दिखा सकते है।
पासपोर्ट बनवाना बहुत आसान है आपको Passport बनवाने के लिए आपको पहले Online Apply करना होगा फिर एक बार PassPort Office जाना होगा इन दोनों चरणों को पूरा करने के बाद लगभग 15 दिनों मे आपका पासपोर्ट आपके घर आ जायेगा। चलिए तो जानते है की Passport को Online Apply कैसे करते है।
जब से हमारा देश Digital बनने की कोशिश कर रहा है, तब इसके साथ हमारे लोगों को आम सुविधाएँ भी बड़ी आसानी से Online उपलब्ध करवाई जा रही है. जहाँ पहले लम्बे लम्बे lines में खड़े होकर अपने अवसर का इंतजार करना पड़ता था वहीँ अब कहीं जाने की जरुरत भी नहीं बल्कि घर बैठे ही अपने Laptop या mobile से Passport के लिए online apply कर सकते है।
2023 में PassPort के लिए Apply कैसे करे?
PassPort के बारे में सोचते है तो एक बात मन में आती है की काफी भाग-दौड करनी पड़ेगी और काफी खर्चा भी आएगा, लेकिन 2023 ऐसा नहीं है। 2023 में पासपोर्ट बनवाने के लिए अप्लाई करना बहुत ही आसान हो गया है, आप अपने घर बैठे-बैठे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है वो भी बिना किसी एजेंट के पास जाये।
अब तो सरकार ने Passport में लगने वाले दस्तावेजों(Documents) में बहुत छूट दे दी है। आज में जो आप लोगो को तरीका बताने जा रहा हु उससे आप घर बैठे ही अपने mobile या Laptop से पासपोर्ट के लिए आवेदन कर पाएंगे और घर बैठे Passport को प्राप्त कर पाएंगे।
अगर आप अपने Mobile के द्वारा PassPort के लिए आवेदन करना चाहते है तो अपने मोबाइल में आपको mPassPort Seva के नाम का एक Application डाउनलोड करना होगा।
इस App से आप पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते है। आप अगर पहली बार आवेदन कर रहे है तो आपको New Registration पर क्लिक करना होगा और फॉर्म को भरना होगा।
आप अगर अपने Computer या Laptop पर आवेदन करना चाहते है तो आपको PassPort Seva की Website पर जा कर पासपोर्ट के लिए आवेदन करना होगा
Passport Apply करने का Process
आज के समय मे Passport के लिए Apply करना बहुत आसान हो गया है, आप अपने घर बैठे मोबाईल से पासपोर्ट के लिए अप्लाइ कर सकते है।
- सबसे पहले Passport Seva की वेबसाईट पर जा कर Form भरना होगा।
- Document मे Adhar Card और Pan Card की जरूरत पड़ेगी।
- Passport के लिए Rs1500 की फीस देनी होगी इसके ईलावा कोई भी फीस नहीं लगती है।
- अब आपको Online Appoinment Book करके Passport Office जाना होगा जहा पर आपके Documents Verify होंगे।
- आखिर मे अब आपका Police Verification होता है।
- अब Post के जरिए आपका Passport आपके घर पर आ जायेगा।
PassPort के लिए Apply कैसे करे 2023
- सबसे पहले आपको Link पर क्लिक करके PassPort Seva की वेबसाइट पर जाना है।
- अब आपको New User Registration पर क्लिक करना है और अपनी Account बना लेना है।
- Registration होने के बाद आपके Email पर जो लिंक आयी है उस पर क्लिक करके अपने Account को Verify करना है।
- अब आपको Login कर लेना है।
- आपको अपने बारे में सही सही Information fill करनी है और Next करते जाए।
- Online Payment करने के पहले आपको Documents verify करवाने के लिए Appointment लेना होगा।
- Appointment Date select करे।
- अब आपको Payment करना होगा और आपका Paasport का आवेदन सफलता पूर्वक हो जायेगा।
Note: आप PassPort के लिए तो Online आवेदन कर सकते है लेकिन आपको Documents को verify करवाने के लिए Passport Office जाना होगा और इसकी जानकरी आपको आवेदन करते समय मिल जाएगी।
आपको Orignal Documents लेकर Documents Verify करवाने के लिए PassPort Office जाना होगा। आपके पास Documents को verify करवाने के लिए 3 chance होते है।
Documents verification complete होने के बाद Police verification के लिए आपके City के Police थाने में यह फाइल भेजी जाती है अगर आपका कोई Criminal Record नहीं होता है तो फाइल को आगे बड़ा दिया जाता है।
इसके बाद SP Office से एक पुलिस की टीम आपके घर पर आती है इस Verification में आपको Police को Aadhar card और एक Photo देना होता है।
PassPort Fees
PassPort में लगने वाली fees को भी चेक कर सकते है। Normally पासपोर्ट की फीस 1500 आती है और अगर आप Tatkal में बनवाना चाहते है तो फिर आपको ज्यादा फीस देनी होगी।
PassPort में लगने वाले Documents
- 10th Marksheet
- Aadhar Card
- PAN Card
- PassPort Size Photo
आशा करता हु अब आप PassPort आवेदन करना सिख गए होंगे। अगर आपको हमारा ये आर्टिकल PassPort के लिए 2023 में ऑनलाइन Apply कैसे करे? पसंद आया है तो इस Information को आप अपने friends और Family के साथ Facebook, Whatsapp पर Share कर सकते है और अगर आपको किसी भी प्रकार की Problem आती है तो आप हमे Comment कर सकते है।
sir mera aadhar card me nam or markseet me nam me mistek he to koi samasya to nhi hogi
Dono me galat hai?