ब्लॉगिंग क्या है? What is the Meaning of Blog in Hindi

ब्लॉगिंग क्या है? (What is the Meaning of Blog in Hindi?) लोग Blogging क्यों करते है और Blog के क्या फायदे है?

ब्लॉग की बात की जाए तो Internet की दुनिया मे रोज हजारों Blogs बनाए जाते है, अगर सारी दुनिया की बात की जाए तो अभी तक लगभग 50 करोड़ से भी ज्यादा Blogs इंटरनेट पर Live है। रोज इन ब्लॉग्स को पड़ने के लिए हम और आप जैसे करोड़ों लोग इंटरनेट पर आते है, तो चलिए जानते है ब्लॉगिंग किसे कहते है। 

ऐसे बहुत से लोग होते है जिनको डायरी लिखने की आदत होती है, लेकिन ऐसे डायरी लिखने से आपको किसी प्रकार का फायदा नहीं होता है। अगर इसी आदत को आप डायरी की वजह इंटरनेट पर लिखे तो आप अपनी इस आदत से अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते है।

What is the Meaning of Blog in Hindi

What is the Meaning of Blog in Hindi

अगर आपने पहले बार Blog का नाम सुना है तो, सबसे पहले आपको blog के बारे में जानना चाहिए की Meaning of Blog in Hindi और Blogging कैसे की जाती है। किसी Website या Online Platform के जरिये आप अपनी Knowledge(जानकारी) दुसरो के साथ share करने की प्रकिय्रा को Blogging कहते है। जिस तरह आप ये ब्लॉग पढ रहे है, इसी को Blogging कहते है। आप Blogging को अपने अनुसार Part Time और Full Time दोनों तरह कर सकते है, क्योकि आज के समय में Bloggers लाखों रुपए कमाते है।

ब्लॉग का मतलब एक Website से होता है जिस पर Bloggers अपने अनुभव, जानकारी ओर अपने विचारों को Text, Image और Video के माध्यम से शेयर करते है। Blog को आप डिजिटल डायरी भी बोल सकते है, उदाहरण के लिए Digitalgurujie.Com भी एक Blog ही है।

Blog Post क्या है?

किसी ब्लॉग के आर्टिकल या Content को Blog Post कहा जाता है, जो की जो Blogger अपने Blog मे लिखता है। ब्लॉग मे 1000 या उससे ज्यादा भी ब्लॉग पोस्ट हो सकते है और आप अभी एक ब्लॉग पोस्ट ही पढ़ रहे है। 

ब्लॉग पोस्ट Text, Image ओर Video का Combination होता है। ज्यादातर ब्लॉग पोस्ट मे Text ओर Images ही रहती है लेकिन Tutorial Blog Post मे Text, Image और Video रहती है। 

एक ब्लॉग को एक ज्यादा लोग भी Operate कर सकते है, एक बड़े Blog/website को एक Individual Person अकेला Manage नहीं कर सकता है, ज्यादातर Companies के जो Blogs होते है, उन Blogs को कंपनी के Employees या Team ही मैनेज करते है। Blog को Manage करने के लिए Admin, Author, और Editor के अलग अलग रोल होते है।

हर Blog Post के आखिर मे एक Comment Section होता है जिसमे आप Blog Post/Article को पढ़ने के बाद अपनी राय दे सकते है या फिर आप आर्टिकल से संबंधित आपके मन मे सवाल हो तो वो भी पूछ सकते है।

ये भी पढे: आर्टफिशल इन्टेलिजेन्स क्या है और Ai कैसे काम करता है?

ब्लॉग का इतिहास (History of Blog)

सन 1994: एक अमेरिकन छात्र Justin Hall ने दुनिया का पहला ब्लॉग links.net बनाया जिसको वे एक डायरी के रूप मे देखा करते थे, वे अपनी निजी जिंदगी से जुडी बातें Blog पर लिखा करते थे इसे वे एक डिजिटल डायरी के रूप में उपयोग करते थे।

सन 1997: पहली बार “Weblog ” शब्द का उपयोग Jorn Barger ने किया जो की Robot Wisdom ब्लॉग के एक एडिटर थे।

सन 1998: एक वेबसाईट डेवलपर Bruce Ableson ने Open Diary वेबसाईट बनायी। जिस पर कोई भी यूजर डायरी लिख सकता था जिसपर प्राइवेसी सेटिंग के साथ कमेंट सिस्टम भी जोड़ा गया था। यह पहला Comment सेक्शन वाला ब्लॉग था।   

सन 1999: Peter Merholz ने weblog शब्द को और छोटा करके Blog कर दिया और यहीं से ब्लॉग शब्द की शुरुआत हुई। इसी साल 1999 मे ही Pyra Labs ने पहला ब्लॉग प्लेटफार्म Blogger को बनाया जिस पर लोग बिना कोडिंग किये ब्लॉग लिख सकते थे।

सन 2003: गूगल ने Blogger और Adsense को खरीद लिया। ठीक इसी साल Matt Mullenweg ने WordPress को लांच किया। जोकि आज के समय मे Blogging के लिए बहुत ही पॉपुलेर Software Tool है। 

सन 2007: Tumblr लांच हुआ जिसने Micro Niche Blogging के concept को जन्म दिया। अब लोग अपने Blog पर सिर्फ Text नही बल्कि Image, Video, GIFs आदि भी शेयर कर सकते थे। यहाँ तक की लोग एक SMS और ईमेल के जरिए  भी पोस्ट पब्लिश कर सकते थे। यह दुनिया की सबसे तेज़ गति से बढने वाली सोशल प्लेटफार्म थी जिसे बाद में Yahoo ने 2013 में Tumblr को 1.1 बिलियन डॉलर में खरीद लिया।

अब आज के समय Blogging का दायरा बढ़ गया है यह एक डायरी से निकलकर एक Business बन गया है, आज के समय मे 50 करोड़ से ज्यादा Blog पूरी दुनिया मे internet पर उपलब्ध है। फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप और इन्स्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म हैं जिन्हें ब्लॉग से जोड़कर अधिक से अधिक लोगों तक पहुचाया जा सकता है।

ब्लॉगर क्या होता है? Blogger Kya Hota hai in Hindi

ब्लॉगर उस व्यक्ति को कहते है जो एक Blog को मैनेज करता है या Blog पर Article लिखता है, एक Blog के एक से अधिक ब्लॉगर भी हो सकते है, फिर चाहे Blog in Hindi मे हो या English मे। 

ब्लॉगर बहुत प्रकार के होते है-

पार्ट टाइम ब्लॉगर

ऐसे ब्लॉगर जो की अपनी Job के साथ साथ फ्री टाइम मे Blogging करते है, ओर पूर्ण रूप से ब्लॉगिंग पर निर्भर नहीं होते है। उन्हे Part Time Blogger कहते है। कुछ पार्ट टाइम ब्लॉगर शोकिया ब्लॉगर भी होते है जो अपनी रुचि से Blog लिखते है।

फूल टाइम ब्लॉगर

ऐसे Blogger जोकि Blogging के अलावा ओर कुछ नहीं करते है और पूरी तरह से Blogging पर ही निर्भर रहते है, उन्हे Full Time Blogger कहते है। जैसे Jinvani Sangrah

प्रोफेशनल ब्लॉगर

प्रोफेशनल ब्लॉगर ज्यादातर Full Time Blogger ही होते है, और ऐसे Blogger किसी Company या Institute के लिए काम करते है। ये ब्लॉगर उस कंपनी के Products ओर Services के बारे मे ब्लॉग/आर्टिकल लिखते है।

Professional Blogger अपने Blog के माध्यम से Company के Products और Services को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचने का कार्य करते है।

ब्लॉगिंग क्यों करते है(Benifts of Blogging)

आज के समय की बात करे तो ज्यादातर लोग Blogging पैसे कमाने के लिए करते है, वैसे तो ब्लॉगिंग करने के बहुत से फायदे है और लोग अपने अपने फायदे ओर Interest के अनुसार अलग अलग टॉपिक पर लोग ब्लॉगिंग करते रहते है।

Blogging करने के कुछ फायदे

  • पैसे कमाने के लिए 
  • अपने Business को बढ़ाने के लिए
  • अपने प्रोडक्ट ओर सर्विस को Promote करने के लिए
  • अपने विचार दुनिया के सामने रखने के लिए
  • लोगों की मदद के लिए 
  • Blogging से अच्छे लेखक बनते है

आपको अगर English नहीं आती है तो आप Blog in Hindi भी बना सकते है, ओर Blogging मे अपना करियर बना सकते है। 

एक ब्लॉगर का क्या क्या काम होता है

एक Blogger सिर्फ अपने ब्लॉग पर आर्टिकल ही नहीं लिखता है, इसके साथ साथ बहुत से काम करता है। जोकि आपके साथ नीचे साझा करने जा रहा हु –

  • अपने ब्लॉग को एक अच्छा सा डिजाइन देना।
  • अपने ब्लॉग की Speed और सभी जरूरतों को पूर्ण करना। 
  • सबसे पहले Blogger अपने ब्लॉग के अनुसार आर्टिकल लिखने की योजना बनाता है। 
  • Article लिखने के लिए Keyword Research करना। 
  • Article के बारे मे Research करना और सही आकडे जमा करना।
  • Blog Post के लिए Image को बनाना और Edit करना। 
  • Article लिखने के बाद सही तरीके से On-Page ओर Off-Page SEO करना। 
  • अपने Blog को Brand बनाने के लिए सभी Social Network पर पोस्ट को share करना।
  • Blog पर आने वाले Comments का जबाब देना और Spam Comment को हटाना। 
  • अपने Visitors पर reasearch करके अपने ट्राफिक को बढ़ाना। 
  • अपने Blog को अधिक से अधिक लोगों तक पहुचाना। 

एक अच्छा Blogger ऐसे बहुत से काम करता है अपने Blog को Successful बनाने के लिए, अगर आप भी एक ब्लॉगर है तो हमे कमेन्ट मे बता सकते है ही एक ब्लॉगर successful बनने के लिए क्या क्या करता है।

ब्लॉग कितने प्रकार का होता है

Blog के प्रकार की बात की जाए तो आज ब्लॉग लगभग सब सभी विषयों पर लिखा जाता है, इसीलिए आज दुनिया भर मे 50 करोड़ से भी ज्यादा Blogs मोजूद है। हम आपको कुछ पोपुलर विषयों के बारे मे बता रहा हु जैसे –

  1. Tech Blog
  2. News
  3. Gaming
  4. Food Recipes
  5. Software 
  6. Finance 
  7. Movie Review
  8. Product Review
  9. Services Review
  10. Business 
  11. Stock Market
  12. Auto Mobile
  13. Fashion
  14. Digital Marketing Institute
  15. Exam & Jobs

ऐसे ही बहुत से Blogs Topic है जिनके बारे मे Blogs बनए जाते है, आज का समय Affiliate Marketing का है इसीलिए Micro Niche Blogs बहुत देखने को मिलते है।

Successful Blogger कैसे बने(Tips)

Successful Blogger बनने के लिए आपको कुछ Steps Follow करने होने, जोकि करना थोडा सा मुस्किल है लेकिन ना मुमकिन नहीं है। अगर नीचे दिए गए नियमों का पालन कर लेते है तो Successful Blogger kaise bane ये पूछना आप भूल जाओगे ओर Blogging मे Success मिल जायेगा –

  • सबसे पहले आपको एक अच्छी Topic Choose करना होगा जिसमे आपका Interest हो। 
  • उस Topic से Related TLD Domain खरीदे (.com, .in, .net आदि)
  • अब आपको एक अच्छी Hosting लेनी होगी, आपका बजट कम है तो Hostinger ले सकते है।
  • अब WordPress पर एक अच्छी सी Theme लेकर Blog बनाए। 
  • हफ्ते मे कम से कम 3 पोस्ट पब्लिश करे। 
  • Long Tail Keyword को अपने Blog Post मे Target करे।
  • Keyword Reseach के लिए शुरुआत मे Free Tool UberSuggest का उपयोग करे। 
  • Blog का On-Page Seo और Off-Page Seo करते रहे।
  • अपने ब्लॉग पर Copyright Content या Illegal Content कभी शेयर ना करे। 
  • Blogging मे सीखना ओर अपने Blog के माध्यम से सिखाना कभी ना छोड़े। 
  • Hard Work करते रहे और Patience बनाए रखे। 
  • अपने Blog/website को एक Business के नजरिए से देखे। 

अगर आप इन नियमो का पालन करते है तो 6-8 महीने के अंदर आपकी income होना चालू हो जाएगी और आपको एक Successful Blogger बनने से कोई भी नहीं रोक सकता है।

Blog Kaise Banaye 2023

आज के समय मे ब्लॉग बनाना बहुत ही आसान है, फिर चाहे आपको कोई भी भाषा आती हो English, Blog in Hindi, Gujarati, Marathi और बाकी की सभी भाषाओ मे blogging कर सकते है। आपको बस कुछ steps को follow करना है और आप एक Successful Blogger बन जाएंगे –

  • सबसे पहले आपको Niche का चयन करना होगा 
  • Blogger और WordPress मे से किसी एक प्लेटफॉर्म को चुनना होगा, मै कहूँगा की WordPress का ही चयन करे। 
  • WordPress के लिए आपको एक अच्छी Hosting लेना होगा, मै आपको Hostinger की Suggest करूंगा, इसमें आपको 1 साल के लिए Domain Name फ्री मिलेगा। 
  • अब आपको अपनी Niche(Topic) से related एक TLD डोमेन नेम लेना होगा।
  • अब WordPress पर, एक अच्छी सी Theme को install करके आपनी ब्लॉगिंग की यात्रा चालू कर सकते है। 
  • और 2023 में Successful Blogger kaise bane

Blog से पैसे कैसे कमाए

अपने Blog से पैसे कमाने के लिए ऐसे बहुत से तरीके उपलब्ध है, जिनका उपयोग करके आप आसानी से अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

  • Ads Monetization के द्वारा(Google Adsense, Midia.net ETC)
  • खुद से अपने Products ओर Services को सेल करना
  • Affiliate Marketing के द्वारा
  • Paid/Sponser Post के द्वारा
  • Donation से
  • Direct Advertisement के द्वारा

आज के समय मे Blog in Hindi से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके उपलब्ध है। अगर आप एक अच्छे Blogger है तो आप दूसरे लोगों के लिए भी एक अच्छा सा ब्लॉग बना कर भी पैसे कमा सकते है और आप CPA(Cost per Action) या Affiliate Marketing के द्वारा भी अपने ब्लॉग के जरिए कमा सकते है। 

Conclusion

Blogging मे समय के साथ साथ बहुत बदलाव आया है, पहले एक Blog को डिजिटल डायरी के रूप मे देखा जाता था ओर ब्लॉग पर लोग अपने अपने विचार की साझा करते थे। अब ऐसा नहीं है आज के समय मे ब्लॉग से अच्छे खासे पैसे कमाए जा सकते है, और बड़े बड़े Blogger लाखों रुपये कमाते भी है।

उम्मीद है आपको ब्लॉग क्या है? (blog meaning in Hindi) और blogging कैसे करते हैं? के बारे में यह जानकारी पसंद आई होगी। यदि आप what is blog in Hindi के इस आर्टिकल से जुड़े सवाल पूछना चाहते हैं या सुझाव देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर रखें।

मैं Digital GuruJi (digitalgurujie.com) ब्लॉग का संस्थापक और एक Professional Blogger और Digital Marketer हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए SEO, Technology, Internet से जुड़ी जानकारी शेयर करता रहता हु।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment