Jio Mart क्या है – देश की नयी WhatsApp वाली दुकान

आप जानते हैं की JioMart क्या है?  अगर आप नहीं जानते की Jio Mart क्या है तो आपको इस आर्टिकल को पूरा पड़ना चाहिए। हाल ही में Mark Zuckerberg जोकि Facebook और WhatsApp के Owner है उन्होंने Jio में 10% के Share ख़रीदे है। इससे Jio को बहुत फयदा मिलने वाला है।

jio Mart kya hai hindi

मुकेश अम्बानी जोकि Reliance Industries के Owner है। WhatsApp के जरिये Online Retail में भी अपना पाँव जमा रहे है। वो JioMart के नाम से Online Retail Bazaar में प्रवेश कर चुके हैं और साथ ही वो अपने प्रतिद्वंद्वी Big Basket  और Grofers को अच्छी चुनौती प्रदान कर रहे हैं। जिओमार्ट का मूल उद्देश्य ही है की retailers को मदद प्रदान करें ताकि वो अपने products को customer तक आसानी से पहुंचा सकें।

Jio Mart की Service अभी केवल मुंबई के कुछ इलाकों में ही चालू हुए है जिसमें शामिल है Navi Mumbai, Thane, और Kalyan. धीरे धीरे Jio Mart की Service पुरे देश में शुरू हो जाएगी।

वहीँ मुकेश अम्बानी जिओ मार्ट के business को भारत के दुसरे राज्यों तक भी फ़ैलाने के बारे में सोच रहे है। उनका लक्ष्य है की आने वाले कुछ वर्षों के भीतर वो 3Cr. retailers के साथ connect हो सकें जिससे की आगे 20 crore customers तक आसानी से जुड़ पाएं। वहीँ ये project पूर्ण रूप से online पर ही focus होने वाला है। इसलिए मैंने सोचा की क्यूँ न आप लोगों को JioMart क्या है और इससे जुड़ने के लिए कैसे Apply करें की पूरी जानकारी प्रदान करूँ। तो फिर चलिए शुरू करते हैं।

Jio Mart क्या है- What Is JioMart in Hindi

JioMart एक e-commerce marketplace है जो की retailers को customers से जोड़ने का कार्य करता है। Amazon, Big Basket और Grofers के तरह, Jio Mart किसी भी प्रकार के कोई Warehouse maintain नहीं करेगी, लेकिन ये local retailers और Kirana दुकानदारों को अनुमति प्रदान करेगी की वो अपने products या सामग्री की List को portal में शामिल कर सकें और साथ ही उन्हें ग्राहकों को बेच सकें। 

JioMart Business के लिए tagline भी दी गयी है “Desh Ki Nayi Dukaan”. Jio Mart बाकि की सभी चीज़ों का ख्याल रखेगी जो की इस process में शामिल है जिनमें आता है Delhivery, payments, इत्यादि।

Jio Mart का लक्ष्य है की वो अपने Platform पर करीब 50,000 से ज्यादा grocery products को list करें। उसके साथ ही Jio Mart अपने ग्राहकों को बहुत से Benefits भी प्रदान करेगी।

  • Free home delivery (No minimum order value)
  • कोई भी सवाल नहीं return की प्रक्रिया में
  • Express delivery करने का वादा

JioMart की tagline(slogan )- “Desh Ki Nayi Dukaan”.

जिओ मार्ट में क्या क्या मिलेगा?

जिओ मार्ट के हिसाब से वो अपने शुरुवाती दौर में ज्यादा से ज्यादा चीज़ों को list करना चाहेगी। इसमें शामिल है Daily Needs जैसे सब्जी, दाल, चावल, FMCG और दुसरे घर के चीज़ों को जिससे की वो अपने competitiors को अच्छी चुनौती प्रदान कर पायें।

JioMart Ki Ofiicial Website https://www.jiomart.com/

जिओ मार्ट से फायदे – Benefit From Jio Mart in Hindi

  • 50,000+ से भी ज्यादा grocery products
  • Free home delivery
  • इसमें किसी भी प्रकार का minimum order value नहीं होगा
  • इसमें आपकी 3,000 की savings भी होती है
  • Return Policy में आपसे कोई भी सवाल नहीं पूछा जायेगा
  • Express delivery की सुविधा प्रदान की जाएगी
  • आप order का Payment online या offline mode दोनों से कर सकते हैं

JioMart App डाउनलोड कैसे करे?

अगर आप एक दुकानदार है तो आप Registration के लिए JioMart App को आप Jio की Official Website से download कर सकते हैं। वहीँ Costumers तो अपने Phone में JioMart App को Play Store और IOS Store से Download कर सकते है। 

वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की JioMart की application अभी के समय में उपलब्ध नहीं है, लेकिन बहुत ही जल्दी आपको इन दोनों ही stores में JIo Mart डाउनलोड के लिए मिल जाएँगी।

Jio Online Grocery Portal पर Pre-Register करें और पायें Rs.3000 Worth की Benefits?

Jio Mart दोनों Retailers और Costumers के लिए बहुत ही आसान Platform है। आप Jio Mart की website पर जा कर आसानी से रजिस्टर कर सकते है। 

वैसे Jio Mart Application को Android Platform के लिए अभी currently बनाया जा रहा है और जल्द ही Jio Mart iOS Platform के लिए भी इसे तैयार किया जाने वाला है। Jio Mart कि Service केवल उपलब्ध है Navi Mumbai, Thane, और Kalyan के लिए, अभी केवल यहाँ के users visit कर सकते हैं www.jio.com/jiomart और preregister कर Rs 3,000 worth के benefits पा सकते हैं। 

Pre-Registration के लिए जुरूरी चीज़े 

  • Name
  • E-mail ID
  • Mobile Number (कोई भी Jio या Non-Jio number)

आपको ये सभी details भरकर और साथ में अपना mobile number भी confirm करना होगा OTP enter कर. बस इतना ही. आपको offer details की जानकारी प्रदान कर दी जाएगी आपके mobile number और email में जब service को launch किया जायेगा.

सुनने में आ रहा है Jio ने Kiranas को register करना चालू कर दिया है और साथ ही उन्हें POS machines भी प्रदान किया जा रहा है digital payments को enable करने के लिए।

Jio Mart WhatsApp Number

8850008000 इस WhatsApp नंबर के जरिये आप Jio Mart पर अपना Order Book कर सकते है।

JioMart Share Price- जिओ मार्ट में Invest कैसे करे?

यदि आप JioMart का Share का Price और JioMart Share में Invest करना चाहते हैं तब ऐसे में आप reliance के stocks पर invest कर सकते हैं, क्यूंकि जिओ मार्ट Reliance Industries का एक हिस्सा है। इसलिए आप JioMart में Invest करना चाहते है तो Reliance में कर सकते है।

JioMart के Popular Categories

Jio Mart पर Grocery और Daily Needs की सब तरह के सामान उपलब्ध रहेंगे। चलिए जानते है Jio Mart के popular categories कौन से होने वाले हैं जिन्हें की यहाँ इस platform में add किया जायेगा। 

  1. Health Drinks & Beverages
  2. Beauty & Hygiene
  3. Snacks and Confectionery
  4. Instant and Ready Foods
  5. Dairy, Bakery & Eggs
  6. Cleaning & Household Care
  7. Foodgrains, Oils and Masala
  8. Mom and Baby

अभी के लिए ये सभी categories आपको Jiomart के प्लेटफार्म में दिखाई पड़ेगा। लेकिन बाद में दुसरे categories को भी add किया जायेगा समय के साथ साथ।

Jio Mart Promo Code (Coupon Code)

JioMart app जल्द ही Android और iOS users के लिए उपलब्ध करवा दी जाएँगी जिससे की वो यूजर को इसे इस्तमाल करने में मदद कर पायें।

वहीँ यदि आप JioMart promo codes की तलाश कर रहे हैं, तब आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की अभी ऐसी कोई भी promo codes उपलब्ध नहीं हैं लेकिन जल्द ही ये उपलब्ध हो जायेगे।

JioMart Jobs – India में?

Jio Mart Jobs – Bangalore, Delhi, Hyderabad में अभी के लिए उपलब्ध नहीं है, क्योकि Jio Mart अभी Bangalore में आयी नहीं है। अभी JioMart को केवल मुंबई के कुछ इलाकों में ही launch किया गया है, जिसमें शामिल है Navi Mumbai, Thane, और Kalyan, लेकिन Jio Mart धीरे धीरे देश के सभी जगह पर अपनी service उपलब्ध कराएगी और Jio mart में बहुत सारी Jobs के Option भी आपके लिए खुल जायेंगे। Jio Mart में Carrier बनाने के लिए या फिर Job पाने के लिए हमारे साथ बने रहे। आप Jio Mart की official Website पर जा कर भी Information ले सकते है।

यदि आपको यह post जियो मार्ट ‘देश की नई दुकान’ क्या है पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये। आप हमसे Comment में अपने Doubt पूछ सकते है।

मैं Digital GuruJi (digitalgurujie.com) ब्लॉग का संस्थापक और एक Professional Blogger और Digital Marketer हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए SEO, Technology, Internet से जुड़ी जानकारी शेयर करता रहता हु।

Sharing Is Caring:

3 thoughts on “Jio Mart क्या है – देश की नयी WhatsApp वाली दुकान”

  1. I truly appreciate this post. I have been looking all over for this! Thank goodness I found it on Bing. You’ve made my day! Thx again

    Reply
  2. Have you ever considered about including a little bit more than just your
    articles? I mean, what you say is valuable and all. But think of if you added some great photos
    or videos to give your posts more, “pop”! Your content is excellent but with pics and clips, this site could undeniably be one of the best in its niche.
    Very good blog!

    Reply
  3. I believe this is one of the so much important info for
    me. And i am happy studying your article. However wanna remark on some common things,
    The website style is great, the articles is really excellent : D.
    Just right task, cheers

    Reply

Leave a Comment