Indian Army Kaise Join Kare | इंडियन आर्मी कैसे जॉइन करे और तैयारी कैसे करे?

प्रत्येक देश की सुरक्षा के लिए वहां पर सेना तैनात की जाती है, जिसे विभिन्न नामों से भी पुकारा जाता है। इसी प्रकार हमारे देश में भी दुश्मन देशो से सुरक्षा को सैनिक तैनात रहते हैं, जिसे हम भारतीय सेना या फिर Indian Army कहते है। इसको तीन भागों में बांटा गया है थल सेना, जल सेना और वायु सेना।

आज हम आपको इन तीनों ही सेना के बारे में बताने वाले हैं कि कैसे आप इसे Join कर सकते हैं। इसमें भी विभिन्न क्षेेत्रों में तैनात रहने वाले सैनिकों के लिए अलग से भर्ती निकलती है, जैसे BSF(बीएसएफ), सीआईएसएफ(CISF), जीडी(GD), नेवी(NAVY), आईटीबीपी(ITBP) आदि है, तो चलिए जानते है की Indian Army kaise Join kare?

Indian Army क्या है?

Indian Army Kaise Join Kare

Indian Army को तीन भागों मे बाँटा गया है जोकि इस प्रकार से है- 

थल सेना

Army मे हम 10वीं के बाद भी ज्वाइन कर सकते हैं। इसमें कुछ ज्यादा चीजों की आवश्यकता नहीं होती है, इसमें केवल और केवल फिजिकल तौर पर ही चयन किया जाता है। इसमें 17 वर्ष से 21 तक की आयु के युवा ही आवेदन कर सकते हैं। साथ ही 50 किलोग्राम तक वजन मांगा जाता है, जो की मेडिकल Test पर मान्य रहेगां।

इसमें हाइट कम से कम 167CM जेडी पोस्ट के लिए रहता है वहीं 160 सेमी अन्य पदो के लिए रहता है। छाती लगभग 77 सेमी रहती है। इसके बाद दौड़ 1600 मीटर की होती है, जो अधिकतम 6.01 मिनट में तय करनी होती है, इससे पहले करने पर आपको अधिक अंक प्राप्त होंगे और इससे अधिक समय लगने पर आपको बाहर कर दिया जायेगा।

वायु सेना

इसे हम 12वीं से ज्वाइन कर सकते हैं। इसमें विभिन्न पदो के लिए विभिन्न आयु वर्ग का चयन किया जाता है। इसके साथ ही इसमें थल सेना के जैसे ही फिजिकल रहता है। इसमें कम से कम 5 फीट की हाइट वालों तक का चयन किया जात है। इसके फार्म जनवरी और फरवरी माह में निकलते हैं।

इसमें दो ग्रुपों में एजूकेशन चयन किया जाता है, जो X और y होता है। जिसमें X वालों को पीसीएम चाहिए होता है, जो कि एक टेक्निकल पोस्ट होता है, इसके अलावा y ग्रुप में अन्य पदों पर चयन किया जाता है।

जल सेना

इसमें तीन तरह के पदों के लिए नियुक्ति निकाली जाती है, जो Matric Recruit (MR), Senior secondary recruit (SSR), Artificer Apprentice (AA) की परीक्षा हम 10वीं से दे सकते हैं, इसके साथ ही में 12वीं पीसीएम/पीसीबी के साथ मांगी जाती है, वहीं AA में 12वीं साइंस से पास होन चाहिए और 60 प्रतिषत अंक प्राप्त होने चाहिए।

इस सेना में 17 से 20 की आयु मांगी जाती है, इसमें 157 सेमी हाइट व 50 किलोग्राम वजन मांगा जाता है, इसमें 1600 मीटर रनिंग 7 मिनट में पूरी करनी होती है। इसमें पहले लिखित परीक्षा होती है, इसके अलावा फिजिकल टेस्ट लिया जाता है और उसके पास 12 सप्ताह की ट्रेनिंग होती है।

लड़कियों के लिए सेना में करियर

Indian Army मे अब लड़कियों की सेना मे भर्ती की प्रकिया पहले से अब आसान हो गई है, हाल ही के वर्षों में देखा गया है कि लड़कियां अपने देश की सेवा करना चाहती है। इसी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने उन्हें भी थल, जल और वायु सेना में विभिन्न पदों से सुशोभित किया है।

इसकेे अलावा अब तो लड़कियो को पैराकमाण्डो की भी ट्रेनिंग दी जाने लगी है, जिसके साथ ही अन्य पदों पर भी इन्हे देष की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। जो लेफ्टिनेण्ट से लेकर पायलट तक है। हम आपको बताते हैं कि लड़कियों को इण्डियन आर्मी में किस तरह भर्ती मिलती है और उन्हें कितने नम्बरो का डिस्काउंट मिलता है।

आज के समय मे भारत की लड़किया भी Indian Army Join करने से पीछे नहीं हटती है और हर Field मे बढ़ चड़ कर हिस्सा लेती है। 

12 के बाद आर्मी कैसे ज्वाइन करें

आर्मी ज्वाइन करने के लिए NDA के द्वारा आप सेना को ज्वाइन कर सकते है। इसके अलावा Technical entry scheme से भी आप आर्मी ज्वाइन कर सकते है। इसमें आपको technical post दी जायेगी।

आर्मी फिजिकल टेस्ट में क्या क्या होता हैं।

आर्मी फिजिकल टेस्ट में 4 step होते हैं, जिसमे Running, PullUps, Balance और लम्बी कूद होती है। जिसमे रनिंग को दो कैटेगरी में बांटा गया है, जो अभ्यर्थी 1.6 किमी की रनिंग को 5.30 मिनट में पूरी करता है उसे 60 नम्बर दिए जाते है और जो अभ्यर्थी इस रनिंग को 5.31 से 5.45 मिनट में पूरी करता है उसे 45 नम्बर दिए जाते है। अब बात करते है पूलप्स(PullUps) की जो 9 लगाने पड़ते हैं।

इंडियन आर्मी भर्ती की योग्यता

Indian Army मे भर्ती के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त School से 10th और 12th होना जरूरी है इसके बाद ही आप Apply कर सकते है।

Indian Army मे सैनिक पद की भर्ती के लिए आपकी उम्र कम से कम 17 वर्ष होना अनिवार्य है और अधिकतम 21 वर्ष, अन्य पदों मे भर्ती के लिए अधिकतम उम्र 23 वर्ष है। 

Indian Army Kaise Join Kare के लिए आपकी शारीरिक योग्यता बहुत जरूरी होती है, अगर कोई भी इस प्रक्रिया के योग्य नहीं होता है तो उसे बाहर कर दिया जाता है और वो Indian Army join नहीं कर सकता है, शारीरिक योग्यता के लिए आपकी Height(लंबाई) – 170Cm, weight(वजन) 50Kg  और आँखें 6/6 भी अच्छी होनी चाहिए।  

सेना भर्ती के लिए Documents-

  • शिक्षा प्रमाणपत्र
  • शारीरिक प्रमाण पत्र
  • करेक्टर प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र, आदि

क्या है एनडीए – Full Form of NDA

Defence मे NDA का Full Form National Defence Academy होता है, और हिन्दी मे (NDA) National Defence Academy को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी भी कहते है। 

National Defence Academy इसमें आर्मी के कुछ जाबाज सैनिकों को अफसर बनने के लिए भेजा जाता है। एनडीए में वर्ष में दो बार ही फार्म आते हैं, जो दिसम्बर और जून माह में आते हैं। यहां पर तीन वर्ष की ट्रेनिंग होती है, उसके बाद एक वर्ष के लिए देहरादून स्थित आईएमए में भेजा जायेगा, इसके बाद लेफ्टिनेण्ट के तौर पर आपको तैनाती मिलेगी। इसमें आयु के हिसाब से देखा जाये तो साढे़ 16 से साढे़ 19 तक की आयु के लिए युवाओं को लिया जाता है।

इसमें एजुकेशन के तौर पर फिजिक्स, कैमिस्ट्री और मेथ्स के बच्चे ही फार्म फिल कर सकते हैं। इसके तहत अफसरों को तैयार किया जाता है, वहीं कुछ टेक्निकल स्टाफ भी इसी संस्था द्वारा तैयार किये जाते हैं, जैसे इंजिनियर, बम स्काॅर्ट, पैरा कमाण्डो आदि। इसमें विभिन्न पदों पर तैनात सैन्य अफसरों को टेक्निकल जानकारी देकर उन्हें उचित मार्गदर्शन दिया जाता है।

आखिर क्या है अग्निपथ योजना

टूर आफ ड्यूटि योजना के तहत उन युवाओं को लाभ दिया जायेगा, जो युवा आर्मी भर्ती में जाने के लिए तैयार थे। इसके तहत अब आर्मी की नौकरी 4 वर्ष के लिए ही रहेगी, साथ ही उसके बाद 25 प्रतिशत सैनिकों को पूर्ण रूप से तैनाती दी जायेगी, जबकि 75 प्रतिशत को रिटायर्ड कर दिया जायेगा। इसमें उन्हें सभी ग्रेड का फायदा दिया जायेगा, जैसे मेडिकल, बीमा, ट्रेवल्स, आरक्षण आदि का भी लाभ दिया जायेगा।

हालांकि इस तरह की योजना का वर्तमान में काफी विरोध चल रहा है, जो कि न सिर्फ युवाओं का भविष्य बर्बाद कर देगा, बल्कि आर्मी के स्ट्रक्चर को भी बुरी तरह प्रभावित कर देगा। इस योजना के तहत युवाओं को रियायत भी दी जाती है, लेकिन युवाओं ने इस रियायत को पहले ही बार में ठुकरा दिया है।

युवाओं की मांग है कि इन योजना को तीनोें सेना पर लागू कर दिया जाय, ताकि आने वाले समय में प्रत्येक युवा को इसका लाभ मिल सके।

वहीं सरकार का कहना है कि इस योजना से युवाओं को अच्छा लाभ मिलेगा, साथ ही देष को होनहार सैनिक भी मिल सकेंगे। साथ ही तैयारी कर रहे युवाओ का कहना है कि यदि इस योजना के तहत सरकार उन्हें प्रशिक्षण देती है और 4 वर्ष बाद रिटायर्ड कर देती है, उससे उनके मानसिक और आर्थिक स्थिति पर प्रभाव पड़ेगा। जिसको लेकर सरकार को जल्द से जल्द उचित कदम उठाने चाहिए, ताकि जो अभ्यर्थी तैयारी कर रहे हैं उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो, साथ ही युवाओं को नौकरी मिल सके।

देश में कई जगह खुले हैं फिजिकल अकादमी

आर्मी भर्ती में युवाओं को तैयार करने के लिए कई जगह पपर फिजिकल अकादमी खोली गयी है, जिसमें युवाओं को शारीरिक और मानसिक तौर पर तैयार किया जाता है। साथ ही उनमें नौकरी के पहले ही अनुशासन ला दिया जाता है, जिससे वे आगे होने वाली कड़ी मेहनत को स्वीकार कर सके और जल्द से जल्द आर्मी में भर्ती होकर अपने परिवार और देश का नाम रोषन कर सके।

इसके लिए मध्य प्रदेश, कर्नाटक, पंजाब, उत्तराखण्ड राज्यों में कई अकादमी खोली गयी है। जिसमें कुछ युवाओं को विशेषज्ञों द्वारा उचित मार्गदर्शन दिया जाता है।

भविष्य में बदलेगा आर्मी का स्वरूप

जिस तरीके से भारत सरकार ने TOD (Tour of Duty) को लागू किया हैं उससे आर्मी के भविष्य पर सवाल उठना लाजमी है। क्योंकि चार साल की नौकरी और बाद में रिटायर्ड हो जाना फिर कैसे देश में प्रशिक्षित सैनिक रहेंगे। ऐसे में देश की सुरक्षा खतरे में आ सकती हैं।

अन्य देशों ने भी हाल ही मे ऐसा किया था, फ्रांस और यूक्रेन की लड़ाई में कुछ ऐसे ही नजारे हम सबके सामने रहे थे। जहां अप्रशिक्षित सैनिक युद्ध में शहीद हो गए थे। फ्रांस सरकार ने भी संविदा पर सैनिक तैनात किए थे फिर क्या आज परिणाम हम सबके सामने है।

आज आपने क्या सीखा

हमें उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी और इस पोस्ट मे अधिकतम जानकारी देने की कोशिश की है, Indian Army Kaise Join Kare | इंडियन आर्मी कैसे जॉइन करे और तैयारी कैसे करे? आपको कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हमे बता सकते है की आपको यह पोस्ट कैसा लगा।

अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं। हम इस प्रकार की पोस्ट को फेसबुकव्हाट्सएप और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी साझा करते हैं ताकि आपको भी इस प्रकार की पोस्ट वहां से मिलें।

फौज में भर्ती होने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है

Army मे हम 10वीं के बाद भी ज्वाइन कर सकते हैं। इसमें कुछ ज्यादा चीजों की आवश्यकता नहीं होती है, इसमें केवल और केवल फिजिकल तौर पर ही चयन किया जाता है। इसमें 17 वर्ष से 21 तक की आयु के युवा ही आवेदन कर सकते हैं। साथ ही 50 किलोग्राम तक वजन मांगा जाता है, जो की मेडिकल Test पर मान्य रहेगां।

भारतीय सेना मे कैसे जाएं?

Army मे हम 10वीं – 12th के बाद भी ज्वाइन कर सकते हैं। इसके लिए आपको अलग अलग पोस्ट के लिए Form भरने होंगे, और आपको Medical, Physical test देना अनिवार्य है।

12 के बाद आर्मी कैसे ज्वाइन करें

आर्मी ज्वाइन करने के लिए NDA के द्वारा आप सेना को ज्वाइन कर सकते है। इसके अलावा Technical entry scheme से भी आप आर्मी ज्वाइन कर सकते है। इसमें आपको technical post दी जायेगी।

आर्मी फिजिकल टेस्ट में क्या क्या होता हैं।

आर्मी फिजिकल टेस्ट में 4 step होते हैं, जिसमे Running, PullUps, Balance और लम्बी कूद होती है। जिसमे रनिंग को दो कैटेगरी में बांटा गया है, जो अभ्यर्थी 1.6 किमी की रनिंग को 5.30 मिनट में पूरी करता है उसे 60 नम्बर दिए जाते है और जो अभ्यर्थी इस रनिंग को 5.31 से 5.45 मिनट में पूरी करता है उसे 45 नम्बर दिए जाते है। अब बात करते है पूलप्स(PullUps) की जो 9 लगाने पड़ते हैं।

मैं Digital GuruJi (digitalgurujie.com) ब्लॉग का संस्थापक और एक Professional Blogger और Digital Marketer हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए SEO, Technology, Internet से जुड़ी जानकारी शेयर करता रहता हु।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment