IBPS PO क्या है और इसकी तैयारी संबंधित पूरी जानकारियां

हेलो दोस्तों! आज के हमारे इस आर्टिकल में आपका बेहद स्वागत है। आज हम इस आर्टिकल में आपके साथ (Institute of Banking Personnel Selection Probationary Officer(IBPS PO) के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। आज हम आपको आईबीपीएस पी ओ एग्जाम की तैयारी कैसे करें संबंधित पूरी जानकारी प्रदान करने वाले हैं।

ऐसे कई विद्यार्थी होते हैं जो आईबीपीएस पी ओ कि बैंकिंग लाइन में अपना करियर बनाना चाहते हैं, राष्ट्रीय कृत बैंक के क्षेत्र में कार्य करना चाहते हैं और इसके लिए कड़ी मेहनत भी करते हैं। इसके साथ ही साथ ऐसे भी कई विद्यार्थी होते हैं जो बैंकिंग मैं अपना करियर बनाने के लिए कोचिंग का भी सहारा लेते हैं और कई स्टूडेंट तो घर पर ही बैंकिंग की पढ़ाई करते हैं।

अगर कोई भी स्टूडेंट घर बैठे बैंकिंग यानी IBPS PO की तैयारी कर रहे हैं तो उनके लिए हमारे यह आर्टिकल बेहद ही सुविधाजनक होने वाला है, क्योंकि यहा पर हमने IBPS PO क्या है और इसकी तैयारी कैसे करे से संबंधित पूरी जानकारियां दी है। 

IBPS Full Form in Hindi

IBPS का फूल फॉर्म हिन्दी मे इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन होता है और Bank PO का फूल फॉर्म प्रमाणीकरण अधिकारी(Probationary Officer) होता है।

ibps po kya hai hindi

IBPS PO क्या है?

IBPS एक संस्था है जोकि बैंक से जुड़े सारे exam करती है जैसे RRB, PO, और Clerk के रिक्त स्थान को भरने के लिए Institute of Banking Personnel Selection राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षा करवाती है। 

घर पर आईबीपीएस पीओ एग्जाम की तैयारी करने के लिए आपको इसकी पूरी सिलेबस आपको पता होनी चाहिए। जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि आईबीपीएस एक संस्था है जो पब्लिक सेक्टर सरकारी सेक्टर एवं प्राइवेट सेक्टर में लोगों को नौकरियां प्रदान करती है। आईबीपीएस पीओ की नौकरी को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत आवश्यक है।

आईबीपीएस पीओ से जुड़ी सभी जानकारियों को प्राप्त करने के लिए आप हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़े क्योंकि हमने यहां आईबीपीएस पी ओ से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई है। हम यहां आपको IBPS PO एग्जाम पैटर्न और इससे जुड़े कई महत्वपूर्ण जानकारियां देने वाले हैं। आईबीपीएस पी ओ के एग्जाम से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य निम्नलिखित है।

1. आईबीपीएस पीओ परीक्षा प्रणाली(IBPS PO Exam Pattern):

जैसे की सभी प्रतियोगिता परीक्षा तीन भागों में होती है वैसे ही आईबीपीएस पीओ की परीक्षा भी तीन भागों में बाटी गई है। सबसे पहली प्रारंभिक परीक्षा दूसरी मुख्य परीक्षा और तीसरी साक्षात्कार परीक्षा। जानकारी के लिए आपको बता दें की आईबीपीएस पी ओ के एग्जाम में मुख्य परीक्षा के लिए अलग-अलग भाग मैं पढ़ाई करनी होती है

यह चार भाग(रीजनिंग, अंग्रेजी, गणित, सामान्य ज्ञान) जानकारी के लिए आपको बता देंगे रीजनिंग के 45 सवाल पूछे जाते हैं इसी प्रकार इंग्लिश के 35 सवाल पूछे जाएंगे और गणित से 35 सामान्य ज्ञान से 40 सवाल पूछे जाएंगे।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि हर बार कई लाख लोग आईबीपीएस पीओ के एग्जाम में भाग लेते हैं 2 सीटें कम होने के कारण कुछ हजार लोगों का ही चयन हो पाता है। आईबीपीएस पी ओ के एग्जाम के लिए 35000 सीटें हैं और 2 लाख से अधिक विद्यार्थी आईबीपीएस पी ओ की परीक्षा देने वाले हैं। इसके साथ भारतीय नागरिकों के अलावा तिब्बती विद्यार्थी आईबीपीएस पी ओ के लिए आवेदन कर सकते हैं।

2. आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक प्रणाली (IBPS PO Prelims Syllarbus):

सभी विद्यार्थियों को आईबीपीएस पीओ के तहत जारी की गई सिलेबस के अनुसार पढ़ाई करनी चाहिए तो इसके लिए आईबीपीएस पी ओ आरंभिक सिलेबस को पढ़ें और जिन भागों में आप अच्छे हैं उनकी तैयारी पहले करें। इसके बाद फिर दूसरे कठिन विषयों की तैयारी करना प्रारंभ करें।

किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा को पास करने का सबसे आसान तरीका यह है कि किसी भी प्रश्न को रखने से अच्छा है कि आप उसके कांसेप्ट को इस तरीके से समझ जाइए कि आप उस तरीके के हर सवाल को बेहद आसानी से सॉल्व कर सके।

3. आईबीपीएस पीओ मुख्य प्रणाली(IBPS Main Syllabus):

जैसे कि आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक प्रणाली के अनुसार कई छात्र तैयारी करना शुरू कर देते हैं उसके बाद उनके लिए मुख्य प्रणाली का नया अपडेट दिया जाता है। अगर आप भी आईबीपीएस पीओ की तैयारी कर रहे हैं तो आप ibps.po की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर मुख्य प्रणाली को डाउनलोड कर सकते हैं।

4.आईबीपीएस पीओ प्रणाली(IBPS PO Syllarbus):

आपकी आसानी के लिए हमने नीचे विभाग के तौर पर आपके सहयोग के सिलेबस की सभी जानकारियां दे दी है:

1. (रीजनिंग) Reasoning:
• Logical Reasoning
•Alphanumeric Series
•Ranking/Direction/Alphabet Test
•Data Sufficiency
•Coded Inequalities
•Seating Arrangement
•Puzzle
•Tabulation
•Syllogism
•Blood Relations
•Input Output
•Coding Decoding

2. अंग्रेजी(English):
•Miscellaneous
•Para jumbles
•Cloze Test
•Fill in the blanks
•Multiple Meaning

3. मात्रात्मक रूझान(Quantitative Aptitude)
•Mixtures & Allegations
•Profit & Loss
•Work & Time
•Time & Distance
•Mensuration – Cylinder, Cone, Sphere
•Data Interpretation
•Ratio & Proportion, Percentage
•Number Systems
•Sequence & Series
•Permutation, Combination &Probability

5. आईबीपीएस पीओ की तनख्वाह(IBPS Salary):

जानकारी के लिए आपको बता दें कि विभिन्न बैंकिंग संस्थाओं के द्वारा की गई हड़ताल के बाद कर्मचारियों को पिछले साल के वेतन में वृद्धि मिली थी। इसके बाद उन सभी कर्मचारियों के जीवन में काफी बदलाव आया था। खबरों से पता चला है कि जितना भुगतान होना चाहिए उतना कर्मचारियों को नहीं दिया जा रहा था और इसी वजह से बैंक की संस्थाओं द्वारा हड़ताल की गई थी। 2021 में मिलने वाले कर्मचारियों को सैलरी 36000 रुपए है।

6. आईबीपीएस पीओ करियर ग्रोथ(IBPS PO Career Growth):

जैसे की हम सभी यह बात जानते हैं कि आजकल तो सब लोग सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं। इसलिए सभी सरकारी नौकरी में बहुत ही तेजी से करियर ग्रोथ बढ़ रही है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि हर साल की तुलना में 2021 में सबसे ज्यादा विद्यार्थियों द्वारा आईबीपीएस पी ओ के आवेदन को भरा गया है। हर वर्ष कई छात्र आईबीपीएस पी ओ की परीक्षा देते हैं परंतु सीटों की कमी के कारण कुछ उत्तम छात्रों को ही जॉब मिलती है।

अगर आप भी आईबीपीएस पीओ की जॉब पाना चाहते हैं तो मुख्य सिलेबस को ध्यान में रखते हुए बेहद ही कड़ी मेहनत और लगन के साथ आप अवश्य इसे हासिल कर पाएंगे। ibps.po 2021 में सभी छात्रों के लिए 35000 सीटें निकली है और 2 लाख छात्रों ने इसके लिए आवेदन जारी किया है।

आज हमने इस आर्टिकल में आपके लिए IBPS PO क्या होता है और इसकी तैयारी कैसे करे से जुड़ी सभी जानकारियां आपको दे दी है। अगर आप भी आईबीपीएस पी ओ के लिए तैयारी कर रहे हैं हमारा यह आर्टिकल आपके लिए बेहद ही सुविधाजनक होने वाला है क्योंकि हमने यहां पर सिलेबस के साथ-साथ आईबीपीएस पी ओ से जुड़ी सभी जानकारियां बताई है।

आप आईबीपीएस पी ओ के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अन्यथा बाकी सारी जानकारियां आपको हमारे इस आर्टिकल में मिल जाएंगे।

आईबीपीएस क्या है in Hindi?

IBPS एक संस्था है जोकि बैंक से जुड़े सारे exam करती है जैसे RRB, PO, और Clerk के रिक्त स्थान को भरने के लिए Institute of Banking Personnel Selection राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षा करवाती है। 

IBPS PO का सिलेबस क्या है?

आपकी आसानी के लिए हमने नीचे विभाग के तौर पर आपके सहयोग के सिलेबस की सभी जानकारियां दे दी है:
(रीजनिंग) Reasoning
अंग्रेजी(English)
मात्रात्मक रूझान(Quantitative Aptitude)

IBPS PO परीक्षा योग्यता क्या है?

IBPS PO परीक्षा योग्यता के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त University से Graduation मे कम से कम 50% होने चाहिए, और अपनी भाषा अछे से लिखने पढ़नी आना चाहिए।

IBPS PO का वेतन क्या है?

खबरों से पता चला है कि जितना भुगतान होना चाहिए उतना कर्मचारियों को नहीं दिया जा रहा था और इसी वजह से बैंक की संस्थाओं द्वारा हड़ताल की गई थी। 2021 में मिलने वाले कर्मचारियों को सैलरी 36000 रुपए है। वेतन समय के साथ बढ़ता भी रहता है।

मैं Digital GuruJi (digitalgurujie.com) ब्लॉग का संस्थापक और एक Professional Blogger और Digital Marketer हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए SEO, Technology, Internet से जुड़ी जानकारी शेयर करता रहता हु।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment