Fssai Registration कैसे करे -फ़स्साई फूड लाईसेंस कैसे ले हिन्दी

हैलो दोस्तों आज मे आपसे नए Fssai Portal पर Registration कैसे करते है या फिर Fssai Licence के लिए कैसे Apply करते है, फ़स्साई लाईसेंस क्यों लेना चाहिए ओर कैसे ले, के बारे मे बताने जा रहा हु तो हमारे साथ बने मे आपको full detail मे बताने जा रहा हु की Fssai Registration kaise kare

Fssai Registration kaise kare hindi

Fssai Licence क्या होता है?

Fssai Licence एक तरह का Food Licence होता है, अगर आप India मे Food से related कोई भी व्यापार या Service देना चाहते है तो आप Fssai Licence लेना जरूरी होता है। fsaai Licence के बिना आप किसी भी तरह का Food Business नहीं कर सकते है। आपने देखा होगा Maggie के Packet मे ओर खाने की सभी चीजों पर एक Fssai Number Mention होता है, वह Number Fssai Registration को दर्शाता है।

Basically Fssai Licence 3 प्रकार के होते है।

Fssai Licence Types

1) Basic Licence

ये Licence Basically Start up Business के लिए होता है, जिन Business का Turn Over 1 Year मे 12 Lakh या उससे कम होता है उन लोगों को Basic Fssai Licence लेना चाहिए।

2) State Licence

State Fssai Licence उन लोगों के लिए होता है , जिन लोगों के Business का Turn Over 12 Lakh के ऊपर होता है ओर 20 करोड़ के नीचे, उन लोगों को State Fssai Licence के लिए Apply करना चाहिए।

3) Central Licence

अगर आपका Business 20 करोड़ को Cross करता है तो आपको Central Fssai Licence की जरूरत पड़ती है, या फिर आप Import-Export का Business करना चाहते हो या फिर Food Related Products Supply करने हो तो आपको एस Licence की जरूरत पड़ती है।

छोटे Business के लिए Fssai Licence लेना चाहिए या नहीं?

अगर आप सोच रहे है की मे तो अपने घर से ही छोटा-मोटा व्यापार करता हु तो क्या मुझे Fssai के Licence लेने की आवश्यकता है? जी हा आपको भी Fssai का Licence लेने की आवश्यता है फिर चाहे आप Fssai के अनुसार मूल पंजीकरण करवा सकते है, लेकिन आप अगर खाद्य पदार्थ का किसी भी प्रकार का Business करते है तो आपको Fssai मे Registration जरूर की करना चाहिए।

Fssai Licence Documents

  • पहचान पत्र – Aadhar Card, Pan Card, Voter Id, Driving Licence आदि
  • Photos – पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • Address Proff – Rent Aggriment ओर Electricity Bill
  • घोसणा पत्र – Declaretion Form
  • Gst Number
  • or Business Proof इत्यादि। 

Fssai Licence Fees

Fssai Licence की Fees Rs2000 से Start हो जाती है जोकि Basic Licence के लिए Fssai Registration Fees है।

Type of LicenceFees
Basic LicenceRs 2000 (Approx)
State LicenceRs 5000 (Approx)
Central LicenceRs 7500 (Approx)

New Portal पर Fssai Registration कैसे करे

1 November 2020 मे Fssai Licence Registration के लिए एक नया Portal Launch हुआ है। ये काफी अच्छा पोर्टल है ओर इसमें User Interface भी अच्छा दिया हुआ है इस साइट की Link https://foscos.fssai.gov.in/ यहा पर Fssai Licence Apply करने के लिए Process बहुत ही आसान है।
सबसे पहले आपको इस लिंक पर Click करके Fssai के Portal पर चले जाना है ओर Sign Up के Botton पर क्लिक करके अपना अकाउंट बना लेना है।

  • Account Create होने के बाद आपको Login कर लेना है, अब आपको Screen पर बहुत सारे Option दिखेंगे आपको Licence/Registration >Apply For The New Licence/Registration पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपसे आपका State पूछा जायेगा, तो आपको Simply अपना State choose कर लेना है जिस प्रदेश मे आप अपना Business कर रहे है या Start करना चाहते है।
  • प्रदेश का चुनाव करने से बाद आपसे आपकी Business की Category को चुनना होगा जोकि इस प्रकार से है – Manufacture, Import, Export, Food Service इत्यादि, फिर आपको अपने खाद्य पदार्थ का चयन करना होगा जोकि Website पर दी गई है।
  • सभी विवरण का चुनाव करने के बाद अब आपको आगे की प्रक्रिया के लिए अपने Business के Turn over के अनुसार वेबसाईट पर ऊपलब्ध Form का चुनाव करना होगा। Form-A का उपयोग Fssai मे मूल पंजीकरण के लिए होता है।
  • Form भरने के बाद अब आपको आपके Licence के अनुसार Fees का Payment करना होगा ओर अपना आवेदन form जमा करना होगा। Fssai Licence की Fees सभी राज्यों मे अलग अलग है ओर इस फीस का भुगतान Demand Draft (डी.डी.) ओर Cash नगदी के द्वारा किया जाता है।
  • Fssai licence आवेदन के 45-60 मे आपको आपका फ़स्साई लाईसेंस की प्राप्ति हो जाएगी, अगर आपके आवेदन मे कोई त्रुटि मिलती है तो आपका आवेदन वापिस भेज दिया जायेगा ओर आपको 15 दिन के अंदर इसका जबाब देना होगा नहीं तो आपका आवेदन Cancel हो जायेगा।

आज आपने क्या सीखा

हमारी हर तरह से कोशिश रहती है की आपको अच्छे से पूरी detail मे जानकारी दी जाए, आशा करता हु की आपको Fssai Registration कैसे करे ओर FSSAI License Kaise Apply Kare के बारे मे समझ या गया होगा।

अगर आपके मन मे कोई Doubt या समस्या हो तो हमे Comment कर पुछ सकते है या कोई जानकारी जो की इस article मे नहीं है वो भी कमेन्ट मे बता सकते है। 

आपने अगर अभी तक Subscibe नहीं किया है तो अभी Subscribe करे ताकि Digital India की Digital Jankari आपको मिल सके Jai Hind, Jai Bharat.

मैं Digital GuruJi (digitalgurujie.com) ब्लॉग का संस्थापक और एक Professional Blogger और Digital Marketer हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए SEO, Technology, Internet से जुड़ी जानकारी शेयर करता रहता हु।

Sharing Is Caring:

2 thoughts on “Fssai Registration कैसे करे -फ़स्साई फूड लाईसेंस कैसे ले हिन्दी”

Leave a Comment