DogeCoin क्या है, 2023 मे Dogecoin कैसे खरीदें

DogeCoin क्या है ओर Dogecoin से जुड़ी सारी जानकारी आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है, अगर आप भी Dogecoin के बारे मे सब कुछ जानना चाहते है तो इसके लिए आपको हमारा ये आर्टिकल पूरा पड़ना होगा।

Dogecoin की शुरुआत 2013 मे Viral हुए क मेमे से हुए, उस Popular Meme मे Shiba Inu(शिबा इनू) को दर्शाया गया जो की एक Japani Doge की प्रजाति है। यह मेमे इतनी पोपुलर हुए की Knowyourmeme.com वेबसाईट ने इस मेमे को Top Meme of the Year कर दिया है।

DogeCoin क्या है

Adobe के Software Engineer Jackson Polymer ने Tweet किया की आगे जा कर DogeCoin बड़ी चीज बन सकती है ओर Tweet को भी इतना Response मिला की उन्होंने सीधा Dogecoin.com Domain ही खरीद लिया, ओर उनकी website Dogecoin.Com पर भी लाखों लोगों ने visit किया।

बाद मे IBM के Software Engineer Billy Merkos के साथ मिलकर Jackson Polymer ने DogeCoin को मार्केट मे लाए, Reality मे आने के बाद DogeCoin को Reddit पर काफी Popularity मिली। 2017 मे DogeCoin की Total Market Value 20 Million Dollar थी जो 2017  अंत तक 2 Billion Dollar तक हो गई।

DogeCoin क्या है हिन्दी मे

what is dogecoin Dogecoin kya hai, आपने BitCoin का नाम तो सुना ही होगा Bitcoin एक Cryptocurrency जोकि world मे काफी Popular है, Dogecoin भी BitCoin की तरह एक CryptoCurrency है जोकि आज कल बहुत पोपुलर होती जा रही है। DogeCoin एक Open Source CryptoCurrency है, जिसमे जापानी कुत्ते Shiba Inu की छवि दिखती है। हाल ही के दिनों मे Tesla के CEO Elon Musk के Tweet के बाद DogeCoin मे काफी उछाल देखने को मिला।

WazirX पर DogeCoin Kaise Kharide

DogeCoin के बारे मे जाने के बाद आप ये जरूर ही जानना चहेगे की DogeCoin को India मे कैसे खरीदे, सबसे पहले आपको नीचे दी गई WaZirX की Link पर क्लिक करके Official Website पर जाना होगा, या फिर Mobile App भी Download कर सकते है। Dogecoin को आप CoinSwitch, WazirX, Zebpay, CoinDCX और international App Binance से भी खरीद सकते है। अगर आप Dogecoin खरीदने मे Interested है तो आपको कुछ Steps Follow करने होंगे

  • WazirX की website पर जा कर आपको Sign Up करके अपना Account बनना होगा। 
  • WazirX पर अकाउंट बनाने के बाद आपको WazirX की website पर KYC करना होगा। 
  • KYC करने के लिए आपके Pancard, Aadhar Card ओर Bank Account की Details डालना होगा। 
  • Pancard ओर Aadhar Card की फोटो भी upload करनी होगी। 
  • अब 1-3 दिन मे आपका अकाउंट चालू हो जायेगा जिसके बाद आप DogeCoin, BitCoin जैसे बहुत सी Cryptocurrancy खरीद ओर बेच सकते है।

WazirX

WazirX पर Dogecoin खरीदने के लिए आप अपने मोबाईल मे WazirX का मोबाईल Application भी डाउनलोड कर सकते है, WazirX पर कुछ भी खरीदने के लिए आप UPI, NEFT, IMPS के द्वारा भी पेमेंट कर सकते है।

DogeCoin ka Future kya hai

DogeCoin के Future के बारे मे वैसे तो हम कुछ कह नहीं सकते है लेकिन Tesla ओर SpaceX के CEO Elon Musk के बारे मे तो आपने सुना ही होगा, Elon Musk जब भी DogeCoin के बारे मे Tweet करते है तो DogeCoin का Price आसमान को छूने लगता है, क्योंकि Elon Musk का मानना है की DogeCoin Future की Currancy है। आप भी अगर DogeCoin से पैसे कमाना चाहते है तो आप भी WazirX के जरिए Dogecoin खरीद सकते है।

DogeCoin और BitCoin मे अंतर

Dogecoin को IBM कंपनी के इंजीनियर बिली मार्कस और जैक्सन पामर के द्वारा बनाया गया, उन्होंने Dogecoin के Software को बनाने मे उसी कोडिंग का इस्तेमाल किया जिस Software का Biitcoin मे हुआ था, लेकिन एक्स्पर्ट्स मानते है की Bitcoin एक व्यापक और बेस्ट इकोसिस्टम करेंसी है जबकि Dogecoin एक इन्फेलशनरी करेंसी है।

Bitcoin की संख्या 21 मिलियन से ज्यादा नहीं हो सकती है जबकि Dogecoin को बनाने की कोई लिमिट नहीं है इसकी संख्या 100Billion से हो ज्यादा हो चुकी है। 

आज आपने क्या सीखा

आज हमने DogeCoin kya hai ओर Dogecoin kaise kharide से जुड़ी सारी जानकारी आपके साथ शेयर की है, हमे यकीन की आपको where to buy dogecoin india के बारे मे सब कुछ समझ आगया होगा। आपकी अगर कोई Dogecoin से जुड़े सवाल है हमसे Comment मे पूछ सकते है। 

Dogecoin kaise kharide के बारे मे अपने दोस्तों, रिस्तेदारों ओर पड़ोसियों साथ Facebook, Whatsapp ओर Twitter पर भी शेयर करे ताकि वो इसका फायेदा उठा सके।

मैं Digital GuruJi (digitalgurujie.com) ब्लॉग का संस्थापक और एक Professional Blogger और Digital Marketer हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए SEO, Technology, Internet से जुड़ी जानकारी शेयर करता रहता हु।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment