Artificial Intelligence kya hai ओर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कैसे काम करती है

क्या आप जानते है की Artificial Intelligence क्या होता है ओर ये कैसे काम करता है अगर आप नहीं जानते है तो अब आप अच्छे से जान पाएंगे की आर्टफिशल इंटेलिजेंस या क्रत्रिम बुद्दिमत्ता क्या होती है। आपको आज इस article मे Artificial Intelligence kya hai कैसे काम करता है, की सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

आज कल Computer ओर Mobile Software का इस्तेमाल इतना बढ़ गया है की लोग चाहते है की Machine, Robot ओर Software अपने हिसाब से ही काम करे हमे उन्हे Comand देने की भी जरूरत न पड़े। अभी Market मे ऐसे बहुत से सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है जो हमारे कमांड पर काम करते है लेकिन अब Scientist ऐसे Program को Develop कर रहे है जिससे Program ओर Machines अपने आप से ही इंसानों की तरह निर्णय ले सके इसी सोच के जरिए Artificial Intelligence की उत्पत्ति हुए।

आर्टफिशल इंटेलिजेंस के माध्यम से ऐसे Intelligent Machine बनाए जा रहे है जो की इंसानों की तरह काम करे ओर इंसानों के जैसे Decision लेने की क्षमता हो। आर्टफिशल इंटेलिजेंस आने वाले समय मे बहुत ही लाभ दायक साबित होगा।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कार्य ?( Use Of Artificial Intelligence?) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रणाली के उदाहरण?(Example Of Artificial Intelligenc?) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़ी सभी जानकारियों को प्राप्त करने के लिए हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़े। क्योंकि यहां हमने आपके लिए क्या है Artificial Intelligence (AI), से संबंधित पूरी जानकारियां In Hindi के बारे में संपूर्ण जानकारियां उपलब्ध करवाई है। 

Artificial Intelligence kya hai

Artificial Intelligence kya hai

Artificial Intelligence को AI ओर हिन्दी मे क्रत्रिम बुद्दिमत्ता कहते है। Artificial Intelligence का मतलब होता है की इंसान की सोचने की शक्ति, निर्णय लेने की शक्ति को किसी मशीन, Software या Program मे डाल दे।

बहुत बार ऐसा होता हो की हमारे जीवन मे परेशनिया या जाती है फिर हम उसके हिसाब से निर्णय लेते है की हमे क्या करना चाहिए, उस परेशानी का Solution क्या होना चाहिए। अभी तक ऐसा होता है की हम Machine ओर Program को कांमण्ड देते है की हमे उनसे क्या करवाना है लेकिन Artificial Intelligence (AI) मे मशीन अपने आप से खुद ही decision ले लेती है की उन्हे आगे क्या करना है।

आज कल ऐसे बहुत सारे सोध चल रहे है AI को develop करने के लिए जिससे Machine अपने हिसाब से एक particular situation मे decision ले सके, की अब उसको आगे क्या करना है।

अब मैं उन कुछ सम्बंधित लोकप्रिय शब्दों पर आता हूं जिन्हें हम आमतौर पर देखते हैं और सुनते हैं जब हम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या एआई के बारे में बात या चर्चा करते हैं

Machine Learning kya hai?

मशीन लर्निंग: यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या एआई का एक उप-प्रकार है जिसमें किसीअपरिपक्व डाटा को एआई डेवलपर द्वारा तैयार किये गए एल्गोरिथ्म के जरिये व्याखित या सुव्यवस्थित किया जाता है जिससे कि कोई वांछनीय या समझ में आने वाले वाक्य या गतिविधियों के रूप में प्रस्तुत किया जा सके। 

आसान शब्दों मे कहे तो Machine Learning मे ऐसे Programs को develop किया जाता जोकि इंसान आसानी से कर लेता है। उदाहरण के लिए- किसी Photo या Picture को देख कर उसके बारे मे बताना, ये चीज आपने अपने Mobile Camera मे भी देखा होगा। मशीन लर्निंग मे Computer अपने उदाहरणों से सीखने के बारे मे बताना Machine Learning है।

Deep Learning Kya hai?

डीप लर्निंग: यह मशीन लर्निंग या एमएल का एक उप-प्रकार है जिसमें कि काफी बड़ी मात्रा में अव्यवस्थित डाटा के विभिन्न परतों का विश्लेषण करके किसी खास मकसद या उद्देश्य के लिए तैयार किये गए कंप्यूटर प्रोग्राम या रोबोट्स के जरिये क्रियान्वित किया जाता है।

Artificial Intelligence Meaning in Hindi

इस प्रकार हम देखते हैं कि ये सभी पद एक दूसरे के साथ जुड़े हुए हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आज काफी चर्चा का विषय बना हुआ है और आने वाले भविष्य में इसके बहुत ज्यादा मांग होने वाली है। बड़ी-बड़ी कंपनियां और शोधकर्ता दिन-रात इस दिशा में काम कर रहे हैं. एप्पल, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, फेसबुक और ट्विटर जैसे बड़ी कम्पनिया इस पर काफी पैसा और समय लगा रही है। गूगल अपने लगभग हर उत्पाद और सेवाओं के लिए एआई अल्गोरिथम का काफी उपयोग करती है। आपको जानकार आश्चर्य होगा कि गूगल में काम करने वाले उसके 90% कर्मचारी एआई रोबोट्स ही हैं। यहाँ तक कि क्वोरा भी एआई का जम कर प्रयोग करती है।

बहुत ही जल्द किसी भी मनुष्य के सम्पूर्ण दिमाग, व्यवहार, आवाज और शरीर का एक हूबहू प्रतिबिम्ब तैयार किया जा सकेगा जो कि उसकी मृत्यु के पश्चात भी कायम रह सकेगा। इसलिए भविष्य में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML) डेवलपर की बहुत ही ज्यादा मांग होने वाली है।

क्या है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भविष्य?(Future Of Artificial Intelligence?)

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंप्यूटर साइंस से जुड़ा हुआ है उन्होंने एक ऐसी मशीन को विकसित करने की ओर कदम बढ़ाया है जो मनुष्य की तरह सोचने की शक्ति रखती हो। इसका तात्पर्य है कि एक ऐसा सॉफ्टवेयर बनाना जिससे मनुष्य जैसे एक आर्टिफिशियल दिमाग को बनाया जाए कंप्यूटर द्वारा कंट्रोल भी किया जा सके और यह मनुष्यों की तरह काम भी करें।

जानकारी के लिए आप सभी को बता दे की कंप्यूटर साइंस के साइंटिस्ट ने स्पेशल इंटेलिजेंस की एक नीव रखी है जिसके तहत वह एक ऐसे सॉफ्टवेयर का निर्माण करेंगे जो कंप्यूटर से कंट्रोल हो और जिसका दिमाग मनुष्य सा हो परंतु अगर भविष्य की बात करें तो कई साइंटिस्ट का ऐसा माना है कि भविष्य मैं ऐसी कोई चीज बनाना जिसका दिमाग मनुष्य से ज्यादा विकसित हो वह आगे चलकर मनुष्य की सभ्यता के लिए खतरा बन सकती है।

अब AI का आगे का भविष्य ऐसा भी हो सकता है कि आगे मनुष्य के सारे कार्य रोबोट्स करें। देखा जाए तो यह तकनीक भविष्य में कुछ हद तक फायदेमंद भी है और कुछ हद तक हानिकारक भी है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्यों महत्वपूर्ण है?( Importans Of Artificial Intelligence? )

अगर हम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की महत्व की बात करें तो आज यह हमारे दैनिक जीवन में बहुत ही अधिक महत्व रखती है क्यों यह हमारे दैनिक जीवन में महत्वपूर्ण है इसके साथ ही साथ हम सारा दिन कई बार किसी ने किसी ऐसी चीज का उपयोग करते हैं जो तकनीक से जुड़ी हो, तकनीकी विकास के कारण मनुष्य को परिश्रम करने की कम आवश्यकता पड़ती है।

(AI) प्रणाली उद्योग से लेकर कई प्रकार के साधन हमारे लिए प्रदान करती है। (Al) प्रणाली का उपयोग उद्योग धंधों में इसलिए किया जाता है क्योंकि किसी भी प्रकार की गलती की गुंजाइश नहीं रहती और कार्य तेजी से संपूर्ण हो जाता है। अगर हम उदाहरण दे तो आप केलकुलेटर को ही देख सकते हैं अगर हम कॉपी कलम लेकर किसी भी संख्या को जोड़ने बैठे तो हमें काफी समय लगता है परंतु अगर हम उसकी जगह केलकुलेटर का उपयोग करें तो काम जल्द और एकदम सही हो जाता है।

Artificial Intelligence Course Free By Googlehttps://ai.google/education/

Artificial Intelligence ओर Machine Learning मे अंतर

आम तोर पर जो लोग Artificial Intelligence मे थोडा बहुत जानते है वो लोग समझते है की Artificial Intelligence AI ओर Machine Learning एक है होता है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, मशीन लर्निंग ओर आर्टफिशल इंटेलिजेंस दोनों अलग अलग होते है। Artificial Intelligence मे Machine ओर program मे खुद Decision लेने की क्षमता होती है ओर Machine Learning मे Program पहले कीये गए अपने कार्यों से सीखता है।

Artificial Intelligence के Types(प्रकार)

Artificial Intelligence (AI) सामान्यतः दो प्रकार के होते हैं:

  • संकीर्ण एआई या कमजोर एआई (Narrow AI or Weak AI): जब किसी कंप्यूटर को खास कामों को या उद्देश्य के लिए तैयार किया जाता है तो इसे कमजोर आर्टफिशल इंटेलिजेंस (Narrow AI) के नाम से जानते हैं. ऐसे एआई कम्प्यूटर्स या रोबोट्स का ज्ञान बहुत ही सिमित होता है और ये अपने एक सिमित ज्ञान के आधार पर ही काम करते हैं। वर्तमान में इस तरह के एआई ही ज्यादा देखने को मिलते हैं। 
  • सामान्य एआई या दक्ष एआई (General AI or Strong AI): जब किसी कंप्यूटर को संपूर्ण मानव मस्तिष्क या बौद्धिक शक्ति की नकल करने के लिए प्रोग्राम किया जाता है, जिसमें सोच, भावनात्मकता, निर्णय लेने और समस्या सुलझाने की क्षमता शामिल होती है तो ऐसे एआई को सामान्य एआई या दक्ष एआई के नाम से जानते हैं। इस तरह के एआई पर आज भी अनुसंधान और विकास कार्य विभिन्न एआई डेवलपर और कंपनी द्वारा किये जा रहे है।

हाल ही में आई बॉलीवुड स्टार रजनीकांत की मूवी रोबोट और रोबोट 2.0 में आपने जो रोबोट्स देखे हैं वो Strong AI का ही एक उदाहरण है।

आज आपने क्या सीखा

मैं आशा करता हु की अब आप Artificial Intelligence kya hai ओर आर्टफिशल इंटेलिजेंस कैसे काम करता है के बारे मे जान गए होंगे। मेने इस Article मे क्रत्रिम बुद्दिमत्ता AI के बारे मे सारी जानकारी देने की कोशिस की है आशा करता हु की आपको सब समझ मे या गया होगा।

अगर आपके मन मे कोई Doubt या समस्या हो तो हमे Comment कर पुछ सकते है या कोई जानकारी जो की इस article मे नहीं है वो भी कमेन्ट मे बता सकते है। 

आपने अगर अभी तक Subscibe नहीं किया है तो अभी Subscribe करे ताकि Digital India की Digital Jankari आपको मिल सके Jai Hind, Jai Bharat.

मैं Digital GuruJi (digitalgurujie.com) ब्लॉग का संस्थापक और एक Professional Blogger और Digital Marketer हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए SEO, Technology, Internet से जुड़ी जानकारी शेयर करता रहता हु।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment