आप किसी भी level (small, medium, large) का business करते हैं, तो Facebook ads को use करके आप अपने business को काफी बढ़ा सकते हैं. हम जानेंगे, कि Facebook ads क्या हैं, और आप इनके साथ अपना Business कैसे शुरू कर सकते हैं।
Facebook Ads क्या हैं? Facebook Ads use करने के क्या फायदे हैं? |
अनुक्रम
What is Facebook Ads?
- ये भी पढ़े-ADSENSE ALTERNATIVE 2018-BIDVERTISER SE MONEY KAISE EARN KARE IN HINDI GUIDE
- ये भी पढ़े-HOW TO ADD BANK ACCOUNT TO ADSENSE ACCOUNT | अपने एडसेंस में बैंक अकाउंट को कैसे डाले
- ये भी पढ़े-Google AdSense Auto Ads: Full Guide-हिंदी मे
- ये भी पढ़े -FREE TOP LEVEL DOMAIN | TOP LEVEL DOMAIN FREE MAI KAISE LE
Facebook ads के Benefits
- हर महीने, 2billion(200 करोड़) से ज्यादा लोग Facebook को use करते हैं। जिससे की आपकी Ad को जहा पर आप चाहे वह दिखा सकते है।
- US में, यदि लोग 5 minutes अपने फ़ोन पर बिताते हैं, तो उन 5 minutes में से 1 minute या तो Facebook use करते हैं या फिर Instagram. Instagram भी Facebook की property है. आप Facebook ads से ही Instagram पर भी ads करवा सकते हैं, क्योकि Instagram और Facebook की Subsidiaries है।
- Instagram को हर रोज़ 500 million (50 करोड़) लोग, use करते हैं.
अब आप अंदाज़ा लगा सकते हैं, कि आप अपनी ad को Facebook ads के जरिये, दुनिया के करोड़ों लोगों तक पहुंचा सकते हैं.
इसके इलावा Facebook में बहुत से features हैं, जिनको use करके आप अपने advertisement से लोगो का ध्यान अपनी तरफ खीच सकते हैं। जैसे कि:
- आप किसी भी budget(amount) पर ads को run कर सकते हैं. आपका budget, जितना ज्यादा होगा, आपकी ads उतने ज्यादा लोगों तक पहुंचेंगी.
- आपकी ads केवल आपके business में interested लोगों को ही show हों, ऐसा करने के लिए आपको कुछ category or area select करना होगा, Facebook ads highly targeted होती है, और हर category में इनका conversion rate achha होता है|
- Facebook ads advertising के लिए एक modern technology(responsive ads) का use करता है, जोकि हर एक device पर बढ़िया display होती हैं.
- आप अपनी Facebook Analytics se ads के results को analyze कर सकते हैं, ताकि आप future में ads को और भी बढ़िया प्रकार से run कर पायें और अपने business में और भी ज्यादा सफल हो पायें।
Facebook ads के साथ कैसे शुरू करें?
- ये भी पढ़े - Google AdSense Auto Ads: Full Guide-हिंदी मे
- ये भी पढ़े - FREE TOP LEVEL DOMAIN | TOP LEVEL DOMAIN FREE MAI KAISE LE
- ये भी पढ़े - COPY PASTE JOB-CLICKFLY.NET
- ये भी पढ़े - घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाये आसानी से
- ये भी पढ़े - GET FREE .COM .NET OR .ORG DOMAIN
facebook pr budget set krna |
टिप्पणियाँ(0)