2021 में अपना Online Business कैसे शुरू करें?

Hello Friends Welcome to Digital GuruJi


आज हम जानेंगे की आप अपना ऑनलाइन बिज़नस कैसे शरू कर सकते हैं. आज के समय में Online Business सभी लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता है. लेकिन एक बात जान लीजिये की online business करना हर किसी के बस की बात भी नहीं है, यदि ऐसा होता तो आज हर व्यक्ति online business ही कर रहा होता लेकिन में ये भी बता दूँ , यदि आप हर एक कदम ठीक से उठाएंगे तो online business करना भी कोई मुश्किल काम भी नहीं है.

Online Business कैसे शुरू करें?

Online Business Vs. Offline Business

जैसे की हमारी Offline लिफे में business करने के अलग-अलग तरीके होते हैं और अलग-अलग businesses होते हैं, वैसे ही ऑनलाइन भी अलग-अलग तरह के business अलग-अलग तरीके से किये जा सकते हैं. आज main इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसे businesses के बारे में बताऊंगा जोकि आजतक मैंने रिसर्च किये हैं. लेकिन इससे पहले हम online business और offline business का comparision ज़रूर कर लेते हैं.

Online Business

  1. आपको कोई physical office या shop इत्यादि setup करने की कोई आवश्यकता नहीं है. आपके बीएस कम से कम एक laptop या computer की आवश्यकता है जिसपर internet connection उपलब्ध हो.
  2. Online business शुरू करने के लिए आप almost बिना investment के भी शुरू कर सकते हैं.
  3. चीज़ों को सीखना आवश्यक है और experince हमेशा एक plus point होगा.
  4. आप घर बैठे बड़े से बड़ा ऑनलाइन business successfully run कर सकते हैं.
  5. आप दुनिया में कही से भी अपना ऑनलाइन business चला सकते हैं.

Offline Business

  1. Offline Business में usually आपको अपना business setup करने के लिए और customers को attract करने के लिए physical space या किसी तरह के office या shop की जगह की ज़रुरत होती है.
  2. Offline business को investment के बिना शुरू नहीं किया जा सकता.
  3. Offline और online में दोनों में ये चीज़ कॉमन है की business कोई भी हो बिज़नेस के लिए मेहनत आवश्यक है.
  4. ज़्यादातर cases में आपको घर से बाहर जाना ही पड़ता है.
  5. Offline business basically area specific होते हैं.

Online Business करने के तरीके

हमने online business के बहुत सारे तरीकों के बारे में रिसर्च करके popular और बढ़िया तरीकों को खोज निकाला हैं.

अपनी blogs या websites चलाना

तो जैसा की हम business orientation से सोच रहें है तो मैंने इसी कारण से एक blog या website start करने की बात न करके blogs या websites चलाने की बात की है. लेकिन इसका ये अर्थ नहीं है की आपको blogs और websites चलाने का न कोई experience हो और आप एक से ज्यादा blogs और websites पहले ही शुरू कर लें.
आपको कम से कम एक blog या website बढ़िया ढंग से चलाने का बहुत अच्छा experience होना चाहिए. तभी आप इस तरह के business के बिज़नेस को करने के बारे में सोच सकते है. अब आप इस तरह का business कैसे कर सकते हैं, उसके बारे में आपको बताता हूँ:
आप यदि एक beginner हैं, तो आपको पहले अपना खुद का एक online blog या website शुरू करना होगा. आपको उसे popular करने, उसपर ज्यादा ट्रैफिक लाने में, उससे advertising से या affiliate marketing से पैसे कमाने के लिए कम से कम 1 से 2 साल का समय लगेगा. उसी के बाद आप multiple websites बनाकर, उसपर content writers को hire करके, उनसे पैसे कमाने के बारे में सोच सकते हैं.
यदि आपको already website या blog चलाने का 2 या तीन साल का experince है, तो आप multiple niches पर अलग-अलग websites बनाकर, उनपर content writers से content लिखवाकर, उनको खुद monetize करके पैसे कमा सकते हैं.
इस सम्बन्ध में आपके लिए हमारा ब्लॉग, ShoutMeHindi काफी useful साबित हो सकता है, आप हमारी blogging categories के सभी articles के एक बार ज़रूर पढ़ लें. क्योंकि implement करने से पहले सीखना ज़रूरी है.

अपना eCommerce Business

eCommerce का business आजकल खुद फल-फूल रहा है. यदि आप already एक ऐसा business चलाते है offline जिसमे आप खुद प्रोडक्ट्स के creator, importer, seller इत्यादि है तो आप अपने प्रोडक्ट्स को केवल offline बेचने की जगह, online भी बेच सकते हैं. online प्रोडक्ट्स को बेचने का सबसे बड़ा फायदा अपने प्रोडक्ट्स को दुनिया भर की ऑडियंस की reach में लाना है. इससे आपके customers बढ़ेंगे और income भी.
बहुत बड़े स्केल की eCommerce साईट बनाने के लिए तो आपको पूरी एक टीम और management का संगठन भी करना होगा. लेकिन recommended यही होगा की आप एक छोटे स्केल पर शुरू करें और फिर धीरे-धीरे grow करें.

Online Services Offer करना

आप Online बहुत साड़ी services ऑफर कर सकते हैं. मन लीजिये की आप एक Search Engine Optimization specialist हैं, तो आप अपनी खुद की अलग से website बनाईये जिसमे आप अपने हुनर के बारे में बताईये और फिर अपनी website को प्रमोट कीजिये की जिससे की लोग उस तक पहुंचे और आपके बारे में जानकार आपसे services लें और बदले में pay करें.
चलिए main आपको एक उदहारण देता हूँ. मैं एक professional blogger हूँ. मुझे blogging का , SEO का, social मीडिया marketing, content writing और consultancy इत्यादि का 3-4 साल का experince है तो main इस चीज़ों को as services अपने clients को online भी ऑफर कर सकता हूँ.
इसी प्रकार यदि आप एक graphics designer है तो आप अपनी services को दूसरों को ऑफर कर सकते हैं. आप अपनी प्रमोशन के लिए सोशल मीडिया का प्रयोग कर सकते हैं, जिससे की ज्यादा से ज्यादा लोगों को पता लग सकें की आप यह particular सर्विस ऑफर करते हैं.

Freelancing

Freelancing से पैसे कमाना एक बहुत ही आसान तरीका है. Freelancing करना online services ऑफर करने के काफी similar है.

YouTube Channel चलाना

YouTube भी internet से पैसे कमाने के बढ़िया तरीकों में से एक है. लेकिन YouTube को एक successful business या करियर के रूप में देखने के से पहले आपको इसके बारे में अच्छी तरह जानना होगा की YouTube से पैसे कमाना कोई आसान बात नहीं है.

आप अपने YouTube channel को Google AdSense से लिंक करके monetize कर सकते हैं. 

YouTube से आप Affiliate  marketing और sponsors की मदद से पैसे कमा सकते हैं. इसी प्रकार YouTube से एक बड़े लेवल का business setup करने के लिए ज्यादा experince होने पर आप multiple YouTube channels भी शरू कर सकते हैं.


Note-Agar Appko hamari ye post Pasand Aayi to Comment Box mai Comment kr ke Mujhe Jarur  btaye or Appka koi Doubt yaa Question ho to Comment kr skte hai.

मैं Digital GuruJi (digitalgurujie.com) ब्लॉग का संस्थापक और एक Professional Blogger और Digital Marketer हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए SEO, Technology, Internet से जुड़ी जानकारी शेयर करता रहता हु।

Sharing Is Caring:

1 thought on “2021 में अपना Online Business कैसे शुरू करें?”

Leave a Comment