अपने Blog के लिए Sponsored Posts ले और $100 कमाए

आप एक Blogger है या फिर आपकी एक Website है, जिसके लिए आप Sponsership देख रहे है तो आप सही जगह पर आये है। आज में आपको अपने Blog के लिए Sponsored Posts कैसे लेते है और पैसे कमाते है के बारे में बताने जा रहा हु। लेकिन उससे पहले आपको ये जानना होगा की Sponsored Posts क्या होती है। तो चलिए शुरू करते है।

Sponsored Posts क्या होती है और इससे पैसे कैसे कमाए??

अगर आप एक पुराने Blogger है तो आपको Sponsored Post के बारे में पता ही होता और अप्प इस field में नये है तो आपका ये जानना जरुरी है, की Sponsorship या Sponsored Post क्या होती है।

जब कोई Person आपकी Website/Blog पर Post डालना चाहता हो जिस पोस्ट में उस Person ने अपने Product या Service का Promotion किया हो और Post के बदले में आपको कुछ पैसे भी देता है, अपनी website पर डालने के तो उस Post को Sponsored Posts कहते है।

कैसे मिलती है Sponsored Post??

आगर आपके Blog की Ranking अच्छी है और अच्छा खासा Traffic भी आपके Website पर आ जाता है तो फिर आपको sponsor मिलने में कोई भी परेशानी नहीं  होगी, क्योकि जब किसी को Sponsored Posts करनी होगी तो आपसे वह आपके Website के जरिये आपसे आसानी से कांटेक्ट कर लेगा। 

Sponsored Post आसानी से कैसे ले??

अब बात आती है की आपके पास Sponsored Post नहीं आ रही है तो क्या करे। अगर आपके पास Sponsorship नहीं आ रही है तो आपको अपनी Blog की Ranking को Increase करना होगा। Sponsorship आपके Website/Blog की Niche पर भी depend करती है।

ये तो हो गया normal तरीका Sponsored Posts लेने का लेकिन आज में आपको एक ऐसे वेबसाइट के बारे में बताउगा जिससे आप आसानी के साथ Sponsorship ले सकते है। 

Flyout

Flyout एक Sponsored Content website है। इस Website के जरिये आपको आसानी से Sponsored Posts मिल जाएगी और आप आसानी से एक Post का $100 भी कमा सकते है, ये आपके Blog पर निर्भर करता है। आपको बस कुछ निचे दिए गए Steps को follow करना है। 

  • सबसे पहले आपको Flyout की Website पर अपना Account बनाना होगा।
  • Account को बनाने के लिए आपको अपने ब्लॉग की Link डालनी होगी। 
  • अब आपको अपनी वेबसाइट की Ownership को Verify करना होगा, Ownership Verify करने के लिए आपको Flyout से एक Meta tag मिलेगा उसको आप अपनी Website के <head> के निचे paste करना होगा। 
  • Verify होने के बाद आपको अपने Blog से related कुछ Information डालनी होगी।
  • Account बनने के बाद आपका Blog Approval के लिए Review में चला जायेगा, इसमें तोड़ा 1-2 दिन का Time लग सकता है। 
  • अब आप Flyout के Dashboard में Blog section पर जा कर अपने Google Analytics के Account को verify करवाना होगा। 
  • जल्दी और ज्यादा Posts के लिए आप Instant Publishing के लिए भी Apply और Google Analytics को verify करना होगा। 

अब आपका Blog Approved होने के बाद आपके पास Sponsored Posts आना शुरू हो जाएगी। आप यहां पर अपनी Website की Authority, Traffic और Niche के अनुसार Price भी रख सकते है। जैसे आपके Blog पर Monthly 50K traffic आ रहा है और आपकी Niche Technology या Blogging की है तो आप अपना Price $50 dollar रख सकते है। 

Flyout Earning Proof

Flyout earning proof

जैसा की आप लोग देख सकते है मैने 1 Post publish करने का $50 Earn कर लिए, और आप भी ऐसे Earning कर सकते है आपको बस ये Article पूरा पड़ना होगा।

Flyout पर जाने के लिए क्लिक करे 

Flyout के लिए Minimum Requirement

  • आपका Blog 6 Months पुराना होना चाहिए 
  • Blog पर कम से कम 60-70 post होना चाहिए। 
  • Monthly Traffic 10K होना चाहिए। 
  • About Us, Contact Us, Privacy Policy जैसे pages होना चाहिए। 

ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे। https://help.rankz.io/en/articles/3035552-what-is-your-blog-selection-criteria

Flyout Payout

Flyout Adsense के जैसे सीधे आपके Bank Account में पैसा भेजता है। Flyout Monthly Payment करता है जैसे आपने 1-04 से लेकर 30-04 तक $200 earn किये तो यह पैसा अगले महीने 05-05 को आपके Bank Account में Send करेगा।  

 

 

मैं Digital GuruJi (digitalgurujie.com) ब्लॉग का संस्थापक और एक Professional Blogger और Digital Marketer हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए SEO, Technology, Internet से जुड़ी जानकारी शेयर करता रहता हु।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment