
E-commerce पेमेंट सिस्टम और डिजिटल वॉलेट कंपनी PayTM ने हाल ही में 14 मई 2019 को PayTM Credit Card को Launch किया है, जिसका नाम “PayTM First Credit Card” रखा गया है। विजय S. शर्मा के द्वारा चलायी जाने वाली डिजिटल पेमेंट ऐप है। पेटीएम यह सुविधा सिटी बैंक के साथ मिल कर दे रही है। तो चलिए जानते हैं पेटीएम क्रेडिट कार्ड क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें? PayTM Credit Card Kya Hai? What is PayTM Credit Card and How to Use it in Hindi?
पेटीएम का दावा है कि इस Credit Card से Transaction करने पर 1% कैशबैक दिया जाएगा जोकी बिल में ही include हो जायेगा और इस पेटीएम क्रेडिट कार्ड पर कोई भी एडिशनल चार्ज नहीं लेगा।
PayTM के Founder ने सोमवार (13 मई 2019) को ट्वीट करके बताया कि ” पेटीएम फर्स्ट क्रेडिट कार्ड सिटीबैंक के साथ मिलकर बनाया गया है और यह Visa पेमेंट नेटवर्क के जरिए चलेगा”, इसीलिए इस पर पेटीएम के साथ-साथ सिटीबैंक और Visa की ब्रांडिंग भी होगी। चलिए अब मैं आपको बताता हूं कि पेटीएम क्रेडिट कार्ड क्या है?
- IPL फ्री मे कैसे देखे | Live IPL Match Dekhe Free Me
- Flipkart से पैसे कमाने के तरीके | Flipkart se paise kaise kamaye?
PayTM क्रेडिट कार्ड क्या है?
PayTM First Credit Card एक Credit Card है जो PayTM Customers के लिए उपलब्ध है। इसका नाम “पेटीएम फर्स्ट क्रेडिट कार्ड” रखा गया है। PayTM ने इसे City Bank के साथ मिलकर बनाया है। यह क्रेडिट कार्ड VISA पेमेंट नेटवर्क के जरिए काम करेगा। इस क्रेडिट कार्ड को पेटीएम ने मुख्यता: अपने कस्टमर्स के लिए बनाया है।
PayTM के पहले वाले डेबिट कार्ड का उपयोग सिर्फ भारत में ही किया जा सकता था, लेकिन इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आप भारत सहित पूरी दुनिया के देशों में कर सकते हैं। PayTM Customer अपने स्मार्टफोन में पेटीएम एप के जरिए कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करके इस कार्ड को प्राप्त कर सकते हैं।
उपयोगकर्ता इस कार्ड के जरिए बिना किसी Extra Fees & Charges चुका है शॉपिंग कर सकते हैं, बिल भर सकते हैं, मनी ट्रांसफर और अन्य कई काम कर सकते हैं।
ई-कॉमर्स पेमेंट सिस्टम और डिजिटल वॉलेट कंपनी पेटीएम ने 14 मई 2019 को अपना पहला क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है, इसे “PayTM First Credit Card” नाम दिया गया है। इस क्रेडिट कार्ड के लिए कंपनी ने सिटी बैंक के साथ साझेदारी की है।
यहां पर हम आपको इसकी 10 खासियतें बता रहे हैं। चलो जानते हैं, पेटीएम क्रेडिट कार्ड की 10 बड़ी बातें। PayTM डेबिट कार्ड के बाद अब Paytm First क्रेडिट कार्ड की बारी आई है। अगर आप जानना चाहते हैं कि पेटीएम क्रेडिट कार्ड क्या है और कैसे मिलेगा तो यह पोस्ट पढ़ें।
ई-कॉमर्स कंपनी पेटीएम ने City Bank के साथ मिलकर यह क्रेडिट कार्ड लांच किया है। यहां पर हम आपको पेटीएम डेबिट कार्ड यानी पेटीएम फर्स्ट कार्ड के बारे में 10 जरूरी बातें बता रहे हैं।
PayTM Credit Card के बारे में 10 बड़ी बातें
चलिए जानते हैं PayTM First Credit Card की क्या-2 खासियत है?
- PayTM का ये क्रेडिट कार्ड भारत सहित पूरे विश्व में एक्सेप्ट होगा। फिलहाल वाला पेटीएम डेबिट कार्ड सिर्फ भारत में ही वैलिड होता है।
- PayTM First Credit Card के लिए आपको सालाना ₹500 नहीं देने होंगे। लेकिन अगर आप साल में 50,000 से कम का खर्च करते हैं तो ₹500 देने होंगे।
- इस क्रेडिट कार्ड के साथ कंपनी का दावा है कि Unlimited 1% Cashback दिया जाएगा। यह देश में हर महीने कार्ड में खुद से आ जाएगा, कोई Additional Charge नहीं लिए जाएंगे।
- अगर आप पेटीएम यूजर है तो PayTM App के जरिए Credit Card के लिए Apply कर सकते हैं। पेटीएम कार्ड का स्टेटमेंट पेटीएम एप में ही मिलेगा।
- PayTM ऐप में PayTM First Credit Card Passbook में इस क्रेडिट कार्ड के ट्रांजैक्शन की पूरी हिस्ट्री होगी।
- PayTM First Credit Card उपयोग करते समय सिटी प्रिविलेज के तहत EMI दे कर भी शॉपिंग की जा सकती है।
- PayTM First Credit Card पर Paytm पेटीएम सहित सिटीबैंक और Visa की ब्रांडिंग होगी।
- PayTM first क्रेडिट कार्ड के कस्टमर्स को 10,000 रुपए का प्रोमो कोड मिलेगा। लेकिन इसका उपयोग कार्ड से 4 महीने में 10,000 रुपए खर्च करने के बाद ही कर पाएंगे।
- PayTM First क्रेडिट कार्ड का PayTM First Loyalty प्रोग्राम से कोई लेना-देना नहीं है और यह कस्टमर्स यूजेस बिहेवियर के आधार पर तय किया जाएगा कि कंपनी किसे पेटीएम क्रेडिट कार्ड का ऑफर देगी।
- PayTM ने सिटी बैंक के साथ मिलकर एक प्लेटफार्म तैयार किया है, जिसके जरिए कंपनी संभावित यूजर्स की पहचान करेगी और यह तय करेगी कि क्रेडिट कार्ड इश्यू किया जा सकता है या नहीं।
यह थी PayTM first Credit Card की 10 बड़ी बातें, जरूरी बातें और खास बातें। इसकी सबसे अच्छी और खास बात यह है कि आप इसका इस्तेमाल संसार के सभी देशों में कर सकते हो।
फ़िलहाल में Paytm का ये फर्स्ट क्रेडिट कार्ड इंडिया की मेट्रो सिटीज में ही delhivery दे रहे है धीरे धीरे यह क्रेडिट कार्ड सब जगह उपलब्ध कराया जायेगा।
अगर आपको PayTM first Credit Card इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको पेटीएम क्रेडिट कार्ड की इन 10 विशेषताओं के बारे में जरूर पता होना चाहिए।
- ये भी पढ़े – Super-Computer क्या है और ये काम कैसे करता है
- ये भी पढ़े – Migration Certificate क्या होता है और Apply कैसे करे?
निष्कर्ष,
इस पोस्ट में हमने पेटीएम क्रेडिट कार्ड क्या है, PayTM Credit Card का उपयोग कैसे करें, पेटीएम क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं और पेटीएम क्रेडिट कार्ड से जुड़े सवाल और जवाब ओं के बारे में जाना।
उम्मीद करता हूं आपको हमारा आर्टिकल पसंद आएगा और अब आपको पेटीएम क्रेडिट कार्ड के बारे में सब कुछ मालूम हो गया होगा। आपके लिए इसका उपयोग करना अब आसान होगा।
क्योंकि पेटीएम भारत सहित अन्य देशों में भी क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने की सुविधा दे रहा है तो इससे उम्मीद की जा सकती है कि भविष्य में यह बहुत ही ज्यादा चलेगा।
पेटीएम फर्स्ट कार्ड क्या है?
पेटीएम फर्स्ट कार्ड क्रेडिट कार्ड है जो कि पेटीएम ग्राहकों के लिए बनाया गया है। इस कार्ड का इस्तेमाल आप भारत सहित विदेशों में शॉपिंग के लिए कर सकते हो।
PayTM First Credit Card उपयोग करने के क्या फायदे हैं?
PayTM First Credit Card ग्राहकों को कई सारे लाभ प्रदान करता है। जैसे कि ऑटो डेबिट की सुविधा, Points, No Joining Fees, Unlimited 1% Cashback इत्यादि।