Metaverse क्या है, मेटावर्स कैसे काम करता है?

अब आप घर बैठे फिजिकल तौर पर कही भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा सकते है। जिसके जरिये आप अपनी मीटिंग, फैमिली गैदरिंग को भी महसूस कर सकते है। यह नई दुनिया का नया नजरिया है, तो चलिए जानते है की Metaverse क्या है और कैसे काम करता है?

What is Metaverse (मेटावर्स क्या है?)

metaverse kya hai in hindi

Metaverse के जरिए आप एक अलग ही दुनिया महसूस कर सकते है, Metaverse से आप दुनिया मे कही भी जा सकते है। मेटावर्से VR यानी (Virtual Reality) के जरिए काम करता है। Virtual Reality के द्वारा आप इस ऐसी दुनिया को Virtually महसूस कर सकते है जोकि reality मे नहीं होती है। 

Virtual Reality एक ऐसा अनुभव है जोकि हम कंप्युटर के द्वारा experience कर सकते है, VR एक ऐसा Viewable inractive 3D Computer Virtual World होता है जिससे आप किसी से भी Physically और Mentally महसूस कर सकते है, लेकिन इस VR की दुनिया को हम केवल आखों और कान से ही फ़ील कर सकते है इसके लिए हमे एक Hardware की जरूरत पड़ती है। 

पिछले साल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म facebook ने अपना नाम बदलकर Meta कर लिया था, जो काफी चर्चाओं में भी रह था। जिसके पीछें तर्क दिया गया कि कंपनी अब metaverse टेक्नोलोजी पर फोकस करेगी। इसके बाद मेटावर्स टेक्नॉलजी लोगों के बीच उपयोग मे आने वाली है।

Meaning of Metaverse in Hindi

इंटरनेट को बिना किसी सीमा के एक काल्पनिक क्षेत्र के रूप में माना जाता है जहां आप Virtual Reality में लोगों से मिल सकते हैं (कंप्यूटर द्वारा निर्मित ऐसी Pictures और Sound(ध्वनियां), जो की हमे वास्तविक स्थान या स्थिति का प्रतिनिधित्व करती प्रतीत होती हैं) 

Metaverse एक virtual world है जहा पर लोग एक दूसरे से अवतार के रूप मे बात-चीत करते है, जोकि बिल्कुल वास्तविक लगता है लेकिन सच मे ऐसा होता नहीं है। Metaverse को Internet की काल्पनिक दुनिया भी कहते है क्योंकि मेटावर्स के जरिए 2 लोग अलग अलग देशों मे बैठे हुए भी ऐसे मिल सकते है जैसे सच मे वो पास मे बैठे हो। 

वर्चुअल दुनिया मे Metaverse की एंट्री

इस वर्चुअल दुनिया मे एंट्री करने के लिए आप को https://decentraland.org/ वेबसाइट पर जा सकते है। जहाँ आपको सबसे पहले अपना एक अवतार क्रिएट करना होगा। इस अवतार को आप कोई भी नाम या वेशभूषा दे सकते है।

आधुनिक भारत और Metaverse

आधुनिक जगत मे metaverse से एक नया आयाम स्थापित किया जा रहा है। जिसमें एक साथ तकनीक का उपयोग किया जाता है। इसमें ऑग्मेटेंड रियलिटी AR, वर्चुअल रियलिटी VR, मशीन लर्निंग, ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस AI जैसी तकनीक शामिल हैं।

Metaverse कैसा नजर आने वाला है।

आने वाले दिनों में Metaverse की आधुनिक दुनिया को एक अच्छे नजरिये से देखा जा रहा है। आगामी दिनों में लोगों का जहां समय बचेगा, वहीं आने वाले विभिन्न शैक्षणिक संस्थानो में भी इसकी उपयोगिता बढ़ जायेगी। जो इस बात का प्रमाणीकरण करता है कि आने वाले दिनों में इस आधुनिक तकनीक से दुनिया के लोगों को एक नया आयाम स्थाापित होगा। साथ ही आने वाले पीढ़ी भी इससे रूबरू हो सकेगी।

समय की बचत करने और डिजिटल युग की शुरूआत में ही इस बात का अंदाजा सीधे तौर पर लगाया जा सकता है। कोरोना जैसी अन्य बीमारियों में भी इस तरह की खास तकनीक के इस्तेमाल से लोगों को मदद मिल सकेगी। लोगों को इसकी मदद से अब हर काम आसान व तकनीकि युक्त लगेगा, साथ ही युवाओं में यह सबसे ज्यादा प्रचलित होने वाला आइकॉन साबित हो सकता है।

हालांकि अभी इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि तकनीक को इजात होने में भी काफी लम्बा समय है, जो इस बात का प्रमाणीकरण भी है कि अब दुनिया को देखने का नया नजरिया लोगों के सामने आने वाला है। वहीं प्रोफेषनल कामकाजी आदमी इसका बेहतर उपयोग कर सकते हैं, इस नई दुनिया में कई उच्चतम क्वालिटी की नई चीजों से भी वे अपने आप को नया साबित कर दुनिया को उच्च पटल पर ला सकते हैं।

हाल ही में किये गये सर्वे में पता चला है कि तीन में से एक व्यक्ति ने इस काल्पनिक दुनिया के बारे में सुना तक नहीं है। पहले जब हम बात करते हैं सपनों की दुनिया की तो वह एक आम दुनिया से अलग है, जिसमें हम विष्व को घूमना चाहते है, हम अन्तरिक्ष को भी देखना चाहते हैं, हम स्टेडियम में मैच भी देखना चाहते हैं, हम समुद्र के बीचों-बीच कई घण्टे व कई दिन गुजारना है। तो इस दुनिया में यह सब आसानी से हो सकेगा, साथ ही हम घर बैठे ये सब करने वाले है, तब तो यह और भी अच्छा है।

मान लिया जाये कि आप को घर बैठे ही समुद्र की सैर करा दी जाये तो आपको तो सुनकर ही अच्छा लगना स्वभाविक है। लेकिन इसे दूर करना और आसानी से घूमना Metaverse की वर्चुअल संसार में सब सम्भव है।

Facebook’s Metaverse Video

इस video को देख कर आप आसानी से जान पाएंगे की Metaverse क्या है, कैसे काम करता है और इससे हमारा Future कैसे बदल सकता है। Metaverse का Future देखते हुए Facebook ने भी अपना नाम बदलकर Meta कर लिया है। 

Metaverse के फायदे क्या है

हम कुछ उदाहरण देकर आपको बता सकते है कि इसके कितने फायदे है। जैसे कि अभी हाल ही में भारत में इस तकनीक Virtual Reality(vr) के जरिए एक नवयुगल ने विवाह कर दुनिया को चौंका दिया। जिसके चलते अब लोगों को इस नये आयाम से अपनी मौजूदगी कराना भी आसान हो गया है, साथ ही व्यक्तिगत तौर पर समय की खपत को बचाया जा सकता है।

जहां एकान्त में रह रहे लोगों को भी इस तकनीक से आजादी महसूस हो सकेगी। अब देखना यह है कि इस तकनीक को विकसित होने में कितना समय लगेगा। साथ ही सुरक्षा एजेंसियों को भी इसका अच्छा खासा लाभ मिलने वाला है, जो क्राइम की दुनिया को अलविदा कह सकता है। वहीं शिक्षा व स्वास्थ्य क्षेत्र में इससे काफी लाभ होगा, जो विदेषी व अस्वस्थ लोगों को एक अच्छा माध्यम साबित कर सकता है।

वहीं देशी-विदेशी सम्बन्धों में भी पारदर्शिता के साथ काम हो सकेगा। वहीं कुछ जानकार अभी इस दुनिया से परिचित न होने के कारण इसे पूरा सच मान बैठे हैं। इसे एक नये युग का अवतार माना जा सकता है, डमजंअमतेम से इन दिनों होने वाले मीटिंग पर भी काम जोरों पर चल रहा है, जो यूथ आइकॉन बनने की होड़ लगा रहे हैं। सेलिब्रिटी की सुरक्षा भी इससे अचूक रहेगी, ताकि लोगों को पता ही नहीं चलेगा कि वह कहां से इस परफार्मेंस को दे रहे हैं।

अपने ग्रह को छोड़कर कहीं अन्य ग्रह पर रहने और वहां टहलने का मजा ही अलग है, लेकिन यह सब सच साबित होने वाला है, जिससे इस आभासी दुनिया के द्वारा तैयार किया जा रहा है।

Metaverse के नुकसान क्या है

इस नई तकनीक से जहां लोगों में उत्सुकता बढ़ती जा रही है, वहीं इसके कुछ विशेष नुकसान भी सामने आ रहे हैं। जैसे इसे चलाने के लिए एक विशेष प्रकार का (Googles)चश्मा चाहिए होता है, जिसे पहले हम गूगल गॉगल में भी देख चुके हैं। साथ ही लोगों की उपयोगिता के आधार पर इसका उपयोग तो किया जा रहा है, लेकिन मेटावर्स में यदि आप कोई वस्तु खरीदते हैं, तो एक विशेष प्रकार की मुद्रा में ही इससे लेन-देन हो सकेगा।

जो न ही सुरक्षित साबित होती है और न ही किसी प्रयोग में आते हैं। हाल ही में किये गये सर्वे में पता चला है कि metaverse की दुनिया में लोगों को एक विषेष प्रकार की करेंसी का उपयोग करना होगा, जो एक चैन सिस्टम पर आधारित होती है। अब इस विशेष प्रकार की करेंसी मे यदि लेन-देन होता है, तो लोगों की रिस्क भी ज्यादा बढ़ सकती है। साथ ही इस करेंसी के साथ ही चैन सिस्टम भी लागू होगा, जो साइबर क्राइम को बढ़ावा देने के लिए काफी गलत साबित हो रहा है।

इस नई करेंसी को लागू करने व इसके माध्यम से लेन-देन करना कई देशो की मुद्रा पर भी गलत असर पड़ सकता है। देश के इस उच्च स्तर की माध्यम को बढ़ाया नहीं जा सकता, जिससे इकोनॉमी खतरे में आ सके। मुद्रा विनिमय के नियमानुसार इस तरह से लोगों की आर्थिक जिन्दगी पर भी अच्छा खासा असर पड़ सकता है। इसी को देखते हुए कई देश इस तकनीक को इजात करने में रूचि नहीं दिखा रहे हैं, ताकि उनकी गिरती इकोनॉमी पर किसी भी प्रकार का कोई गलत असर पड़ सके और उनके देश की आर्थिक स्थिति पर प्रभाव पडे़।

जैसे की आपको पता है कि यह एक आभासी दुनिया है, तो आप इस दुनिया को कैसे जुदा समझ सकते हैं। जो कामकाज का तरीका फिजिकल होता है, वह भी एक नये तरीके से होना सम्भव है, जो कि इस बात को पूरी तरह से गलत साबित कर सकता है कि आज काल्पनिक संसार को मूल रूप से भूल जायें। इस काल्पनिक चीजों को नजरअंदाज भी किया जा सकता है, ताकि आर्थिक नुकसान को भी आसानी से बचाया जा सकता है। कुछ पल के लिए मान लिया जाये कि आप काल्पनिक तौर पर इसे आभासी दुनिया मान सके, ताकि कुछ पलों का अहसास भी नजर नहीं आता है।

Metaverse से हमारी जिन्दगी पे क्या प्रभाव पड़ेगा

Metaverse से हमारी जिन्दगी पर खासा प्रभाव पड़ने वाला है। इस तकनीक से हम अपनी उपयोगिता तो साबित कर ही पायेंगे, साथ ही लोगो से मेल मिलाप व अन्य बाहरी दुनिया का भी आभास हो सकेगा। जैसे दर्षकों से खचाखच भरे स्टेडियम को हम लाइव देख सकेंगे, वो भी अपने घर बैठे। किसी अन्य शहर की भी यात्रा आसानी से हो सकेगी।

फेसबुक के सीईओ का कहना है कि आगामी 2035 तक इस नये दुनिया का अविष्कार किया जा सकेगा, वहीं कई जानकारों ने इससे आम जिन्दगी पर नकारात्मक असर डाला है। जो जल्द ही इस बात की पुष्टि भी करता है कि भविष्य की सुनहरी किरणें नये उजाले की चाह रखती है। हालांकि इस बात को कई निजी संस्थानो ने नकारा है कि आगामी भविष्य में इस तरह का कोई भी नया आयाम स्थापित नहीं किया जा सकता है यह मात्र 3D Picture Quality से नजर आ सकता है।

लोगों का यह भी मानना है कि इस तकनीक से मूवी, शिक्षा, चिकित्सा व अन्य उद्योगों पर भी गहरा असर नजर आयेगा, साथ ही साइबर दुनिया मे एक भूचाल आना सम्भव है। वर्चुअल दुनिया को नया आयाम देना भी एक नई चुनौती है। मनोरंजन की दुुनिया को एक नये आयाम तक पहुंचाने और उससे लोगों को सही तौर तरीके व आभासी दुनिया से जोड़ने का काम किया जायेगा, हालांकि आप घर बैठे अपने कमरे से ही इस दुनिया का देखने वाले हैं, तो आपको डरने की भी कोई जरूरत नहीं है।

इस दुनिया के तहत आप शॉपिंग भी कर सकते हैं, साथ ही उक्त सामान की डिलेवरी आप के सही पते पर की जा सकेगी। उक्त दुनिया को नया स्थायी देखकर आप भी चौंक जायेंगे, ताकि लोगों को पता चल सके इस दुनिया के बाहर भी एक नया आयाम स्थापित किया जा सकेगा। अभी तो यह एक काल्पनिक दुनिया की बात की जा रही है, लेकिन इसे सच होता देखकर आप भी एक उच्च शिखर पर पहुंचने वाले हैं, जो इसकी पुष्टि करता है कि नई दुनिया कैसे नजर आने वाली है।

Metaverse एक काम अनेक

इस नीति के तहत कई काम आसानी से हल हो सकेगे, जैसे विश्वयुद्ध जैसी सम्भावनाओं को भी टाला जा सकेगा। इस Metaverse क्या है, मेटावर्स कैसे काम करता है? Virtual World को आसानी से समझा जा सकेगा, इस नई तकनीक का उपयोग हालांकि अभी कई लोगों को समझ मे आने वाला नहीं है, फिर भी डिजिटल दुनिया को समझकर उसका उपयोग करना ही सही मायने में तरक्की साबित हो रहा है।

इस ओर कई और देषों ने भी अपने रूझान रखे हैं, लेकिन इस बारे में अभी तक कोई भी साक्ष्य सही प्रस्तुत न होने के कारण इसे आसान ही समझा जा रहा है। हालांकि युद्धाभ्यास को इस नजरिये से नहीं देखा जा रहा यह मात्र मनोरंजन का साधन बनकर ही लोगों को प्रफुल्लित कर रहा है। आईटी के क्षेत्र में एक नया अध्याय लिखा जा रहा है, लेकिन अभी तक किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया, ताकि लोगों को इसकी पूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके।

कुछ य्टूयबर तो इसके नकारात्मक पहलुओं पर भी चर्चा कर रहे हैं, लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि इसके कुछ सार्थक परिणाम भी लोगो की इस एकान्त दुनिया को आसान कर सकते हैं। काल्पनिक चीजों का साक्षात देखने का मजा ही अलग होता है कि जैसे आकाषगंगा की सैर कौन कर रहा है, हालांकि अभी एलन मस्क भी लोगों को अन्तरिक्ष पहुंचाने का काम कर रहे है, लेकिन वह काल्पनिक नहीं है। जो इस दुनिया को नया आयाम स्थापित कर लोगों का चांद पर रहने और मंगल ग्रह घूमने तक का ऑफर दे डालते हैं।

आज आपने क्या सीखा

मैं आशा करता हु की अब आप Metaverse क्या है, मेटावर्स कैसे काम करता है? के बारे मे जान गए होंगे। मेने इस Article मे metaverse और Virtual Reality के बारे मे सारी जानकारी देने की कोशिस की है आशा करता हु की आपको सब समझ मे या गया होगा।

अगर आपके मन मे कोई Doubt या समस्या हो तो हमे Comment कर पुछ सकते है या कोई जानकारी जो की इस article मे नहीं है वो भी कमेन्ट मे बता सकते है। आप सभी लोगों से मेरी गुज़ारिस है की इस Article को पड़ने के बाद आप इसे अपने रिस्तेदारों, आस-पड़ोस के लोगों और दोस्तों तक जरूर शेयर करे ताकि वे लोग भी इस जानकारी का फायदा उठा सके। 

आपने अगर अभी तक Subscibe नहीं किया है तो अभी Subscribe करे ताकि Digital India की Digital Jankari आपको मिल सके Jai Hind, Jai Bharat.

मेटावर्स क्या है?

इंटरनेट को बिना किसी सीमा के एक काल्पनिक क्षेत्र के रूप में माना जाता है जहां आप Virtual Reality में लोगों से मिल सकते हैं (कंप्यूटर द्वारा निर्मित ऐसी Pictures और Sound(ध्वनियां), जो की हमे वास्तविक स्थान या स्थिति का प्रतिनिधित्व करती प्रतीत होती हैं) 
Metaverse एक virtual world है जहा पर लोग एक दूसरे से अवतार के रूप मे बात-चीत करते है, जोकि बिल्कुल वास्तविक लगता है लेकिन सच मे ऐसा होता नहीं है। 

Metaverse कैसे काम करता है?

 
Metaverse के जरिए आप एक अलग ही दुनिया महसूस कर सकते है, Metaverse से आप दुनिया मे कही भी जा सकते है। मेटावर्से VR यानी (Virtual Reality) के जरिए काम करता है। Virtual Reality के द्वारा आप इस ऐसी दुनिया को Virtually महसूस कर सकते है जोकि reality मे नहीं होती है। 
Virtual Reality एक ऐसा अनुभव है जोकि हम कंप्युटर के द्वारा experience कर सकते है, VR एक ऐसा Viewable inractive 3D Computer World होता है जिससे आप किसी से भी Physically और Mentally महसूस कर सकते है, लेकिन इस VR की दुनिया को हम केवल आखों और कान से ही फ़ील कर सकते है इसके लिए हमे एक Hardware की जरूरत पड़ती है। 

मैं Digital GuruJi (digitalgurujie.com) ब्लॉग का संस्थापक और एक Professional Blogger और Digital Marketer हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए SEO, Technology, Internet से जुड़ी जानकारी शेयर करता रहता हु।

Sharing Is Caring:

2 thoughts on “Metaverse क्या है, मेटावर्स कैसे काम करता है?”

Leave a Comment