नया साल 2022 आने ही वाला है। न्यू ईयर को मनाने के लिए लोग यहां सभी Happy New Year Shayari in Hindi 2022, Qoutes और Images एक दूसरे के साथ साझा करते है और अपनी खुशी प्रकट करते है। नए साल को लोग अपने अपने ढंग से मनाते है, कोई नए साल को धर्म पाठ पूजा करके मनाता है लेकिन अधिकतर लोग गाने बाजे के साथ पार्टी करके नए साल का स्वागत करते है।
हम आपके लिए कुछ न्यू ईयर शायरी, Qoutes लाए है जिन्हें आप इस महान त्योहार पर अपने प्रियजनों को भेज कर एक दूसरे को नए साल की बधाई दे सकते है। एक बार फिर नया साल आ रहा है, अब समय है उन पुरानी यादों को संजोने का, जो आपने 2021 में बनाई थीं, और इस बारे में सोचने का कि अगले साल को और भी बेहतर कैसे बना सकते है। यह पिछले वर्ष के आशीर्वाद के लिए आभारी होने और हमारी सभी उपलब्धियों का जायजा लेने का समय है।
सम्मान करने के लिए हमने नए साल की शुभकामनाएं, नए साल की शुभकामनाएं संदेश, नए साल के कार्ड के लिए मुफ्त डाउनलोड नवीनतम हैप्पी न्यू ईयर इमेज 2021, व्हाट्सएप और फेसबुक के लिए एक लाइन हैप्पी न्यू ईयर स्टेटस, गुड बाय 2022 उद्धरण, मोस्ट वेलकम 2022 कोट्स ऑन न्यू बिगिनिंग, 2 लाइन न्यू ईयर शायरी फॉर व्हाट्सएप, बेस्ट हैप्पी न्यू ईयर विश इन हिंदी, हैप्पी न्यू ईयर एसएमएस इन हिंदी 140 कैरेक्टर, एडवांस हैप्पी न्यू ईयर शायरी इन हिंदी, सैड दिसंबर शायरी फॉर गर्लफ्रेंड एंड बॉयफ्रेंड, मिस आप नया साल संदेश, अंग्रेजी में विशेष नया साल मुबारक संदेश, सकारात्मक नए साल की बातें चित्र और भी बहुत कुछ।
Happy New Year Shayari in Hindi 2022
बीते साल को विदा इस कदर करते हैं,
जो नहीं किया वो भी कर बैठते हैं,
नए साल की आने की खुशियाँ तो सब मानते हैं,
हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मानते हैं !
मुझे तेरे ख्वाबों से प्यार इतना हैं,
की खुद को उनके लिए निसार कर दू,
करू मोहब्बत मैं बस तुझसे इतनी,
और अपना ये साल तेरे नाम कर दू।
फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरत नज़र आएगी
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जायेंगे
आओ मिलकर जश्न मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी
इस नए साल में.. जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,
कमियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार.
भुलाकर सारे दुःख भरे पल;
दिल में बसा लो आने वाले कल को;
मुस्कुराओ खुल कर चाहे जो भी हो पल;
क्योंकि आ रहा है नया साल लेकर खुशियों के पल।
***नव वर्ष की शुभ कामनायें!।।***
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आनेवाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद का साथ आओ भूलके सारे गम
न्यू इयर को हम सब करें वेलकम…
नया साल आपकी जिंदगी में खुशियाँ, और सफलता ले आयें,
इश्वर से यही प्रार्थना करते हैं,
नये साल की बहुत-बहुत शुभकामनाये…
आपको आशीर्वाद मिले गणेश से, विद्या मिले सरस्वती जी से,
दौलत मिले लक्ष्मी जी से, खुशियां मिले रब से,
प्यार मिले सब से, यही दुआ है दिल से,
Happy New Year 2022…
Happy New Year Shayari Hindi Love
साल दर साल बीत जाएंगे
पर साथ तेरे हम सदा होंगे
हमारा साथ ऐसे ही बना रहेगा
हम कभी जुदा ना होंगे
मैं तुमसे कितना प्यार करता हूं
ये तो मैं नहीं जानता हूं
मगर मैं इतना कह सकता हूं
कि जिंदगी का हर नया साल मैं
सिर्फ तुम्हारे साथ मनाना चाहता हूं.
आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ,
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ
कोई मुझसे पहले न बोल दे,
इसलिए सोचा क्यों न आज ही,
आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ!..!!!!
एडवांस हैप्पी न्यू इयर 2022
भूल जाओ बीते हुए कल को,
दिल में बसा लो आने वाले पल को,
खुशियां लेकर आयेगा आने वाला कल,
नये साल की ढ़ेरों शुभकामनाएं…….
इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल,
दौलत की ना हो कमी आप हो जाए मालामाल,
मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल,
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल
मिलन की आंस तुम से
इस साल पूरी हो जाएं
नये साल की मेरी जान
ढेर सारी शुभकामनाएं
तुझसे दूरी के हर बंधन तोड़ दें
2022 हमारे रिश्ते को
ऐसी मजबूती से जोड़ दें
***नये साल की ढ़ेरों शुभकामनाएं***
Jo Beetna Tha Wo Beet Gaya,
Aane Wala Naya Saal Hai,
Humne To Kar Diya Advance Mein Wish
Kya Apko Hamara Khayal Hai.
Wishing You A Very Happy New Year In Advance…
Happy New Year Wishes in Hindi
जब से ये नया साल आया !
जुबा पे तेरा नाम लाया !!
छुपते – छुपते मिलना हैं होता !
मुहब्बत में कैसा मुकाम लाया..
दोस्त को दोस्ती से पहले,
प्यार को मोहब्बत से पहले,
खुशी को गम से पहले,
और आप को सबसे पहले…
भूल जाओ बीते हुए कल को,
दिल में बसा लो आने वाले पल को,
खुशियां लेकर आयेगा आने वाला कल.
नये साल की ढ़ेरों शुभकामनाएं।
मेरी दुआ है कि आपको
आने वाले साल में
12 महीने खुशियां मिले,
52 हफ्ते कामयाबी मिले
और 365 दिन मजेदार रहे,
नए साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं
पुराना साल हो रहा हैं, अब सबसे दूर
ख़त्म हो नफरतो की कहानी, नए साल में
आपको तहे दिल से नववर्ष की शुभकामना…
आ गले लग जा मेरे यार दे दूं जादू की झप्पी दो, चार,!
ऐसे ही कट जाये जिंदगी विदाउट एनी रिस्क,
इस उम्मीद के साथ विश यू ए … वैरी हैप्पी न्यू इयर
इस नए साल में,
जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन खूबसूरत और रातें रौशन हो,
कामयाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है…
मुबारक हो आपको नया साल,
हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है।
हैप्पी न्यू इयर
सूरज की तरह चमकती
रहे आपकी जिंदगी और
सितारों की तरह झिलमिलाये
आपका आंगन. इन ही दुआओं
के साथ आपको
नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं.
आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं
यह नया साल सच कर जाए..
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
तेरी दुनिया में कोई गम न हो,
तेरी खुशियां कभी कम न हों,
ऐ खुदा मेरे दोस्तों को इस नये साल ऐसी GF दे,
जो सन्नी लियोनी से कम न हो.
- Unique Stylish Names For Instagram
- 786+ Impressive Instagram Bio for Boys
- Instagram Par Followers Kaise Badhaye in Hindi 2022
Final Words
हमे आशा है की आपको हमरी ये पोस्ट Happy New Year Shayari in Hindi जरूर ही पसंद आई होगी, क्रपया कर इस Shayari को Facebook, Whatsapp, Twitter और Instagram के माध्यम से अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करे।