Welcome To Digital GuruJi
दोस्तों , जैसा की हम लोग जानते है की किसकी भी तरह की WordPress blog या website बनाने के लिए, हमें domain name और web hosting purchase करनी पड़ती है।
दोस्तों , जैसा की हम लोग जानते है की किसकी भी तरह की WordPress blog या website बनाने के लिए, हमें domain name और web hosting purchase करनी पड़ती है।
Domain name तो सस्ते में और कभी-कभी फ्री में भी मिल जाता है और पूरे एक साल तक इसे दुबारा renew करने की चिंता नहीं होती है, लेकिन Hosting beginners के लिए ज़्यादातर, सस्ता सौदा नहीं होती है और Website Host करने के लिए हमे web hosting खरीदनी ही पड़ती है इसलिए आज में आप लोगो को एक ऐसे वेबसाइट के बारे में बताने जा रहा हु जिसका use करके आप अपनी website की free Web Hosting ले सकते है।
यदि आप एक Beginner हैं, तो सबसे पहले आपकी इच्छा Blogger या WordPress को सीखने की होगी, अगर आप अभी शुरुआत कर रहे है तो आपको सबसे पहले Blogger पर वेबसाइट बनाना सीखना चाहिए, और यदि आप Blogger का Use कर चुके है तो आपको WordPress पर वेबसाइट बनाना सीखना चाहिए क्योकि wordpress Blogger का एक Advance रूप हैं। लेकिन WordPress को Install करने के लिए आपको Web hosting की जरुरत होती हैं। आप Web Hosting free में भी ले सकते है।
लेकिन Free web Hosting की भी limitations है, Free web hosting का नाम सुनकर ज्यादा खुश मत हो, क्योंकि इसकी भी काफी downsides भी है जैसे की -
- - Email Confirmation मिलने में समय लगता है
- - Server Error होने पर WordPress को Re-install करना पड़ता है
- -WordPress Plugins में Problem आता है
- - WordPress Menu और All Posts Tabs में Problem होता है
- - WordPress Admin Dashboard पर किसी भी प्रकार का कोई Notifications नहीं आता है
Testing purposes के लिए और कुछ छोटे-छोटे प्रयोगों के लिए 000Webhost free web hosting India के लिए बहुत ही बढ़िया और आसान है। ऐसे में यदि आप अपनी Websites के लिए free web hosting पर WordPress install करते हैं, तो आपको बहुत कुछ सीखने को भी मिलता है. Beginners के लिए ये WordPress को सीखने के लिए एक बढ़िया Free solution है लेकिन यदि आप अपनी website से पैसे कमाने की सोच रहे है तो आपको paid Web Hosting पर जाना चाहिए क्योकि इस Free Hosting से अपनी Websites Rank करना बहुत ही मुश्किल का काम है।
- ये भी पढ़े -SEO के बारे में Top 10 Tricks
- ये भी पढ़े -What is e-Sim | e-Sim क्या है? यह कैसे काम करती है
अनुक्रम
000WebHost पर WordPress को कैसे Setup करे?
आज मैं आपको 000WebHost पर WordPress install करने की step by step गाइड दूंगा
000webhost कुछ limitations के साथ Free web hosting India में provide करता है. इसकी एक limitation है कि आपकी website हर दिन एक घंटे के लिए temporary offline या down रहेगी। मज़े की बात ये है कि आप ये समय set कर सकते हैं कि आपकी साईट दिन में कब और किस समय offline हो, जैसे कि रात के 2 से 3 बजे के बीच कर सकते हैं. ये एक बहुत ही बढ़िया feature है।
- ये भी पढ़े - घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाये आसानी से
- ये भी पढ़े - GET FREE .COM .NET OR .ORG DOMAIN
सबसे पहले इस website 000WebHost पर जाएँ और अपने, Signup के button पर click कीजिये।
फिर आपको अपना Plan Choose करना हैं में आपसे कहता हु की आप पहले फ्री प्लान Choose करे फिर आप बाद में Plan को Upgrade कर सकते है।
Simply आप अपना Account Create कर ले।
इसके बाद, ये आपको welcome messsage show होगा, और आपसे पूछेगा कि आप intro tutorial लेना चाहते हैं. यदि आप इसके interface को समझना चाहते हैं तो आप I want to learn पर क्लिक कर सकते हैं, अन्यथा, I’m Pro पर click करके, आप इसे skip कर सकते हैं।
- ये भी पढ़े - For Bloggers-Quora को use करने के फायदे
- ये भी पढ़े - घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाये आसानी से
अब आपको अपनी email को verify करना होगा, जल्दी से अपनी email open करके, इनकी mail में आये link को क्लिक कीजिये और अपनी email को verify कर लीजिये।
आपकी Id Verify होने के बाद आपको यहाँ आपको तीन tiles मिलेंगे,WordPress installation शुरू करने के लिए बीच वाले tile पर click करें, जिसमे WordPress का logo दिखाया गया होगा।
आपके सामने WordPress Install का Popup open होगा, इस पर क्लिक करके आप अपने WordPress blog के लिए username, password, URL और language set कर दें, और फिर Install के button पर click करे।
अब ये installation process को शुरू कर देगा और लगभग एक minute में आपका WordPress 000webhosting पर install हो जाएगा.
आपकी फ्री वेबहोस्टिंग उपयोग के लिए तैयार है। इसके बाद आप पाएंगे, कि किसी भी आम WordPress की तरह आपका डैशबोर्ड open हो जायेगा और अब आप इससे किसी भी तरह का blog या फिर website बना सकते हैं। बस इसमें एक difference होगा, की आपकी website के हर एक page पर, bottom में Powered By 000WebHost का छोटा सा image आएगा. आपको इससे कोई दिक्कत होनी भी नहीं चाहिए, क्योंकि यदि वे आपको इतना कुछ फ्री में दे रहें हैं, तो उनका इतना सा हक़ तो बनता ही है।
000WebHost के कुछ Features जो हम लोगो को Free Hosting में Provide करता हैं
FREE WEB HOSTING | |
Price or any fees? | FREE! |
Disk Space | 1000 MB |
Bandwidth | 10000 MB = 10 GB! |
Websites allowed | 2 |
Control Panel | FREE! |
Your own ads allowed? | |
Free domain hosting | |
WordPress hosting |
PACKAGE DETAILS
- Free Website Builder
- WordPress Autoinstaller
- Almost Unrestricted PHP Support
- MySQL Databases
- Instant Backups
- FTP Support
- Web File Manager
- 99% Uptime
- Instant Activation
SUPPORTED FEATURES
- PHP and MySQL
- Cron Jobs
- Curl
- GD
CONTROL PANEL FEATURES
- Latest Cpanel
- Free Website Builder with 100s of free web templates
- WordPress Autoinstaller
- Getting Started Wizard
- Multi Language Support
- Hotlink Protection
- IP Deny Manager
- Redirect URL
- Password Protected Directories
- Web Based File Manager
- phpMyAdmin
Note– Agar Appko hamari ye post Pasand Aayi to Comment Box mai Comment kr ke Mujhe Jarur btaye or Appka koi Doubt yaa Question ho to Comment kr skte hai.
- ये भी पढ़े – Google AdSense Auto Ads: Full Guide-हिंदी मे
- ये भी पढ़े – FREE TOP LEVEL DOMAIN | TOP LEVEL DOMAIN FREE MAI KAISE LE
- ये भी पढ़े – COPY PASTE JOB-CLICKFLY.NET
- ये भी पढ़े – घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाये आसानी से
- ये भी पढ़े – GET FREE .COM .NET OR .ORG DOMAIN
This is an awesome post. I am impressed with your work and skill. Thank you so much.