Free SSL Certificate Download Kaise Kare | SSL क्या होता है?

आज हम बात कर रहे है free SSL Certificate Download कैसे करे, इसके लिए आपको हमारे ये इस post को अंत तक पड़ना होगा फिर आप इसे आसानी से अपनी किसी भी website के लिए ले सकते है फिर चाहे वो WordPress की Website हो या फिर नहीं आप सभी तरह की वेबसाइट पर लगा सकते है तो चलिए आगे बढ़ते है।

Free SSL Certificate for All in Hindi

आपको बता दू की एक रिपोर्ट के अनुसार World Wide Web का आधे से ज्यादा हिस्सा अब Https से Secured हो चूका है, तो ऐसे में Google ने भी साफ़ साफ़ बता दिया है की वो SSL Secured Websites को ही Search Ranking में पहले दिखायेगा तो फिर आप समझ ही चुके है की SSL Certificate for WordPress कितना जरुरी है|

2020 में Google ने अपने Algorithm में बहुत कुछ Update किये है और Google ने यह साफ़ कर दिया है की 2020 में Without Https वाली website को Rank नहीं किया जायेगा। इसका मतलब की जिस Website में SSL Certificate नहीं होगा उस वेबसाइट और ब्लॉग को Google पर Ranking नहीं दी जाएगी। 

पहले तो गूगल पर Content की कमी होने के कारन बिना SSL Certificate की websites को rank कर देता था, लेकिन अब ऐसा बिलकुल भी नहीं है। इसलिए अब आपकी वेबसाइट पर SSL Certificate जरूर से ही होना चाहिए फिर चाहे आप Free Ssl Certificate Online ले या फिर कही से Purchase करे उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।

SSL Certificate क्या होता है?

आज के समय मे हर कोई अपनी Identity को online करना चाहता है, फिर चाहे वो खुद को Role Model बना ले या अपने Business के लिए, और Internet पर आने के लिए आपको एक Website की जरूरत पड़ती है, और वेबसाईट मे Security की क्योंकि आज की online दुनिया मे बहुत Virus और Malware घूम रहे है। 

इन्ही सब से बचने के लिए website को Security Layer की आवश्यकता होती है जोकी Ssl Certificate प्रदान करता है। SSL Certificate एक प्रकार की लेयर का काम करती है, जिससे की हमारी वेबसाईट सुरक्षित होती है। ये सर्टिफिकेट आपको आपकी Hosting Provider फ्री मे देता है, लेकिन कुछ जगह आपको एक से ज्यादा सर्टिफिकेट की जरूरत होती है ऐसे मे आप Free Ssl certificate online भी ले सकते है। 

Free में SSL Certificate Setup कैसे करे?

Step1 : सबसे पहले आपको SSL For Free की Official Site पर जाना है, आप यहाँ क्लिक करके आसानी से SSL For Free की Official Site पर जा सकते है..

Step2 : अब आपको यह पर अपनी वेबसाइट का URL डालना है अब आपको अपना डोमेन verify करना होगा तो आपको 3 Option दिख रहे होंगे उसमे से आप बीच वाले ऑप्शन(Manual Varification) पर क्लिक कर दे।

Step3 : अब आपको दो files दिख रही होंगी बस simply आपको download कर लेना है।

Free SSL Certificate for All in Hindi

Step4 : अब आपको अपनी Hosting में sign in करना है। Sign-in करने के बाद Hosting के File Manager जाना होगा।

Step5 : File Manager में public_htlm फोल्डर को open करे वहा पर आपको .well-known नाम से फोल्डर create करे ,अब इसके अंदर आपको एक और Folder बनना है acme-challenge .

Step6 :अब इस फोल्डर के अंदर जो files आपने download की थी वो दोनों फाइल्स File1 और File2 upload कर दीजिये। 

अब वापिस SSL for free वेबसाइट पर जाएये और निचे दी गयी Links पर click कर के चेक कर ले की वेबसाइट Verify हुए है की नहीं। वेबसाइट वेरीफाई होने के बाद Download SSL Certificate पर क्लिक कर दे। 

Installation

Step7 : अब आपके सामने SSL Certificate आ जायेगा। अब बस आपको अपने Hosting के cPanel में जा कर SSL/TLS पर क्लिक करना है और Install and Manage SSL पर Click करना है 

Step8 : उसके बाद आपको simply तीनो Certificates को उनकी अपनी जगह पर कॉपी कर के Paste कर दे और Install Certificate पर क्लिक कर दे बस आपकी वेबसाइट Https enable हो गयी.

इस website पर आप Sign-Up जरूर करे।

अब आप अपनी Website जिस पर आपने SSL सर्टिफिकेट इंस्टाल किया उस पर विजिट करले और चेक कर ले की सब सही-सही हुआ है की नहीं। अगर आप अभी भी सही से इनस्टॉल नहीं कर पाए है तो आप निचे दी गयी वीडियो को देख कर सही से install कर ले, और हां अगर आपने इस वेबसाइट पर अपना अकाउंट नहीं बनया है तो आपको जरूर से अपना अकाउंट बना ले क्योकि ये SSL Certificate केबल 3 महीनो के लिए ही वैलिड रहता है.

3 months के बाद आपको फरसे इनस्टॉल करना पड़ेगा इसलिए ध्यान से आप अपना अकाउंट बना ले क्योकि जब सर्टिफिकेट Expire होने वाला होगा तो आपके पास 7 दिन पहले से आपको अलर्ट कर देंगे। 

Full Form of SSL Certificate

SSL Certificate का full form होता है Secure Sockets layer Certificate होता है, जोकी website को secure करने के काम आता है।

हेल्लो दोस्तों कैसा लगा हमारा ये Free SSL Certificate Download Kaise Kare पोस्ट, आप हमें निचे Comment Box में बताये, अगर आपको को किसी भी तरह की परेशानी आती है तो Comment कर के पूछ सकते है मुझे आपके सवाल का जवाब देने में खुसी मिलिगी।अगर आपको हमारा पोस्ट पसंद आया हो तो इससे आप social media पर share जरुर करे। 

आप हमारे पोस्ट को इतने प्यार से पढ़ते है इसके लिए दिल से धन्यबाद, मै जनता हु आपके प्यार के सामने Thank you बहुत छोटा word है, मुझे उम्मीद है आपने मुझे Facebook, Twitter, Instagram, Youtube, Linkedin, Email Newslater, Telegram पर Share कर रखे है। 

मैं Digital GuruJi (digitalgurujie.com) ब्लॉग का संस्थापक और एक Professional Blogger और Digital Marketer हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए SEO, Technology, Internet से जुड़ी जानकारी शेयर करता रहता हु।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment