Apne Naam Ki Sim Check Karne ka Tarika | मेरे नाम से कितनी सिम है?

जैसे की हम सभी जानते हैं कि मोबाइल फोन में इस्तेमाल किए जाने वाली सिम एक ऐसी चीज है जिसका इस्तेमाल आजकल सभी कोई करते हैं। कई बार हमारी जिंदगी में कुछ ऐसा समय आ जाता है जब हमें यह जानकारी की आवश्यकता होती है कि हमारी सिम आखिर कितने नामों से चल रही है और हमारे अलावा कौन – कौन इसका इस्तेमाल कर रहा है, तो चलिए जानते है Apne Naam Ki Sim Check Karne ka Tarika

Apne Naam Ki Sim Check Karne ka Tarika

कई बार हमारे मन में यह प्रश्न उठता है या कई बार ऐसी समस्या खड़ी हो जाती है। जिससे आपको यह जाने की बेहद आवश्यकता होती है कि आपकी सिम किसके नाम पर है एवं कितने लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। इस प्रकार की जानकारी को प्राप्त करने के लिए आजकल कई प्रकार के ऐप्स उपलब्ध होते हैं, लेकिन यह सभी Apps सही सटीक जानकारी नहीं देते है।

आज हम आपको एक ऐसी वेबसाइट बताएंगे जो गवर्नमेंट द्वारा प्रमाणित है। इस वेबसाइट का इस्तेमाल किस प्रकार किया जाता है इसकी संपूर्ण जानकारी हम आपको आगे देंगे। इस website के जरिए आप पता लगा पाएंगे की आपके Aadhar Card पर कुल कितनी सिम है, और ऐसे कोई Sim मिले जिसको आप उपयोग नहीं करते है तो उस सिम को आप ब्लॉक भी कर सकते है।

अपने नाम की सिम चेक करने के तरीका

आजकल वर्तमान में मोबाइल सिम को लेकर इतने अधिक फ्रॉड हो रहे हैं कि हमें हमारी सिम और उस सिम नंबर से चलने वाले सभी नंबरों का पता होना बेहद आवश्यक है। आज हम इस आर्टिकल में आपको अपने नाम की सिम को चेक करने का सही तरीका बताने वाले हैं। अगर आप भी अपने नाम की सिम के बारे में जानकारी पूर्वक जनना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

TAF – COP Portal का इस्तेमाल करके बेहद ही आसानी से जान सकते हैं आपके नाम से कितनी सिम चल रही है। तो आइए जानते हैं किस प्रकार करें TAF – COP Portal का इस्तेमाल:

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन पर किसी भी ब्राउज़र को ओपन कर लेना है और इसके बाद tafcop.dgtelecom.gov.in/
  • इस वेबसाइट को ऑन करना है। यह TAF-COP Portal की ऑफिशियल वेबसाइट है, आप हमारे दिए गए लिंक को क्लिक करके डायरेक्ट भी वेबसाइट मैं एंटर कर सकते हैं। वेबसाइट के खुलते ही कुछ इस प्रकार का पेज नजर आएगा।
  • Apne Naam Ki Sim Check Karne ka Tarika
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर देना है । वह सिम का मोबाइल नंबर देना होगा जिसके बारे में आप जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। मोबाइल नंबर देने के बाद आपको रिक्वेस्ट ओटीपी का बटन नजर आएगा। उस पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा, OTP को डालने के बाद आपको कुछ इस प्रकार का पेज नजर आएगा।
  • Apne Naam Ki Sim Check Kaise kare
  • यहां आपको आपके नंबर पर या आपके नाम से कितनी भी सिम चल रही है उसका पता चल जाएगा।
  • इसके साथ ही साथ अगर वह सारे नंबर आपके हैं या फिर कई नंबर आपके द्वारा इस्तेमाल किए हुए नहीं है तो आप इस वेबसाइट के द्वारा उस नंबर पर रिपोर्ट भी कर सकते हैं।

Apne Naam Ki Sim Check Karne hindi meApne Naam Ki Sim Check Karne hindi me

अपने द्वारा ना इस्तेमाल किए जाने वाले नंबर पर रिपोर्ट किस प्रकार करें

जिस प्रकार हमने आपको बताया कि आप अपने नाम के मोबाइल नंबर को किस प्रकार देख सकते हैं और आगे उसी प्रकार हम आपको बताते हैं कि किस प्रकार आप उन नंबर पर रिपोर्ट कर सकते हैं। पहले तो ऊपर बताए तरीकों से TAF – COP Portal पर Log-in कर लेना है-

  • रिपोर्ट करने के लिए आपको हमारे दिए गए सारी बातों को फॉलो करना होगा।
  • रिपोर्ट करने के लिए आपको जिस नंबर पर रिपोर्ट करना है उस नंबर के नीचे This is Not My Number(दिस इज नॉट माय नंबर) का ऑप्शन शो होगा वहां आपको क्लिक करना है।
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपकी रिपोर्ट कंफर्म हो जाएगी।
  • रिपोर्ट के कंफर्म होते ही ऊपर में आपको एक Track ID(ट्रेक आईडी) नजर आएगी उसे आप कॉपी कर ले।
  • आप इस ट्रैकिंग आईडी का इस्तेमाल अपनी रिपोर्ट का स्टेटस देखने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं अगर आप अपनी रिपोर्ट का स्टेटस जानना चाहते हैं तो आपको ट्रैक के ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी ट्रैकिंग आईडी देनी होगी इसके बाद आपके सामने आपकी रिपोर्ट का स्टेटस दिखने लगेगा।
  • Instagram Par Followers Kaise Badhaye in Hindi
  • Satta Matka Game Kya Hai Jaane Hindi me – 2022

आज हमने आपको हमारे इस आर्टिकल में अपने नाम की सिम और आपके नाम से कितनी सिम चल रही है इसके बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए निम्न तरीका बताया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस प्रकार की जानकारी आज के वर्तमान समय में रखना बेहद ही आवश्यक है क्योंकि आज के इस वर्तमान समय में काफी तरह के फ्रॉड हो रहे हैं।

हम आशा करते हैं कि हमारा यह आर्टिकल(Apne Naam Ki Sim Check Karne ka Tarika) आपके लिए सहायक होगा। इस प्रकार की और भी जानकारी के लिए हमारे आने वाले आर्टिकल को जरूर पढ़ें एवं सिम को लेकर होने वाले फ्रॉड से सचेत रहें। धन्यवाद!

नंबर से पता करे किसका नंबर है?

जिस नंबर के बारे मे आप पता करना चाहते है उस मोबाईल नंबर को Copy करके TrueCaller App मे Paste कर दीजिए, अब सर्च बटन पर क्लिक करते ही आपको पता चल जायेगा की ये नंबर किसका है।

मेरे नाम से कितनी सिम है?

सबसे पहले आपको TAF-COP Portal पर जा कर अपनी id वाली सिम से Login कर लेना है, पोर्टल पर login करते ही आपके सामने आपके Aadhar Card से लिंक सारी Sim की जानकारी आ जाएगी। इस portal से आप Sim की report भी कर सकते है।

मैं Digital GuruJi (digitalgurujie.com) ब्लॉग का संस्थापक और एक Professional Blogger और Digital Marketer हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए SEO, Technology, Internet से जुड़ी जानकारी शेयर करता रहता हु।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment