क्या आपको Google के नए Mobile Operating System Android Q के बारे में पता है? गूगल ने कुछ दिन पहले ही Android 10.0 beta version release किया है, इसका नाम Android Q रखा है। इसमें बहुत से नए और exciting features add किये है। क्या आप Android Phone में इस OS को Install कर सकते हैं? इस पोस्ट में हम एंड्रॉयड क्यू ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में शेयर कर रहे हैं। What is Android Q Beta in Hindi, What is New and How to Install it?
Google ने Finally Android Q Beta या Android 10.0 Quindim Launch करने का Announcement कर दिया है। इस OS में बहुत सारी नई चीजें आई है। ये OS जल्द ही सभी Smartphones के लिए Launch कर दिया जाएगा।
August 2019 सतीश के 6 अलग-अलग Beta Previews आने वाले हैं। उसके बाद इसे सभी Phones के लिए Roll Out कर दिया जाएगा।
इस आर्टिकल में हम आपको Android Q क्या है और इसमें क्या-क्या नए फीचर मिलेंगे? के बारे में बता रहे हैं। Android Q Kya Hai Aur Isme Kya Kya New Features Milenge in Hindi.
Android Q क्या है? What is Android in Hindi
Android Q अगला आने वाला Android Operating System का Update है। ये Google की Android Family का सबसे Latest Mobile Operating System है।
इसमें Google ने बहुत सारे Features को Include किया है। आप बाकी ऑपरेटिंग सिस्टम की तरह गूगल के इस New Operating System Android Q का इस्तेमाल कर सकते हो।
Google ने कुछ दिन पहले ही Android Q Beta 1 Version Launch किया है, जो कि अब google.com/android/beta पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।
गूगल के वाइस प्रेसिडेंट ने अपने ब्लॉग पर पोस्ट कर ऐप Developers को इस Operating System के मुख्य फीचर्स के बारे में बताया है। इस मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम में प्राइवेसी और सिक्योरिटी पर अधिक फोकस किया गया है।
Android के सभी Operating System का नाम अंग्रेजी के पर होता है। और पूरी तरह से Ready के बाद इसका नाम किसी मीठी चीज के नाम के ऊपर रख दिया जाता है,जो उसके Alphabet से शुरू होता है।
यहां मैं आपको एंड्रॉयड की कुछ पिछली Versions के बारे में बताने जा रहा हूं।
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
Android Q इन सब में सबसे लेटेस्ट और next version operating system है। Android की अधिक जानकारी के लिए आप Android क्या है? पोस्ट पढ़ें।
Android Q के नए Features क्या है?
Google ने अपने New Mobile Operating System Android Q या Android 10.0 में कई सारे New Features Add किए हैं। Android Q के Features in Hindi.
एंड्रॉयड क्यू ऑपरेटिंग सिस्टम के नये फीचर्स।
1. Privacy and Permissions
Google ने इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम Android Q में प्राइवेसी पर सबसे ज्यादा Focus किया है। इसमें उपयोगकर्ता यह Decide कर सकेंगे कि किस Apps को किस Data का Permission देना है।
अभी तक लॉन्च हुए सभी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम में आप सिर्फ लोकेशन की परमिशन ही Control कर पाते थे। अब सभी एप्स पर आपका कंट्रोल होगा।
2. Foldable Phone Support
आपने फोल्डेबल स्क्रीन मोबाइल फोन के बारे में तो सुना है। Google ने इस नए Android Q ऑपरेटिंग सिस्टम को Samsung और Huawei जेसी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों के फोल्डेबल स्मार्टफोंस के लिए भी डिजाइन किया है।
3. Sharing Shortcut
इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम के जरिए उपयोगकर्ता आसानी से किसी अन्य डिवाइस में Data शेयर कर सकेंगे। इसके लिए यूजर्स को शेयरिंग शॉर्टकट जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा Camera, Connectivity, Gaming और Neural Network API जैसी सेवाएं भी मिलेंगी।
4. Device Location
Apps को लोकेशन मिलने पर User को ज्यादा Control दिया जाएगा। इससे ऐप सिर्फ तभी वर्क करेगा जब वह चल रहा हो या फिर हर समय पृष्ठभूमि पर हो। उपयोगकर्ता कभी भी apps का फ्री space देख सकते है।
5. System-wide screen recorder tool
Android Q के इस सिस्टम व्हाइट स्क्रीन रिकॉर्डर टूल फीचर की मदद से उपयोगकर्ता अपने मोबाइल के स्क्रीन कंटेंट को रिकॉर्ड भी कर सकता है। इस प्रोसेस के साथ वह अपनी वॉइस भी रिकॉर्ड कर सकते है और उसे किसी के साथ शेयर भी कर सकते है।
6. Downgrade Support
अभी तक के ऑपरेटिंग सिस्टम में आपने सिर्फ Application को Upgrade करने का Option देखा होगा। लेकिन अब आप Android Q में एप्स को डाउनग्रेड भी कर सकते हो।
7. Emergency Shortcut
इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम में एक नया Emergency Button भी शामिल होगा। जिसे Power Menu से Access किया जा सकेगा। इसके जरिए यूजर कम समय में इमरजेंसी कॉल कर सकेगा।
8. Notification Management
Android Q ऑपरेटिंग सिस्टम में Notification Management Mechanism का Advance Version आ सकता है। Manage की जगह Manage Notification का फीचर आ सकता है।
9. Dark Mode
आजकल सभी Apps में Dark Mode आ रहा है। Android Q ऑपरेटिंग सिस्टम में power Safe Mode में Dark mode feature मिलेगा।
10. PiP Mode
Android Q में Users को PiP Mode मिल सकता है। जिस तरह सैमसंग फोन में कई एप्स को एक साथ छोटी स्क्रीन पर चलाया जा सकता है, उसी तरह दूसरे फोन में भी चलाया जा सकेगा।
11. More Permission
अभी भी हमारा अपने फोन पर पूरा कंट्रोल नहीं होता है। Android Q ऑपरेटिंग सिस्टम में गूगल उपयोगकर्ताओं को ज्यादा परमिशन दे सकता है और यूजेस पहले से कहीं ज्यादा Access कर सकेंगे।
12. Screenshot Notch
Android Q Operating System Mobile जवाब स्क्रीनशॉट निकाल लोगे तो उसमें आपका notch भी आएगा। वैसे इसकी क्या जरूरत थी मगर एंड्रॉयड के नए ऑपरेटिंग सिस्टम में इसका सपोर्ट है।
13. Native Support
Android Q में Natively Support होगा। Infact, Android Q में आप जो Depth होता है, उसे Control कर पाओगे। यह बहुत अच्छा फीचर है।
14. Desktop Mode
Android Q में डेस्कटॉप मोड आने वाला है। इसके बारे में भी बात चल रही है, इसके बारे में अभी ज्यादा कुछ बताया नहीं गया है। इसलिए इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया।
15. Performance
यह तो हम सभी समझ सकते हैं कि नए वर्जन की परफॉर्मेंस पुराने वर्जन से बेहतर ही होगी। ठीक वैसा ही है, Android Q की Performance Android Pie से कहीं ज्यादा Better है।
16. Scope Storage
इससे Shard Files तक पहुंच पर अधिक नियंत्रण मिलेगा। उपयोगकर्ता नए रनटाइम अनुमति ओं के माध्यम से फोटो, वीडियो और ऑडियो संग्रह तक ऐप की पहुंच को नियंत्रित कर सकेंगे।
Android Q किन स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध है?
गूगल का नया एंड्रॉयड Q ऑपरेटिंग सिस्टम यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया गया है। अभी इसे Beta version में पेश किया गया है। यह भी सीमित डिवाइस के लिए उपलब्ध है।
अभी इस अपडेट को गूगल पिक्सल डिवाइसेज में दिया गया है। इसमें Pixel, Pixel XL, Pixel 2, Pixel 2XL, Pixel 3, Pixel 3XL स्माटफोन शामिल है।
जिन उपयोगकर्ताओं के पास गूगल के स्मार्टफोन नहीं है वह इस इमेज को Android Emulator के जरिए Download कर सकते हैं। लेकिन इसको अपडेट करने से पहले Data Backup जरूर ले लें।
Google का कहना है कि August 2019 तक Android Q या Android 10.0 का लेटेस्ट वर्जन सभी मोबाइल डिवाइस पर उपलब्ध करा दिया जाएगा।
Android Q को अपने स्मार्टफोन में Install कैसे करें?
अभी आप सिर्फ Google के पिक्सल स्मार्टफोन में ही एंड्राइड Q बीटा वर्जन इंस्टॉल कर सकते हो। इसके आपको लिए निम्न स्टेप फॉलो करें।
सबसे पहले आप google.com/android/beta पर जाएं।
और एंड्रॉयड बीटा प्रोग्राम को enroll करें।
enroll हो जाने के बाद आपको एक नोटिफिकेशन आएगी, जिस पर लिखा होगा कि आपका सिस्टम को अपग्रेड कर सकते है।
इसके बाद आपके पास एक इंस्टॉल करने के लिए ऑप्शन आएगा। उस पर क्लिक करके आप इंस्टॉल कर सकते।
इंस्टॉल(Install) करने के बाद आपको अपने स्मार्टफोन को रिसेट/format करना होगा।
इसके बाद आपके स्मार्टफोन में Android Q का बीटा वर्शन आ जाएगा।
अगर आप वापिस अपने Old Version ऑपरेटिंग सिस्टम पर जाना चाहते हैं तो Android Beta वेबसाइट पर जाकर Opt-out option पर क्लिक कर सकते हैं।
अगले 24 घंटे में एक अपडेट आएगा आपके मोबाइल में इसको अपडेट करने के बाद आपको रिसेट करना होगा। रिसेट करने के बाद आपके मोबाइल में ओल्ड वर्जन आ जाएगा।
Android Q या Android 10.0 कब आने वाला है?
Android Q Release Date: Android Q का Beta 1 Version तो 13 March 2019 को ही Roll Out कर दिया गया था। April 2019 में Android Q Beta 2 और May में Beta 3 version Launch आ जाएगा।
June में final incremental update beta 4 release किया जाएगा, July में beta 5 or 6 और August 2019 तक इसका Full Version Launch कर दिया जाएगा।
Android Q को क्या नाम दिया गया है?
Google अपने अभी तक अपने इस Android Q Operating System को कोई अधिकारिक नाम नहीं दिया है। लेकिन जल्दी ही इसकी घोषणा हो सकती है।
अगर आप सोच रहे है कि गूगल Android Q Update को किस मिठाई के नाम पर नाम देगा? आपके पास Android Q के नाम के सुझाव हो तो कमेंट करके हमारे साथ शेयर कर सकते है। हमारे पास इसके लिए कुछ सुझाव है जो हम आपको यहां बता रहे हैं।
- Quiche
- Quick
- Quality
- Street
- Quaker Oats
- Quisito
- Quindim
- Quince
- Qottab
- Queen of Puddings
इसके बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है लेकिन गूगल के नए ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम इनमें से Quindim हो सकता है।
निष्कर्ष,
इस पोस्ट में हमने एंड्राइड क्यू क्या है, Android Q ऑपरेटिंग सिस्टम में क्या-क्या नए फीचर है, Android Q का इस्तेमाल कौन कर सकता है, Android Q कब रिलीज होगा, Android Q नाम क्या है इत्यादि के बारे में जाना।
उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आएगी, तो अब आप अगर गूगल का पिक्सल स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हो तो Android Q को Try करके देखें और इसका लुत्फ उठाएं।
- ये भी पढ़े – What is e-Sim | e-Sim क्या है? यह कैसे काम करती है
- ये भी पढ़े – Android App बनाये Free में बिना किसी Coading के
- ये भी पढ़े – स्वयं से SEO और SMO सीखें
- ये भी पढ़े – घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाये आसानी से
Note–Agar Appko hamari ye post Pasand Aayi to Comment Box mai Comment kr ke Mujhe Jarur btaye or Appka koi Doubt yaa Question ho to Comment kr skte hai.