Gmail का Mail पहुंचा या नहीं कैसे पता करे- 2024

how to know gmail mail is read or not

बहुत बार ऐसा होता है की हम किसी को Gmail पर Email सेंड करते है पर उसका जवाब नहीं आता है। ऐसे में हम सोचते है की मेल send हुआ है की नहीं। इसके अलावा यूजर हमे “आपका मैसेज नहीं मिला या फिर अभी मैंने पढ़ा नहीं है” ऐसे बहाने बना कर भी हमे Avoid भी कर देते है. लेकिन अब आपके साथ ऐसा नहीं होगा क्योकि अब आप आसानी से ये पता कर सकते हो की आपका सेंड किया गया मैसेज पढ़ा गया है या नहीं यूजर के पास पंहुचा है या नहीं.

ये भी पढ़े – Instagram Par Followers Kaise Badhaye in Hindi 2021

किसी को भी मेल सेंड करने के बाद हमे ये नहीं पता होता है की हमारा Email Send हुआ भी है या नहीं और यूजर ने उसे पढ़ा है या नहीं। ऐसे में लोग बहुत से बहाने बना कर हमे ही बेवकूफ बनाते है हमारी गलती न होने पर भी हमे गलती स्वीकार करनी पड़ती है।

मगर अब गूगल ने इसका solution निष्कर्ष निकाल लिया है अब कोई भी आपको मुर्ख नहीं बना सकेगा. इस पोस्ट में मैं आपको इसके बारे में details में बता रहा हूँ ताकि आपको इसका पता करने में कोई problem न हो.

Gmail पर भेजा गया Mail यूजर ने पढ़ा है या नहीं? पता करे। 

जब आप किसी(person) को Important mail सेंड करते है तो आपको उस के रिप्लाई करने का इंतजार करना पड़ता है. और कई बार receiver मेल Read करके भी जल्दी रिप्लाई नहीं करते है और ऐसे में आप कुछ कर भी नही सकते। लेकिन अब कोई भी आपका मेल देख कर उसे देख कर हटा भी देगा तो आपको उसका पता चल जायेगा की मेल पद लिया ह की नहीं। और फिर आपको उसके रिप्लाई का wait करने में time बरबाद नहीं करना पड़ेगा.

स्टेप 1:

सबसे पहले आपको Google Chrome में Mailtrack Extention इनस्टॉल करना होगा। इसके लिए आप गूगल में “MailTrack” लिख कर सर्च करके या फिर मेलट्रैक की वेबसाइट को ओपन कर सकते हैं। फिर आपको Install Mailtrack पर क्लिक करना हैं।
सबसे पहले आपको Google Chrome Browser में मेलट्रैक एक्सटेंशन इनस्टॉल करनी होगी। इसके लिए आप गूगल में “मेलट्रैक” लिख कर सर्च करके या फिर mailtrack.io/en/ वेबसाइट को ओपन करे.
  1. यहाँ पर इनस्टॉल मेलट्रैक पर क्लिक करे.

स्टेप 2:

अब एक Pop-Up Window ओपन होगी उसमे Ad Extention पर क्लिक करे। अब कुछ ही समय में एक्सटेंशन डाउनलोड हो कर Autometically इनस्टॉल हो जाएगी।
  1. Sign in With Google पर क्लिक करे.

स्टेप 3:

अब जीमेल के मैं पेज पर पहुंच जाओगे और एक undefined उप विंडोज ओपन होगी जिसमे आपसे मेलट्रैक को एक्टिवटे करने के लिए कहा जायेगा.
  1. Activate MailTrack पर क्लिक करे.

स्टेप 4:

अब स्टेप 2 के जैसा पेज ओपन होगा. उसमे भी आपको Sign In With Google पर क्लिक करना है।
 

स्टेप 5:

अब गूगल आपसे मेलट्रैक को जीमेल में कनेक्ट करने के लिए Allow करने के लिए पूछेगा। अब Allow के ऑप्शन पर क्लिक करे.
 

स्टेप 6:

अब आपके जीमेल में Mailtrack Activate हो चूका है। अब जब भी आप किसी को मेल सेंड करोगे तो उसका पता चल जायेगा की वो सेंड हुआ है या नहीं और उसे read किया गया है या नहीं।
  1. अगर मेल सेंड हो गया है तो undefined राइट का एक आइकॉन शो होगा.
  2. अगर मेल रीड हो चूका है तो undefined राइट के २ आइकॉन शो होंगे.
इस तरह से आप Gmail में Mailtrack को add करके आपका Mail Send होने और पढ़े जाने के बारे में पता कर सकते हैं।
 
मेलट्रैक के अलावा भी Chrome Browser में बहुत से बिज़नेस मेल जैसी एक्सटेंशन है। आप चाहे तो उन्हें भी इस्तेमाल कर सकते हो लेकिन में आपको मेलट्रैक ही suggest करूँगा क्युकी इसके स्टेप सबसे easy और अच्छे है।
 
Mostly ये जीमेल ईमेल ट्रैकिंग सिम्पली क्रोम ब्राउज़र के लिए होती है लेकिन आप इनमे से कुछ को Mozzila Firefox,Safari और Opera में भी इनस्टॉल कर सकते है।

Note-Agar Appko hamari ye post Pasand Aayi to Comment Box mai Comment kr ke Mujhe Jarur  btaye or Appka koi Doubt yaa Question ho to Comment kr skte hai.

मैं Digital GuruJi (digitalgurujie.com) ब्लॉग का संस्थापक और एक Professional Blogger और Digital Marketer हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए SEO, Technology, Internet से जुड़ी जानकारी शेयर करता रहता हु।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment